Cyber Attack on AIIMS: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली का सर्वर बुधवार (23 नवंबर) सुबह सात बजे से डाउन है। पिछले 12 घंटे से अस्पताल (Hospital) की ऑनलाइन सेवाएं (Online Services) ठप पड़ी हैं। एम्स में काम करने वाली आईटी की टीम ने बताया कि उन्हें इस बात का संदेह है कि यह रैंसमवेयर सायबर हमला है। ये डिस्टर्बेंस सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था और शाम साढ़े सात बजे तक अस्पताल सेवाएं (Hospital Services) मैनुअल मोड (Manual Mode) पर चलती रहीं।

सर्वर बहाल करने की कोशिशों में लगा प्रशासन

एम्स प्रशासन (AIIMS Administration) सर्वर (Server) को बहाल करने की कोशिश कर रहा है और संभावित साइबर हमले (Cyber Attack) की बातें सामने आने के बाद आईटी विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के साथ बैठकें कर रहा है। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि सर्वर डाउन (Server Down) होने के कारण ओपीडी और नमूना संग्रह सेवाएं प्रभावित हुईं हैं। फिलहाल में अस्पताल सेवाएं मैनुअल मोड पर चल रही हैं।

साल 2022 के जनवरी से मार्च के बीच रोजाना 2 लाख Cyber Attack

पिछले कुछ महीनों के दौरान देश में सायबर हमलों की बाढ़ (Flood of Cyber Attack) सी हो गई है। इंडिया टीवी की खबर के मुताबिक जुलाई के महीने में आई साइबर सिक्योरिटी कंपनी नॉर्टन (Cyber Security Company Notern) की एक रिपोर्ट में बताया गया कि देश में साल 2022 के जनवरी से मार्च तक के महीनों में 1.8 करोड़ बार सायबर हमले हुए। इसके मुताबिक इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने रोजाना 2 लाख साइबर हमले दर्ज किए।

2021 में भारत एशिया के सबसे ज्यादा Cyber Attack होने वाले में टॉप-3 में से एक

वहीं आईबीएम (IBM) के X-फोर्स थ्रेट इंटेलिजेंस टीम के मुताबिक साल 2021 में भारत एशिया के उन टॉप 3 देशों में शामिल था, जिनके सर्वर में सबसे ज्यादा रैनसमवेयर और एक्सिस के हमले हुए। ट्रेलिक्स नाम की साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने बताया कि साल 2021 की चौथी तिमाही में रैनसमवेयर गतिविधियों में 70 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।