दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने का दावा करने वाली एक नई रिपोर्ट को ‘‘अकाट्य प्रमाण’’ बताते हुए भाजपा ने आज कहा कि पाकिस्तान को उसे भारत को सौंप देना चाहिए लेकिन कांग्रेस ने इस रिपोर्ट को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने भी पाकिस्तान के साथ इसी प्रकार के सबूत साझा किए हैं और यह रिपोर्ट जमीनी स्तर पर तथ्यों में कोई बदलाव नहीं करती है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तान ने हमेशा इस बात को नकारा है कि दाऊद इब्राहिम वहां रह रहा है। हमने अब दुनिया के सामने सबूत रख दिया है। पाकिस्तान को यह समझना चाहिए और उसे तत्काल भारत को सौंप देना चाहिए।’’
भाजपा के सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यह रिपोर्ट पाकिस्तान में दाऊद के मौजूद होने का एक ‘‘अकाट्य प्रमाण’’ है और अब वह अधिक समय तक इससे इनकार नहीं कर सकता।
हालांकि कांग्रेस और यहां तक कि भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने भी इस रिपोर्ट को खास अहमियत नहीं दी और कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है।
इस रिपोर्ट में दाऊद की हालिया फोटो के साथ उससे जुड़ी जानकारी है।
कांग्रेस के नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘‘ हम हर बार सबूत साझा करते हैं। इससे क्या फर्क पड़ता है? मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि भारत स्वयं को तैयार कर ले।’’
उन्होंने केंद्र से पाकिस्तान के साथ एनएसए स्तरीय वार्ता रद्द करने को कहा।
कांग्रेस के एक अन्य नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि मुंबई बम विस्फोट के आरोपी के पाकिस्तान भागने के बाद से हर सरकार ने वहां उसकी मौजूदगी को लेकर कई डोजियर दिए हैं।
उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार से कहा कि वह दाऊद को सजा देने के लिए उसी तरह एक अभियान चलाने की हिम्मत करे जैसा अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के मामले में किया था। उन्होंने कहा, ‘‘ भारत की खुफिया फाइलों में दाऊद इब्राहिम की तस्वीरें भरी पड़ी हैं। यह तस्वीर जमीनी स्तर पर तथ्यों में कोई बदलाव नहीं करती।’’
शिवसेना के संजय राउत ने भी इसी तर्ज पर कहा कि दाऊद की नई फोटो का कोई मतलब नहीं है और पाकिस्तान ने उसकी मौजूदगी के संबंध में पहले दिए गए सबूतों को नकार दिया है। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि राजग सरकार पाकिस्तान से बात करने की अतीत की ‘‘गलतियों’’ को क्यों दोहरा रही है। उन्होंने कहा कि उसे दाऊद को सजा देने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए।