बाबा सिद्दीक़ी हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 4590 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। मकोका कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में 26 आरोपियों और 3 फरार आरोपियों के नाम शामिल हैं, 180 लोगों को गवाह बनाया गया है। इस पूरे मामले के पीछे जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम काफी सुर्खियों में आया था। पुलिस ने अब कहा है कि इस पूरे मामले को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था। चार्जशीट में कहा गया कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने संगठित अपराध सिंडिकेट के जरिए डर का माहौल बनाने के लिए हत्या को अंजाम दिया है।
क्या जानकारी है?
जानकारी के लिए बता दें कि 26 गिरफ्तार आरोपियों और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई सहित तीन वांछित व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अदालत में 4,590 पन्नों की चार्जशीट दायर की गई है।
अनमोल बिश्नोई के अलावा अन्य वांछित आरोपी मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोनकर हैं। पुलिस ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (एमसीओसी) अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की है। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री 66 वर्षीय सिद्दीकी की 12 अक्टूबर, 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।