Delhi-NCR Rain Prediction: देश की राजधानी दिल्ली से लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के तहत आने वाले नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में पिछले दो दिनों में समेत एनसीआर में पिछले दो दिनों से खूब बारिश हुई है, जो कि फिलहाल अभी भी जारी है। इसके चलते एक तरफ जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से पूरी तरह राहत मिली है, तो दूसरी ओर इस बारिश के चलते ही लोगों को मुख्य सड़कों में लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें मध्यम बारिश और तेज हवाओं के साथ आंधी की चेतावनी दी गई है। IMD ने सावधानी बरतने का आग्रह किया है, क्योंकि भारी बारिश से शहर भर में जलभराव और यातायात में देरी हो सकती है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि भारी बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट के अराइवल और डिपार्चर में देरी हो रही है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी फ्लाइट के कैंसिल होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली-एनसीआर और यूपी में आखिर क्यों हो रही लगातार बारिश, क्या है इसके पीछे कारण
दिल्ली-NCR के तापमान में हुई गिरावट
IMD के अनुमान के मुताबिक ही आज दिन भर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के साथ आसमान में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के पास आ गया है। इसके चलते लोगों को पिछले लंबे वक्त से जारी उमस भरी चिपचिपी गर्मी से राहत मिली है।
अगले 24 घंटों में भी हैं भारी बारिश के आसार
पिछले दो दिनों से जो बारिश दिल्ली-एनसीआर में राहत और आफत दोनों लेकर आई है, उसके थमने के आसार फिलहाल तो नहीं नजर आ रहे हैं। इसकी वजह यह है कि IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान भी भारी बारिश का अनुमान है और इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि आगामी 24 घंटों में दिल्ली के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।
चीन से निकला और दिल्ली-NCR पहुंच गया Yagi तूफान, कई राज्यों में देखने को मिल सकता है असर
बता दें कि मौसम विभाग ने सेंट्रल इंडिया में प्रेशर एरिया बनने की वजह से अगले दो से तीन दिन के लिए उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से लेकर मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया है।
बीते दिन का मौसम विभाग का अनुमान सटीक साबित हुआ था क्योंकि दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही थी। हवा की रफ्तार भी सामान्य से ज्यादा रहीं और शाम में भी अभी तक बारिश जारी है।