चक्रवाती तूफान फेंगल ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में सबसे ज्यादा असर दिखाया है। पुडुचेरी ने अपने 30 सालों के इतिहास में पहली बार इतनी भारी बारिश देखी है। मौसम विभाग ने आज भी तमिलनाडु में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दोनों राज्यों के कई जिलों में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं। IMD ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि फेंजल अब कमजोर पड़ कर डीप डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है और बारिश की तीव्रता में भी कमी आई है।
चक्रवात फेंगल के कारण पुडुचेरी में शनिवार और रविवार को हुई बारिश ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रविवार सुबह तक 24 घंटों में शहर में 48.4 सेमी बारिश दर्ज की गई। पुडुचेरी में पिछले तीन दशक में इतनी बारिश नहीं हुई थी। तमिलनाडु के कई जिलों में भी बारिश और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है।
कमजोर पड़ गया चक्रवात फेंगल
पुडुचेरी के पास शनिवार को दस्तक देने के बाद तूफान फेंगल रविवार को कमजोर पड़ गया। हालांकि इसके असर से हुई मूसलाधार बारिश से 3 लोगों की मौत हो गई। शहरी इलाकों में पानी भरने से सेना को बुलाया गया। सेना ने 200 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। करीब एक हजार लोगों को राहत शिविरों में भी ले जाया गया है। फेंगल 30 नवंबर को यहां तट से गुजरा था।
LIVE: दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसान, पुलिस का घेरा तोड़ा, चिल्ला बॉर्डर पर भारी जाम
Cyclone Fengal: तमिलनाडु पुडुचेरी के रिहायशी इलाके जलमग्न
चक्रवात के कारण हुई भारी बारिश की वजह से बुलीवर्ड सीमा के बाहरी इलाकों में रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए। चक्रवात के प्रभाव से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप होने की खबर मिली। कई आवासीय कॉलोनियों में पानी भर गया और निवासी कई घंटों तक घरों से बाहर नहीं निकल पाए। लोगों ने बताया कि सड़कों पर खड़े वाहन भी बारिश के पानी में आंशिक रूप से डूब गए और कई मकानों में पानी घुस गया।
इस बीच, चक्रवात फेंगल के कारण हुई भारी बारिश के कारण, पुडुचेरी के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, निजी स्कूलों और कॉलेजों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है। रविवार को केंद्र शासित प्रदेश के शिक्षा मंत्री ए. नामचिवायम ने इस बारे में जानकारी दी थी। वहीं, तमिलनाडु के विल्लुपुरम, कुड्डालोर, वेल्लोर और रानीपेट जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में भी छुट्टी घोषित की गई है। पढ़ें- इस राज्य में तूफान के खतरे को देखते हुए बंद हुए स्कूल, ये है मौसम विभाग की भविष्यवाणी