दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीसरी बार किस्मत आजमा रहे अरविंद केजरीवाल का धुआंधार प्रचार जारी है। इस बार चुनावी जंग में उनका साथ देने के लिए बेटी हर्षिता केजरीवाल भी मैदानी हालातों का जायजा ले रही हैं। पिछले करीब चार महीनों से छोटी-छोटी सभाओं और डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिये हर्षिता कड़ी मेहनत कर ही हैं। 23 वर्षीय हर्षिता आईआईटी दिल्ली से ग्रैजुएट है, फिलहाल वे ग्लोबल मैनेजमेंट कंसल्टेंट फर्म में काम कर रही हैं। वह अक्टूबर से छुट्टी पर हैं और अब तक नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कई राउंड प्रचार कर चुकी हैं।
यह है हर्षिता का फीडबैकः इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में हर्षिता ने बताया, ‘मुझे जो फीडबैक मिला है उसके हिसाब से 99 फीसदी माहौल हमारे पक्ष में है। जब भी मैंने दरवाजा खटखटाया, लोगों ने पूछा आप क्यों आए हो, हम तो ऐसे ही साथ हैं, हम लोग खुद प्रचार कर रहे हैं। हर कोई आम आदमी पार्टी की सरकार के कामों से खुश और संतुष्ट हैं।’ रविवार (19 जनवरी) को हर्षिता के साथ-साथ मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल और 18 वर्षीय बेटा पुलकित भी चुनाव प्रचार में जुट गए। बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। सोमवार (20 जनवरी) को वो अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
Hindi News Live Hindi Samachar 20 January 2020: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वीकेंड्स पर कई दोस्त भी पहुंचते हैं प्रचार मेंः हर्षिता ने कहा, ‘हमारे ऑफिस में आपको 100 से 200 कार्यकर्ता मिलेंगे जो लंबी छुट्टियां लेकर प्रचार कर रहे हैं। हमें लगता है यह एकमात्र पार्टी है जो अपने काम को लेकर चुनाव लड़ रही है। वीकेंड्स पर मेरे कई जूनियर्स और दोस्त भी प्रचार करने पहुंचते हैं।’ रविवार को अंसारी नगर वेस्ट इलाके में प्रचार करने पहुंचीं सुनीता ने भी लोगों की प्रतिक्रिया को सकारात्मक बताया।
डिप्टी सीएम की पत्नी भी प्रचार मैदान मेंः पिछले साल आईआईटी दिल्ली जॉइन करने वाले पुलकित अपनी पढ़ाई के चलते उतने सक्रिय नहीं हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, ‘रविवार होने के चलते पुलकित ने भी प्रचार में शिरकत की। हर्षिता और उनकी मां भी प्रचार कर रही हैं लेकिन वे दोनों मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र तक ही सीमित हैं।’ पिछले हफ्ते डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया की पत्नी सीमा ने भी केजरीवाल परिवार के साथ तिलक मार्ग पर प्रचार किया। एक आप नेता ने कहा, ‘वे आमतौर पर सुबह 11 बजे से शाम के साढ़े 5 बजे तक ही प्रचार करते हैं। वे 2013 और 2015 में भी प्रचार कर चुके हैं।’