Dana Cyclone: चक्रवाती तूफान दाना उत्तर ओडिशा में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल गया है, जिसमें अधिकतम निरंतर हवा की गति 55-65 किमी प्रति घंटे से लेकर 75 किमी प्रति घंटे तक है। चक्रवात ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बुनियादी ढांचे को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचाया, जबकि चक्रवाती तूफान के लैंडफॉल पूरा होने के बाद शुक्रवार को उड़ान और रेल परिचालन फिर से शुरू हो गया।पश्चिम बंगाल ने एक मौत की सूचना दी, ओडिशा ने कहा कि उसने अपना “शून्य हताहत मिशन” हासिल कर लिया है।
पूर्वानुमान क्या है? गहरे दबाव का क्षेत्र अब उत्तर ओडिशा में पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान कमजोर होकर दबाव में तब्दील होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी। इसने कहा कि दक्षिण बंगाल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, शनिवार को पूरब और पश्चिम मेदिनीपुर और झारग्राम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तटीय ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, वहीं आईएमडी ने शनिवार सुबह तक भारी बारिश का अनुमान लगाया है और भद्रक, बालासोर, क्योंझर और मयूरभंज जिलों के लिए रेड वार्निंग जारी की है।
Cyclone Dana Updates: Odisha पर सबसे बड़ा खतरा, तटीय West Bengal भी चक्रवात ‘दाना’ की चपेट में – IMD
क्या कोई तबाही या मौत की खबर है? ओडिशा के उत्तरी जिलों के कुछ इलाकों में पेड़ों के उखड़ने से कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने और सड़क परिवहन बाधित होने की खबरें हैं। कुछ इलाकों में बिजली की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ‘जीरो कैजुअल्टी’ मिशन की सराहना करते हुए सीएम माझी ने कहा, “बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती सिस्टम बनने से पहले ओडिशा सरकार ने ‘जीरो कैजुअल्टी’ का लक्ष्य रखा था और तैयारी के पहले दिन से ही इस दिशा में काम किया।”
Dana Cyclone Tracker LIVE: चक्रवात ‘दाना’ को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, “हम अब संकट की घड़ी में हैं. चक्रवात दाना निकट आ रहा है, लेकिन बंगाल में हमने कई तूफानों का सामना किया है और इसका सामना आत्मविश्वास और धैर्य के साथ करेंगे। बंगाल एक साथ खड़ा होगा और हम जीतेंगे. मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, कृपया सरकार और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करें। राज्य सरकार और भारत सरकार की सभी आपदा प्रबंधन मशीनरी अच्छी तरह से तैयार है।”
Dana Cyclone Tracker LIVE: ओडिशा सरकार ने आपदा राहत बल को तैनात करते हुए स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। पर्यटकों को समुद्र तट की ओर से जाने से मना किया गया है। समुद्री तटों पर एहतियात के तौर पर धारा 144 लगा दी गई है।
Dana Cyclone Tracker LIVE: चक्रवाती तूफान दाना के मद्देनजर पूर्वी रेलवे अपने सियालदह मंडल में बृहस्पतिवार रात आठ बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 190 लोकल ट्रेन का परिचालन नहीं करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह कदम रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में उठाया गया। पूर्वी रेलवे के अधिकारी ने बताया कि सियालदह दक्षिण और हसनाबाद खंड में 190 ट्रेन रद्द रहेंगी।
Dana Cyclone Tracker LIVE: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के मद्देनजर भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार शाम से उड़ानों का परिचालन 16 घंटों के लिए निलंबित रहेगा। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच तट तक पहुंचने की आशंका है और इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
बयान में कहा गया, “चक्रवाती तूफान दाना के कारण 24 अक्टूबर को शाम पांच बजे से 25 अक्टूबर को सुबह नौ बजे तक हवाई अड्डे का परिचालन निलंबित रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर प्रतिदिन 100 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं, जिनमें लगभग 15 हजार लोग यात्रा करते हैं। इसके अलावा कोलकाता में एयरपोर्ट बंद कर दिया गया।
Dana Cyclone Tracker LIVE: तटरक्षक ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जहाजों, विमानों और रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशन को मछुआरों और नाविकों को मौसम की नियमित चेतावनी और सुरक्षा सलाह प्रसारित करने का काम सौंपा है. बयान में कहा गया है कि ये अलर्ट सभी मछली पकड़ने वाले जहाजों को लगातार भेजे जा रहे हैं, और उनसे तुरंत किनारे पर लौटने और सुरक्षित आश्रय लेने का आग्रह किया जा रहा है।
Dana Cyclone Tracker LIVE: चक्रवात दाना के 24-25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने के पूर्वानुमान के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक हाई अलर्ट पर है और उसने समुद्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपने जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और चक्रवात के प्रभाव से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर सक्रिय कदम उठाए गए हैं.।
Dana Cyclone Tracker LIVE: चक्रवाती तूफान दाना को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सतर्कता बढ़ी हुई है। उस तूफान से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है। एनडीआरएफ की 288 टीमें ओडिशा में तैनात की गई हैं। इसके अलावा राज्य के 14 जिलों से 10 लाख लोगों को सुरक्षित शिविरों तक पहुंचाया जा रहा है। इस चक्रवाती तूफान का असर ओडिशा से लेकर बंगाल, बिहार और झारखंड तक देखने को मिलेगा. यह तूफान राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच सतह से टकरा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा की ओर आ रहा है. ये अभी पारादीप से 560 और सागरद्वीप से 630 किलोमीटर दूरी पर है।
Cyclone Dana LIVE: भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी गुरुवार शाम से उड़ानों का परिचालन 16 घंटों के लिए निलंबित रहेगा। इसी तरह 150 से अधिक ट्रेनें पहले ही रद्द की जा चुकी हैं। पूर्वी रेलवे अपने सियालदह मंडल में गुरुवार रात आठ बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 190 लोकल ट्रेन का परिचालन नहीं करेगा। तूफान की गंभीरता को देखते हुए दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की कई टीमें अलर्ट पर हैं, जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
Cyclone Dana LIVE: मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को ओडिशा तट पर आने वाले चक्रवात दाना का आंशिक असर बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा। बिहार में इसका असर तेज हवाओं, बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना के रूप में देखा जाएगा। राज्य के कुछ हिस्सों में हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है और निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर झुग्गी-झोपड़ियों और कच्चे घरों जैसी कमज़ोर इमारतों में रहने वालों को विशेष अहतियात बरतने को कहा गया है।
Cyclone Dana LIVE: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की वजह से झारखंड के कई हिस्सों में गुरुवार रात से भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि कोल्हान क्षेत्र (पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिला) में शुक्रवार के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस श्रेणी की चेतावनी 24 घंटों में 115 मिलीमीटर से 204 मिलीमीटर तक भारी वर्षा का संकेत देती है।
Cyclone Dana LIVE: भद्रक, ओडिशा: चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर दिशा-निर्देशों पर सहायक मत्स्य अधिकारी संदीप बेहरा ने बताया, “भद्रक में 911 रजिस्टर्ड नाव हैं। सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि 26 तारीख तक मछली पकड़ना बंद है। यह आदेश 20 तारीख को जारी किया गया था…।”
Cyclone Dana LIVE: धूल प्रदूषण को कम करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में PWD वाहन पानी का छिड़काव कर रहे हैं। CAQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने पूरे NCR में स्टेज-II GRAP की कार्य योजना लागू की है। इसमें दैनिक आधार पर पहचानी गई सड़कों पर मैकेनिकल/वैक्यूम स्वीपिंग और पानी का छिड़काव करना शामिल है।
Cyclone Dana LIVE: आईएमडी ने कहा कि चक्रवात के शुक्रवार सुबह लगभग 70 किलोमीटर दूर भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच पहुंचने का अनुमान है। विभाग ने कहा कि चक्रवात के पहुंचने की प्रक्रिया 24 अक्टूबर की रात से शुरू होकर 25 अक्टूबर की सुबह तक जारी रहेगी। आईएमडी के अनुसार, चक्रवात के पहुंचने के दौरान अधिकतम गति लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है। अरबी भाषा में दाना का अर्थ “उदारता” होता है और कतर ने क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के नामकरण की मानक परंपरा के अनुसार इस चक्रवात का नाम चुना है।
Cyclone Dana LIVE: मौसम कार्यालय ने कहा कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच तट से टकराने की आशंका है जिस दौरान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। चक्रवात के आने पर 24 और 25 अक्टूबर को दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होगी।
Cyclone Dana LIVE: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के मद्देनजर भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार शाम से उड़ानों का परिचालन 16 घंटों के लिए निलंबित रहेगा। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
