बंगाल में भारी जीत से उत्साहित तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी दिल्ली में डेरा डाली हैं। कहा जा रहा है कि वह अब प्रदेश के साथ-साथ केंद्र की राजनीति में भी नेतृत्व करना चाहती है। इसको लेकर राजनीतिक हलकों में काफी बहस चल रही है। आजतक न्यूज चैनल पर डिबेट में भी इस पर खूब चर्चा हुई। एंकर अंजना ओमकश्यप के साथ डिबेट में टीएमसी प्रवक्ता ने इस पर जोरदार ढंग से अपनी बात रखी।
एंकर अंजना ओमकश्यप ने टीएमसी प्रवक्ता से कहा कि “ममता बनर्जी दिल्ली आई हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी जो दिल्ली को लेकर अपनी महत्वाकांक्षाएं हैं, उसकी वजह से वह दिल्ली आई हैं।” इस पर टीएमसी प्रवक्ता मानव जायसवाल ने कहा कि “दीदी महत्वाकांक्षा की वजह से नहीं आई हैं, वह दिल्ली सेवा भाव से आई हैं। महत्वाकांक्षी व्यक्ति वह होता है, जिसका अपना स्वार्थ होता है। और अगर दिल्ली आकर वह प्रधानमंत्री बनती हैं तो उनका एक ही मंत्र है शिक्षा, स्वास्थ्य और बेटी की सुरक्षा, जो बीजेपी के पास नहीं है।”
“दीदी सेवा-भाव से दिल्ली आई हैं,” मानव जायसवाल (प्रवक्ता, TMC) #हल्ला_बोल #MamataBanerjee #Delhi #Politics | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/SDMuzv8AzI
— AajTak (@aajtak) July 27, 2021
अंजना ओम कश्यप ने उनको टोकते हुए पूछा कि तब उद्धव ठाकरे और शरद पवार जी का क्या होगा? संजय राउत ने आज ही कहा है कि उद्धव ठाकरे देश संभालने के लिए तैयार हैं। टीएमसी नेता मानव जायसवाल ने कहा कि “उद्धव ठाकरे और शरद पवार जी अच्छे नेता हैं। सही समय पर सही चेहरा आपको दिख जाएगा।” कहा कि “आप डेटा की बात करती हैं, बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया कभी 64 फीसदी और कभी 10 फीसदी की बात करते हैं, लेकिन जो लोग ऑक्सीजन के बिना देश में मारे गए, उनका डेटा इनके पास नहीं है। प्रवासी मजदूर मारे गए, उनके डेटा इनके पास नहीं हैं। टैक्स की चिंता है और टैक्स पेयर्स की चिंता नहीं है। इतने लोग जो मारे गए हैं, किसान मारे गए हैं। क्या बीजेपी को चिंता है।”
बोले “आठ महीने से हमारे किसान वहां बार्डर पर खड़े हैं, कौन से बार्डर दिल्ली में, विश्व में कौन सा ऐसा देश है, जहां एक प्रांत के इर्द-गिर्द बार्डर बनाया जाता है कि किसान नहीं आ पाए। शर्म आती है। दुख होता है क्योंकि इनके पास डेटा है कि संसद में अटेंडेंस नहीं हो पाती है, लेकिन जो शवों का अंबार लगा था गंगा में उसका डेटा इनके पास नहीं है। राज्यसभा में अटेंडेंस नहीं है।”
इस पर अंजना ओमकश्यप ने कहा कि अटेंडेंस नहीं प्रोडक्टिविटी बोलो बाबा, अटेंडेंस नहीं होता है प्रोडक्टिविटी होती है। इस पर मानव जायसवाल ने कहा कि क्या करें मैडम आपको देखकर स्लिप ऑफ टंग हो जाता है। अंजना ने कहा कि स्लिप ऑफ टंग, यहां क्या से क्या हो जाता है।

