हैदराबाद में दलित छात्र की आत्‍महत्‍या के मामले को लेकर राजनीति थमती नहीं दिख रही है। एक तरफ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और वामपंथी दल इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी विपक्षियों पर आरोप मढ़ रही है। इसी क्रम में ताजा बयान आया है कि बीजेपी के सीनियर नेता सुब्रमण्यम स्वामी का। उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा, ‘हैदराबाद यूनिवर्सिटी ड्रामा कम्‍युनिस्‍टों और उनके इशारों पर काम करने वाले नीच लोगों की धोखेबाजी का उदाहरण है।’

Read Also: दलित छात्र आत्महत्या के विरोध में अशोक वाजपेयी लौटाएंगे डी. लिट की उपाधि

यह है स्‍वामी का ट्वीट: The Hyd U drama is fast becoming the biggest con job of Communists and their running dogs। इस ट्वीट में स्‍वामी ने running dogs टर्म का इस्‍तेमाल किया है। चीनी लोग इस शब्‍द का इस्‍तेमाल करते हैं। इसका मतलब होता है, बेहद गिरा हुआ है, नीच।

आपको बता दें कि रविवार की रात हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला ने खुदकुशी कर ली थी। इस घटना के बाद सभी विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार को निशाने पर ले रखा है। कांग्रेस ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर झूठ बोलने और इस मुद्दे पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए उनकी बर्खास्तगी की मांग की है।

आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को रोहित का कत्ल माना है और इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। लेफ्ट और दूसरी छोटी और बड़ी पार्टियां भी इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला कर रही हैं। सत्‍ताधारी बीजेपी गठबंधन सरकार में साझीदार रामविलास पासवान की पार्टी ने भी इस घटना की जांच की मांग की है।

आपको बता दें कि हैदराबाद विश्वविद्यालय में आज आंदोलन का पांचवा दिन है। 7 छात्र भूख हड़ताल पर हैं। आरोप हैं कि हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद के सांसद और मोदी के मंत्री बंडारू दत्तात्रेय की चिट्ठी के बाद स्मृति ईरानी ने यूनिवर्सिटी को कई चिट्ठियां लिखीं, जिसके कारण पांच दलित छात्रों पर कार्रवाई की गई, जिसमें रोहित वेमुला भी शामिल है। इन छात्रों को होस्टल से बाहर का रास्ता दिखा गया गया।

Read Also: दलित छात्र खुदकुशी पर सियासत: राहुल ने ईरानी और दत्तात्रेय पर बोला हमला, भाजपा बचाव पर उतरी