पराध जगत के धुर विरोधी सरगना छोटा राजन की इंडोनेशिया में गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी दाऊद इब्राहीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों ने खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तान सेना के विशेष कमांडो कराची और इस्लामाबाद में दाऊद के आवास पर तैनात किए गए हैं, जहां वह मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के बाद पिछले दो दशक से भी अधिक समय से रह रहा है। इससे पहले दिन में, बाली में पूछताछ के लिए ले जाए जाते समय छोटा राजन ने संवाददाताओं को बताया कि दाऊद पाकिस्तान में आइएसआइ की सुरक्षा में है।

पाकिस्तान अब तक दाऊद की अपने यहां मौजूदगी से इनकार करता रहा है लेकिन भारत का दावा है कि मुंबई में 1993 में हुए शृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में सर्वाधिक वांछित आतंकवादी दाऊद के ठिकाने कराची और इस्लामाबाद में हैं। भारत ने भी भारत में आपराधिक गतिविधियों में दाउद की संलिप्तता के बारे में इस्लामाबाद को कई डोजियर दिए हैं।

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करेंगूगल प्लस पर हमसे जुड़ें  और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें