दिल्ली में भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे भाजपा और आम आदमी पार्टी के कई पार्षदों पर कार्रवाई हुई है। एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में कुल सात पार्षदों पर क्षेत्र में केबल बिछाने के नाम पर घूस मांगने का आरोप है। बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे भाजपा के 4 और आप के तीन पार्षदों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
वहीं इस मामले में सियासत भी तेज होती दिख रही है। बता दें कि कांग्रेस ने इस मामले की जांच को सीबीआई को सौंपने की बात कही है। गौरतलब है कि एबीपी न्यूज के स्टिंग ‘ऑपरेशन पी’ के तहत दावा किया गया है कि दिल्ली एमसीडी में भाजपा के 4 और आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों ने अपने क्षेत्र में केबल बिछाने से लेकर तमाम कामों के नाम पर रिश्वत मांगी।
क्या है मामला: स्टिंग ऑपरेशन के मुताबिक आरोपी पार्षद एमसीडी को बेचने की बात कर रहे थे। इसमें पार्किंग का ठेका, केबल बिछाने के काम को लेकर पैसे की मांग कर रहे थे। इसके लिए पार्षदों ने 20 से 30 लाख रुपये तक की मांग की।
भ्रष्टाचार के मामले में जिन पार्षदों पर कार्रवाई हुई है उनमें भाजपा के अतुल कुमार गुप्ता, राजू राणा(मंगोलपुरी की पार्षद राधा देवी के पति) अमरलता सांगवान, शेर सिंह हैं। वहीं आप के राम नारायण भारद्वाज, रिंकू माथुर और अभिषेक आजाद(निमड़ी कालोनी की पार्षद नीतू आजाद के पति) शामिल हैं।
भाजपा का क्या कहना है: खुलासे के बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसको लेकर कहा है कि पार्टी भ्रष्टाचार से किसी तरह का समझौता नहीं करेगी। जिन चार पार्षदो पर घूसखोरी के आरोप लगे हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाला गया है। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा की नीति साफ है। सिर्फ आरोप लगने से ही भाजपा ने उन पार्षदों को बाहर कर दिया है। हम स्टिंग ऑपरेशन के तथ्यों की भी जांच कर रहे हैं।”
आप नेता क्या बोले: दूसरी तरफ से आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा है कि हमारी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से निकली है। यहां किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी स्टिंग आपरेशन में दिखाए गए तीनों पार्षदों को बिना किसी देरी के पार्टी से बाहर करती है। उम्मीद है कि इन लोगों के खिलाफ जांच एजेंसी कड़ी कार्रवाई करेगी।