भारत के खिलाफ टैस्ट मैच के दौरान आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया। इसी में से एक पैट कमिंस ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक रेकार्ड भी बनाया। कमिंस सबसे कम मैचों में आस्ट्रेलिया के लिए 150 टैस्ट विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 31 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल किया है। उनसे पहले स्टुअर्ट मैकगिल, शेन वार्न, डेनिस लिली और क्लैरी ग्रिमैट ने यह कारनामा किया है।

ग्रिमैट ने जहां महज 28 मैचों में 150 विकेट के आंकड़े को छू लिया था तो वहीं लिली, वार्न और मैकगिल को इसके लिए 31 मैच लगे। कमिंस ने इसके अलावा हेजलवुड के साथ बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को बैकफुट पर ला दिया। यही कारण रहे कि भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टैस्ट की दूसरी पारी में महज 36 रन के स्कोर सिमट गई। कमिंस ने दूसरी पारी में 10.2 ओवर में 21 रन पर चार विकेट लिए तो हेजलवुड ने पांच ओवर में आठ रन देकर पांच विकेट अपनी झोली में डाले।
आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के इस प्रदर्शन से भारत के नाम एक ऐसा रेकार्ड जुड़ा जिसे वह यादों में संजोना पसंद न करे।

दरअसल, भारत ने अपने छह विकेट पर महज 19 रन बनाए। यह अब तक का भारत का छह विकेट पर सबसे कम स्कोर है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका (1996) के खिलाफ टैस्ट में भारत ने इतने ही विकेट पर 25 रन बनाए थे। 1969 में हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टैस्ट मैच में भारत ने छह विकेट पर 27 रन बनाया था।

1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर भी भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी। तब भारत ने छह विकेट पर 28 रन बनाए थे। 1992 में पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए टैस्ट के दौरान भारत के इतने ही विकेट पर महज 31 रन बने थे। 1983 में भारतीय टीम अहमदाबाद के मैदान में वेस्ट इंडीज के खिलाफ छह विकेट पर 38 रन बना पाई थी।

2003 में रोजर फेडरर के ग्रैंडस्लैम जीत के बाद करीब 68 ग्रैंडस्लैम खेल गए। इनमें से 55 खिताब बिग थ्री यानि नडाल, जोकोविच और फेडरर के खाते में गए।