Dr. Mansukh Mandaviya On Covid-19: चीन (China) समेत दुनिया के कई देशों में कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने भी लोगों से सतर्कता बरतने और ऐहतियातन उपाय करने की अपील की है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Dr. Mansukh Mandaviya) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल लोगों से सुरक्षा उपायों का पूरी तरह पालन कराने का आग्रह किया है। हालांकि उनके पत्र के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी सरकार पर हमलावर हो गई है। पार्टी का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government) राहुल गांधी की यात्रा की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर उनको रोकना चाहती है। पार्टी ने सरकार से कहा है कि इस मुद्दे पर राजनीति न करें।

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता को भेजा पत्र

राहुल गांधी को लिखे अपने पत्र में केंद्रीय मंत्री ने कहा, “राजस्थान के तीन सांसदों ने मुझे लिखा था कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के कई प्रतिभागियों को कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव पाया गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी इस यात्रा में शामिल होने के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं।”

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन होना चाहिए”

उन्होंने कहा, “यह पक्का करने के लिए कि राजस्थान में कोविड-19 न फैले, मैंने विशेषज्ञों के विचार लिए और राहुल गांधी को लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए।” डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा, “यह मेरा कर्तव्य है कि देश में कोविड-19 न फैले। अगर किसी को लगता है कि कोई मंत्री उनसे कैसे सवाल कर सकता है, तो हम उनकी मानसिकता के बारे में क्या कर सकते हैं? इस पर मुझसे सवाल करना ऐसा ही है कि मुझे मेरा कर्तव्य करने से रोका जा रहा है।”

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन सांसदों के कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रसार को लेकर चिंता जताए जाने का हवाला देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अनुरोध किया कि अगर कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन नहीं किया जा सकता तो वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निलंबित करने पर विचार करें।

गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को मंगलवार को लिखे पत्र में मांडविया ने कहा कि राजस्थान के तीन सांसद पीपी चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल ने चिंताएं व्यक्त की हैं और उनसे अनुरोध किया है कि मार्च के दौरान मास्क (Mask) तथा सैनिटाइजर (Sanitizer) का इस्तेमाल करने समेत कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए और टीके की खुराक लेने वाले लोगों को ही पदयात्रा में भाग लेने की अनुमति दी जाए।