डेविड हेडली की गवाही पर आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के सरगना हाफिज मुहम्मद सईद ने तंज कसा है। उसने ट्वीट किया- ’26/11-आरएसएस की साजिश’ नॉवेल पढ़ रहा हूं, जो साबित करता है कि 26/11 हमलों से जेयूडी और आईएसआई का कुछ लेना-देना नहीं है। बता दें कि ’26/11-आरएसएस की साजिश’ पत्रकार अजीज बर्नी ने लिखी है। इसे 6 दिसंबर, 2010 को दिलली में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने लॉन्च किया था। इसमें 26/11 के मुंबई हमलों में आरएसएस और हिंदुत्व समर्थक ताकतों की भूमिका बताई गई है। “26/11 : RSS ki Sazish” नाम की किताब को अजीज बर्नी ने लिखा है, जो उर्दू सहारा अखबार के संपादक है। इस किताब के लॉन्च पर कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजय सिंह और महेश भट्ट समेत कई हस्तियां पहुंची थीं।
Reading Novel “26/11 – RSS ki Sazish” which proves JuD & ISI has nothing to do with 26/11 Attack !
— Hafeez Muhamad Saeed (@HafeezSaeedJUD) February 8, 2016
किताब के कुछ तथ्य
1- 26/11 आतंकी हमले के लिए बीजेपी और आरएसएस जिम्मेदार हैं। इस मामले की जांच में देरी का मुद्दा बीजेपी ने कभी नहीं उठाया।
2- एटीएस चीफ हेमंत करकरे मालेगांव ब्लास्ट के बारे में तथ्य पेश करने वाले थे, जिससे कई साधु-संत बेनकाब हो जाते।
3- मुंबई हमलों को अंजाम देने में संघ परिवार की मदद इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद और अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी सीआईए ने की थी।
4- 1993 के बाद देश में जितने भी ब्लास्ट हुए वे आरएसएस और मोसाद ने कराए।
5- भारत को आरएसएस और इजरायल अस्थिर करना चाहते हैं।
Read Also: David Headley ने गवाही में बताई जिहाद की अपनी परिभाषा, किए मुंबई हमलों से जुड़े ये खुलासे

