Delhi-NCR Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega LIVE: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की परत छायी हुई है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गयी है और उड़ानें प्रभावित हुई हैं। दिल्ली हवाई अड्डे ने मौजूदा कोहरे की स्थिति को देखते हुए यात्रियों के लिए एक चेतावनी जारी की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार के लिए भी घने कोहरे का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। विभाग ने बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।
वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को मामूली सुधार के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, 31 दिसंबर और एक जनवरी को एक्यूआई के ‘गंभीर’ श्रेणी में रहने की संभावना है, जबकि दो जनवरी को यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहेगा। अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर और देशभर के तमाम राज्यों के मौसम से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
Delhi-NCR Aaj Ka Mausam LIVE: दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी कम
दिल्ली-एनसीआर में कई इलाके घने कोहरे की चादर से ढके हुए हैं, जिसके चलते विजिबिलिटी कम हो गई।
राजस्थान में बारिश
राजस्थान के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 31 दिसंबर को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर मंडल और शेखावाटी क्षेत्र में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद बीकानेर, जयपुर और भरतपुर मंडलों में 1 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है।
Delhi-NCR Aaj Ka Mausam LIVE: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की परत छायी हुई है। कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गयी है और यातायात प्रभावित हुआ है।
दिल्ली हवाई अड्डे ने मौजूदा कोहरे की स्थिति को देखते हुए यात्रियों के लिए एक चेतावनी जारी की है। यात्रियों को फ्लाइट की स्थिति चेक कर एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गयी है।

