देश में कोरोना के मामलों का लगातार बढ़ना जारी है और इसकी चपेट में राजनेता से लेकर फिल्म जगत से जुड़े कलाकार भी आए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएम ऑफिस की तरफ से बताया गया कि डॉक्टरों की सलाह पर, वह होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1.79 नए लाख मामले आए हैं।
रक्षा मंत्री ने सोमवार को ट्वीट किया, “मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट कराएं।” वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने ट्वीट कर बताया, ”शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें।” इसके अलावा, कर्नाटक के सीएम बीएस बोम्मई भी कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना का टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें हल्के लक्षण हैं और वह होम क्वारंटीन में हैं।
इसके पहले, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर भी कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, ”कोरोना के हल्के लक्षण महसूस होने पर टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट कराएं।”
वहीं, राजस्थान की राजसमंद सीट से भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”मैंने अपनी कोविड जांच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरी तबियत ठीक है एवं चिकित्सकों के निर्देशानुसार मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रही हूं। मेरा निवेदन है कि पिछले दिनों जो व्यक्ति मेरे संपर्क में रहे हैं आप सभी कृपया अपनी कोविड की जांच करवा लें।”
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आए हैं और इस दौरान 146 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, इस दौरान 46,569 लोग रिकवर हुए हैं। देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 3,57,07,727 हो गए हैं। वहीं, कोरोना से संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी 3,45,00,172 हो गई है। जबकि, देश में कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 4,83,936 पहुंच गई है। वहीं, कुल वैक्सीनेशन कवरेज का आंकड़ा 1,51,94,05,951 पहुंच गया है।