आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हुए नेतृत्व विवाद की गूंज मीडिया की हलकों में सुनाई दी। न्यूज़ 18 इंडिया पर होने वाले बहस के शो “आर-पार” में भी इसी मुद्दे पर चर्चा हुई। बहस के बीच भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णन को काजू कतली का डिब्बा दिखाते हुए कहा कि यदि आज राहुल गाँधी कांग्रेस की अध्यक्ष बन गए होते तो ये मिठाई बंट जाती। अब इस मिठाई को कौन खायेगा? अब इस नुकसान की भरपाई कांग्रेस को ही करनी चाहिए।
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के द्वारा सोनिया गाँधी को लिखे गए पत्र के बाद उपजे विवाद में कांग्रेस की ओर से इसे भाजपा की साजिश करार दिया गया था। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा आचार्य प्रमोद कृष्णन के द्वारा इस बात को उठाये जाने पर भड़क गए। उन्होंने जवाब देते हुए प्रमोद कृष्णन को गुस्सा न करने की सलाह दी और कहा की आज कांग्रेस पार्टी को बहस में हिस्सा ही नहीं लेना चाहिए था। आज तो उन्हें चुपचाप तकिये में मुंह छिपा के रोना चाहिए था।
संबित पात्रा के द्वारा किये गए इन तीखे कटाक्षों के बाद कांग्रेस प्रवक्ता बिलकुल शांत दिखाई दिए। लेकिन बहस में हिस्सा ले रहे एक अन्य पैनलिस्ट वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेड़े ने संबित पात्रा पर जबरदस्त पलटवार किया। उन्होंने पहले को संबित को सलाह देते हुए कहा कि आप आगे से कांग्रेस के लिए मिठाई का डिब्बा नहीं बल्कि ड्राई फ्रूट का डिब्बा खरीदिये क्योंकि ड्राई फ्रूट लम्बे समय तक चलता है।
#आर_पार
BJP के संबित पात्रा की ‘काजू कतली’ के बदले अशोक वानखड़े का ‘ड्राई फ्रूट’- देश की सबसे बड़ी बहस आर पार @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/JFU1M5IseR— News18 India (@News18India) August 24, 2020
उन्होंने आगे कहा कि मैनें आपके लोकसभा चुनाव लड़ने के समय ड्राई फ्रूट ही खरीदे थे क्योंकि यदि आप जीत जाते तो मुझे आपको बधाई देने के लिए मिठाई ले के आना होता। लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं हो सका। अगली बार आप जरूर जीतेंगे। तब मैं वह ड्राई फ्रूट का डिब्बा आपके लिए जरूर ले कर आऊंगा। ड्राई फ्रूट होने की वजह से मुझे किसी से उसकी भरपाई करने के लिए नहीं कहना पड़ा। उनके इस व्यंग के बाद संबित मुस्कुराते नजर आये।
