कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि गौहत्‍या करने वालों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तराखंड में अगर किसी ने ऐसा किया तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। गुरुवार को हरिद्वार में गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ‘व्‍यक्ति चाहे किसी भी संपद्राय का हो, अगर वह हमारी गौमाता का वध करता है तो उसे भारत में नहीं रहने देना चाहिए।’ उन्‍होंने कहा कि गौमाता की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि गौवध करने वालों के खिलाफ उत्तराखण्ड सरकार ने सबसे पहले प्रस्ताव पारित किया था। उन्होंने कहा कि उन पर संत महापुरुषों की बड़ी असीम कृपा हैं और उनके द्वारा दिए गए सभी प्रस्तावों को वह मंजूरी दे रहे हैं। रावत ने दावा किया कि हमारी ऐसी पहली सरकार है, जो गऊ पालन के लिए जमीन भी देती है और गऊ माता के चारे के लिए भी पूरा सहयोग करती है। श्री कृष्णायन देशी गौरक्षा एवं गौलोक धाम सेवा समिति के संस्थापक महंत ईश्वरदास की प्रशंसा करते हुए रावत ने कहा कि जितनी बड़ी गौ सेवा वह कर रहे हैं, वह अपनेआप में किसी चमत्कार से कम नहीं है।

हरियाणा के वित्‍त मंत्री ने की गाय को राष्‍ट्रीय पशु घोषित करने की मांग

हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने पंचकूला में आयोजित गोपाष्टमी कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए गाय को राष्ट्र पशु घोषित करने की मांग की। इस दौरान गाय की महिमा का जमकर गुणगान किया। उन्होंने कहा कि गाय को किसी सरकारी मान्यता की जरूरत नहीं है, लिहाजा उसे राष्ट्र पशु घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि गौशाला ट्रस्ट को गायों के गोबर से गैस बनाने का प्लांट जल्द लगाना चाहिए। इससे गौशाला को प्लांट से बिजली मिलने के साथ आसपास के इलाकों में भी इसकी सप्लाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि गौशाला में मौजूद 1200 गायों के गोबर से काफी बिजली पैदा हो सकती है। गौरतलब है कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तो गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा। लिहाजा अब वो दिन दूर नहीं कि देश के दूसरे गौप्रेमी भी गाय को राष्ट्र पशु घोषित करने की मांग करेंगे। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि देश में गौ, गीता गायत्री की संस्कृति रही है। सनातन धर्म में गाय की पूजा की जाती है और गाय का दूध काफी सर्वोत्तम है। अभिमन्यु ने पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से चलाई जा रही लैब का भी दौरा किया और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।

Also Read:

लंदन में पीएम: गार्डियन में अनीश कपूर ने लिखा- भारत में हिंदू तालिबान का राज, मोदी विष्‍णु के अवतार  

मोदी को ‘हिंदू तालिबान’ बताने वाले अनीश कपूर को राजे सरकार ने दो दिन में ही पैनल से हटाया

इखलाक का बेटा बोला- बिहार चुनाव में BJP की हार मेरे पिता को देश की श्रद्धांजलि