देश में रविवार (10 अप्रैल) से लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लगनी शरू हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, 18 वर्ष से अधिक आयु के वे सभी लोग निजी टीकाकरण केंद्रों पर प्रिकॉशन डोज लगवा सकेंगे, जिन्हें कोरोना की दूसरी डोज लगवाए 39 हफ्ते या 9 महीने का समय बीत चुका है।

केंद्र सरकार की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार निजी टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन के दाम में भी कटौती की गई है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविडशील्ड अब निजी टीकाकरण केंद्र पर 600 रुपए प्रति डोज से घटाकर 225 कर दिए गए हैं। वहीं भारत बायोटेक के द्वारा निर्मित कोवाक्सिन के दाम भी 1200 रुपए प्रति डोज से घटाकर 225 कर दिए गए हैं। इसके साथ ही बताया गया कि वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति को निजी टीकाकरण केंद्र पर कोरोना वैक्सीन के चार्ज के अतिरिक्त 150 सर्विस चार्ज देना होगा। टीकाकरण में कुल कितने पैसे लगेंगे इसकी जानकरी टीका लगवाने वाला व्यक्ति को–विन पोर्टल (Co-WIN Portal) पर पहले ही प्राप्त कर सकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि “सभी राज्यों को इसके लिए गाइडलाइंस को जारी कर दी गई हैं। निजी टीकाकरण केंद्र केवल को -विन पोर्टल पर दिखाई गई राशि ही टीका लगवाने वाले व्यक्ति से चार्ज कर सकते हैं।”

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में 15 साल से ऊपर के 96 फीसदी लोगों को कम से कम कोरोना की एक डोज लग चुकी है और 83 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। वहीं 2.5 करोड़ से अधिक लोग कोरोना की तीसरी डोज लगवा चुके हैं जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मचारी और 60 वर्ष से अधिक के लोग शामिल है। 12 से 14 साल के 45 फीसदी लोगों को भी पहली डोज जा चुकी है।

वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी लाएगी सरकार: हाल फिलहाल केंद्र सरकार के द्वारा सभी 12 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को कोरोना की पहली और दूसरी डोज फ्री में लगाई जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी, को सभी सरकारी केंद्रों पर बूस्टर डोज भी फ्री में लगाई जा रही है। सरकार का कहना है कि सभी केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा और इसमें तेजी लाई जाएगी।