देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 3415 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,25,57,495 हो गई है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता पैदा करने वाले हैं।

केरल में सबसे ज्यादा मौत:आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को देश में कोरोना वायरस के कारण कुल 40 मौत हुई हैं, जिसमें से अकेले केरल में ही करीब 35 से अधिक मौत हुई हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 5,24,064 तक पहुंच गया है।

एक्टिव मामलों में इजाफा : स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में रविवार को 3079 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 20,635 रह गई हैं। वहीं, देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,54,416 पहुंच गई है।

लगातार बढ़ रहा कोरोना: देश में लगातार कोरोना वायरस के 3000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में 3,545 से अधिक कोरोनावायरस के मामले सामने आए थे जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा करीब 3275 था।

पॉजिटिविटी रेट: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.78 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.79 फीसदी है। देश में फिलहाल कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है।

दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट: शनिवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को 1405 मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान 2 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई। कोरोनावायरस के संक्रमण दर भी गिरकर 4.72 फीसदी पर आ गई है। शुक्रवार को दिल्ली में 1656 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए थे जो 4 फरवरी के बाद सबसे अधिक थे।