दिल्ली में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सात दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली को बड़ी त्रासदी से बचाने के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लेना पड़ा है। इधर लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही लोगों की भीड़ शराब दुकानों पर उमड़ पड़ी।
दिल्ली में कई जगहों पर दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है। महिला- पुरुष, युवाओं की संख्या ठेकों पर नजर आने लगी। दरियागंज, गोल मार्केट , मालवीय नगर, लक्ष्मी नगर में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। शराब की पेटी लेकर जा रही एक महिला से जब पत्रकार ने पूछा कि क्या ये लॉकडाउन की तैयारी है? उन्होंने कहा कि नहीं-नहीं ये तो बस एक पेटी है।
दिल्ली में लॉकडाउन लगा है. इसकी घोषणा होते ही लोगों ने पेटियों में शराब ले जाने शुरू कर दिए. करोल बाग से @kumarkunalmedia की #ReporterDiary
अन्य #ReporterDiary के लिए क्लिक करें: https://t.co/mf6keLW7vJ#Delhi #lockdown #COVID19 pic.twitter.com/68x7vUfSaU— AajTak (@aajtak) April 19, 2021
इसी तरह शिवपुरी के गीता कॉलोनी स्थित एक दुकान के बाहर शराब खरीदने के लिए खड़ी महिला ने कहा कि उसे कोविड-19 का इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा,अल्कोहल अधिक फायदा करेगा। शराब के अलावा कुछ लोग जरूरी समान भी खरीदते देखे गए। केंद्रीय भंडार पर लोग राशन और जरूरी सामान खरीदने के लिए लाइन में खड़े थे।
गौरतलब है कि 21 अप्रैल को रामनवमी के चलते दिल्ली में ड्राइ डे होगा और फिर लॉकडाउन के कारण भी दुकाने बंद रहेगी। पिछले साल भी जब लॉकडाउन का ऐलान किया गया था तो शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली थी।
बताते चलें कि सरकार की तरफ से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अस्पताल जाने वाले, मेडिकल स्टोर जाने वाले और वैक्सीन लगवाने जाने वाले लोगों को छूट मिलेगी। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस एस्टेशन जाने वाले लोगों को भी छूट दी जाएगी। दिल्ली के सभी थियेटर्स, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, स्वीमिंग पूल को बंद करने का फैसला लिया गया है।