कर्नाटक हाईकोर्ट के छह जजों को जान से मारने की धमकी दी गई है। दुबई गैंग की तरफ से भेजे गए मैसेज में कहा गया है कि उनकी जान बचने की केवल एक ही सूरत है कि पाकिस्तान के बैंक में 50 लाख रुपये तुरंत जमा करा दिए जाए। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हाईकोर्ट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के मुरलीधर की शिकायत पर बेंगलुरु की साइबर क्राइम पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। मुरलीधर का कहना है कि 12 जुलाई को शाम सात बजे उनके आफिशियल फोन के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। संदेश भेजने वाले का कहना था कि हाईकोर्ट के छह जज उसके निशाने पर हैं। उसका कहना था कि पाकिस्तान के Allied Bank Limited में 50 लाख जमा न कराए तो जजों की हत्या हो जाएगी।

जिन जजों को जान से मारने की बात कही गई है उनमें जस्टिस मोहम्मद नवाज, जस्टिस एचटी नरेंद्र प्रसाद, जस्टिस अशोक जी, जस्टिस एचपी संदेश, जस्टिस के नटराजन, जस्टिस बी वीरप्पा शामिल हैं। हालांकि धमकी देने वाले ने ये बात साफ नहीं की है कि इन जजों को ही क्यों निशाने पर लिया गया है। धमकी देने वाले का कहना है कि पैसे पाकिस्तान के बैंक में नहीं पहुंचे तो छह जजों को वो टारगेट पर लेकर उनका खात्मा कर देगा।

धमकी देने वाले ने कहा- ये इंडियन हमारे आपके शूटर हैं

व्हाट्सएप मैसेज भेजने वाले ने खुद को दुबई गैंग का सदस्य बताया है। मुरलीधर को उसने कई अलग-अलग नंबरों से संदेश भेजे। एक मैसेज में लिखा गया था कि यह इंडियन हमारे आपके शूटर हैं। पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं के साथ आईपीसी के सेक्शनों के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस देख रही है कि धमकी देने वाला कौन है?

एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि ये बात भी साफ नहीं हो सकी है कि मैसेज भेजने वाले ने इन छह जजों को ही क्यों निशाने पर लिया। जबकि कर्नाटक हाईकोर्ट में दूसरे भी कई जस्टिस हैं। फिलहाल धमकी देने वाले की सही लोकेशन पता करने की कोशिश की जा रही है।