चीन और पाकिस्तान के साथ बनते-बिगड़ते रिश्ते को लेकर न्यूज चैनलों पर बहस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इस दौरान चैनल पर कई बार स्थितियां आक्रामक होती दिखीं। टीवी चैनल न्यूज नेशन भारत-चीन तनाव के वक्त चीन के हमले में 20 जवानों के शहीद होने को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा और पूर्व सैन्य अधिकारी मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटायर्ड) के बीच जबर्दस्त बहस हुई।

बहस के दौरान एक बार कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा के बयान पर मेजर जनरल जीडी बख्शी आक्रोशित हो गए और बोले, “क्या आप हमारी वर्दी उतरवा लेंगे।” इस पर आलोक शर्मा ने कहा, “मैं तो सिर्फ सवाल पूछ रहा हूं। आप तो बीजेपी के पिट्ठू बन गए हैं।” बोले- “बीजेपी के मियां मिट्ठू बनने की बजाए फौजियों की बात करें। आप तो सभी चैनलों पर घूम-घूमकर बीजेपी की तरफदारी कर रहे हैं।” इस पर जनरल बख्शी ने कहा, “तो क्या कांग्रेस का पिट्ठू बन जाऊं?” जनरल बख्शी ने कहा, “बीजेपी और पीएम मोदी का बयान सही था। चीन का हमने मुंहतोड़ जवाब दिया था। चीन के हमले में हमारे 20 जवान शहीद हुए, लेकिन चीन के हमने 60 जवानों को मारा है।”

देश में पांच राज्यों के चुनावी माहौल में टीवी चैनलों पर रोजाना गंभीर मुद्दों पर बहस के दौरान तकरार की स्थितियां आ रही हैं। इसके चलते जिन मुद्दों पर बात होनी है, उस पर बात कम विवाद ज्यादा हो रहा है।

इस बीच किसान आंदोलन से लेकर दिल्ली सरकार के अधिकारों को कम करने और पेट्रोल-डीजल और महंगाई समेत कई बड़े मुद्दों पर जनता में उबाल है। उधर. पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडू, असम और पुडुच्चेरी में चुनावों का दौर चल रहा है। बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान हो भी गया है। अगले चरण का मतदान पहली अप्रैल को है।

भाजपा, कांग्रेस समेत सभी दलों के नेता इस समय चुनावी प्रचार में तेजी से जुटे हैं। रोड शो और सभाएं लगातार जारी है। इसके चलते टीवी चैनलों पर प्राइम टाइम में चुनावी खबरें हीं प्रमुखता से छाई हुई हैं।