Delhi Election/Chunav Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना से पहले आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “ॐ असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मामृतं गमय।। हे ईश्वर! हमको असत्य से सत्य की ओर ले चलो। अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो। मृत्यु से अमरता के भाव की ओर ले चलो।”

उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के रिएक्शन दिए। किसी ने उन्हें संभवावित जीत को लेकर बधाई दी तो कुछ ट्रोल करने लगे। ट्विटर यूजर @nagender007 ने लिखा, “सत्य की जीत हो। कोई भी झूठा मक्कार न जीते। देश को नीचा दिखाने वालो का विनाश हो। मुफ्त खोर न जीते।”

धर्मेंद्र कुमार @Dharmen31721667 ने लिखा, “आज की जीत बहुत जरूरी है। यहां से देश बदल सकता है सोच बदलेगी। लोग दिल्ली को देखकर जागरूक होंगे। इस बार सच में उनके वोट की कीमत वसूल होगी। विकास का अर्थ सही मायनों में समझ आएगा। अगर आप आयी तो अगले 5 साल में देश की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव आ जाने वाला है।”

सुनीता रेबारी ने लिखा, “नतीजों से पहले भी आपको जीत की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” मनीष शर्मा @Manish_leap29 ने लिखा, “ईश्वर आपकी मनोकामना पूरी करें और बीजेपी को जीता दें।” यूजर @RChipad ने लिखा, “वैसे सीधा लिख देते है प्रभु हमको जीता देना।” यूजर @RajeshT22885835 ने लिखा, “सच्चाई जीतेगी फरेब हारेगा। जय श्री राम। जय हनुमान।”

जबर सिंह राजपुरोहित @jabarsingh5 ने लिखा, “दुःख में भगवान का सुमिरन, सुख में किसी और का सुमिरन? आप सबसे बड़ा पाप।” सोनू दुबे @Dubeysonuji ने लिखा, “सत्य की विजय सदा, असत्य की हार हो, न भय रहे तनिक सा भी, साहस हृदय के द्वार हो, सत्य की विजय सदा, असत्य की हार हो।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर पूरा कवरेज, दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट, विश्लेषण, सीटवार र‍िजल्‍ट…सब कुछ Jansatta.com पर।

बता दें कि मंगलवार की शाम तक दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे पूरी तरह साफ हो जाएंगे। अभी तक के रुझान के मुताबिक आम आदमी पार्टी एक बार फिर से दिल्ली की सत्ता पर काबिज होती दिख रही है। हालांकि पिछली बार की तुलना में इस बार आप को कुछ सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।
VIDEOS: दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़े वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें