साइक्लोन बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) 15 जून 2023 को गुजरात के समुद्र तटों से टकरा सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शक्तिशाली चक्रवात 15 जून की शाम को जखाऊ बंदरगाह पहुंच सकता है। आईएमडी की ओर से अब तक साझा की गई जानकारी के अनुसार बिपरजॉय अरब सागर के ऊपर उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए 15 जून की शाम तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास से गुजरेगा। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात बिपरजॉय को लेकर गांधीनगर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। आइए जानते हैं साइक्लोन बिपरजॉय से जुड़ी 10 बड़ी बातें।

  1. IMD के मुताबिक, चक्रवात बिपरजॉय से गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले इससे सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। आईएमडी के अनुसार, चक्रवात के 15 जून की शाम को 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार के साथ जखाऊ बंदरगाह के पास कच्छ में मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच टकराने की संभावना है।
  2. नलिया (गुजरात) के पुलिस सब इंस्पेक्टर ने कहा कि बिपरजॉय चक्रवात के मांडवी और नलिया, हॉटस्पॉट हैं।। इसके लिए हमने जनता को जागरूक कर दिया है। इसके साथ ही SDRF और NDRF की एक-एक टीम तैनात की गई है जो किसी भी आपात स्थिति में बचाव अभियान चलाएगी।
  3. चक्रवात बिपरजॉय पर DIG एनडीआरएफ मोहसिन शाहिदी ने कहा कि गुजरात में 15 तारीख की शाम चक्रवात का लैंडफॉल होने वाला है। इसके मद्देनज़र NDRF की 18 टीम की तैनाती की गई है, SDRF की 13 टीम मौजूद है। उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए 44,000 से ज्यादा लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए हैं। कंट्रोल रूम सक्रिय है। लोगों से घर पर रहने की अपील है।
  4. साइक्लोन के चलते सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के तटीय हिस्सों, खासकर कच्छ, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिलों में तेज हवाओं के साथ बेहद भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चक्रवात के दस्तक देने और कमजोर होने के बाद बिपरजॉय के उत्तर-पूर्व और दक्षिण राजस्थान की ओर बढ़ने की आशंका है। इस वजह से 15-17 जून तक उत्तर गुजरात में भारी बारिश होगी।
  5. कच्छ में मांडवी समुद्र तट पर चक्रवात के मद्देनजर समुद्र के निकट सभी गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है। चक्रवात को लेकर कांडला बंदरगाह पर सभी परिचालन बंद कर दिए गए हैं।
  6. पश्चिम रेलवे द्वारा बिपरजॉय के मद्देनजर सतर्कतावश चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के रूप में कुछ ट्रेनों को निरस्‍त/आंशिक रूप से निरस्‍त करने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे ने कहा कि उसने एहतियात के तौर पर अब तक 69 ट्रेन रद्द की हैं, 32 ट्रेन को गंतव्य से पहले रोक दिया है और 26 अन्य ट्रेन के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है।
  7. चक्रवात के कारण क्षेत्र में अत्यधिक भारी वर्षा के मद्देनजर मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों को 16 जून तक निलंबित कर दिया गया है और बंदरगाह बंद कर दिए गए हैं। देवभूमि द्वारका, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, गिर सोमनाथ, मोरबी और वलसाड जिलों में एनडीआरएफ के 17 और एसडीआरएफ के 12 दल पूरी तरह से तैयार हैं।
  8. गुजरात में मंगलवार शाम तक आठ तटीय जिलों से 37,700 से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका था। रेस्क्यू ऑपरेशन दो चरणों में चलाया जा रहा है। पहले चरण में समुद्र के किनारे 0 से 5 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को निकाला जा रहा है। दूसरे चरण में, तट के 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को निकाला जाएगा।
  9. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि द्वारका में 20 से अधिक बिजली के खंभे उखड़ गए और कल रात कुछ कच्चे घर क्षतिग्रस्त हो गए। चक्रवात के मद्देनजर राज्य सरकार, भाजपा और विपक्षी दलों- कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है। कांग्रेस ने कहा कि वह जहां भी जरूरत होगी वहां राज्य प्रशासन की मदद करेगी।
  10. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की तीव्रता के कारण पोरबंदर में भारी बारिश के बाद पेड़ उखड़ गए और यातायात बाधित हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को चक्रवाती तूफान बिपारजॉय को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। IMD की चेतावनी कहा गया है कि कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और मोरबी के निचले इलाकों में बाढ़ आने की संभावना है।