Corona Updates: कोरोना के मामलों में फिर तेजी देखने को मिल रही है। देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज से दो दिन तक देशभर के अस्पतालों में मॉल ड्रिल की जाएगी। इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पताल शामिल होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मॉक ड्रिल का जायजा लेने के लिए खुद हरियाणा के झज्जर स्थित एम्स में मौजूद रहेंगे। 7 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्रालय की समीझा बैठक में कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने मॉक ड्रिल कराने का आग्रह किया था। मॉक ड्रिल में आईसीयू बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति और सभी जरूरी बातों को ध्यान में रखा जाएगा। बता दें कि हरियाणा, केरल और पुडुचेरी में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

नए वेरिएंट पर WHO की भी नजर

कोरोना के बढ़ते मामलों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की भी नजर है। वह नए वेरिएंट XBB.1.5 पर बारीकी से नज़र रख रहा है। WHO ने इस वेरिएंट को वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट में शामिल किया है। इसमें BQ.1, BA.2.75, CH.1.1, XBB, XBF और XBB.1.16) वेरिएंट शामिल हैं। इस वेरिएंट को ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट बताया जा रहा है। XBB.1.16 किसनी तेजी से फैल रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फरवरी में इसकी दर 21.6 फीसदी थी जो मार्च में बढ़कर 35.8 हो गई। हालांकि इस वेरिएंट के मामलों में अस्पताल में भर्ती होने और मौत के मामले सामने नहीं आए हैं।

24 घंटे में आए 5 हजार से अधिक मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को कोरोना के देश में कुल 5,357 नए केस सामने आए। वहीं इससे पहले शनिवार को 6,155 मामले सामने आए थे। देश में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिली है। 1 अप्रैल को कोरोना के 2,994 केस, 2 अप्रैल को 3,824 केस, 3 अप्रैल को 3,641 केस, 4 अप्रैल को 3,038 केस, 5 अप्रैल को 4,435 केस , 6 अप्रैल को 5,335 केस , 7 अप्रैल को 6,050 केस और 8 अप्रैल को 6155 केस सामने आए थे। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 32,814 पहुंच गई है।

सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई शुरू

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सुप्रीम कोर्ट में भी वर्चुअल सुनवाई की इजाजत दे दी गई है। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने पिछले सप्ताह कहा था कि वकील वर्चुअल तरीके से कोर्ट में पेश हो सकते हैं। CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि अखबारों की रिपोर्ट बताती है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अगर कोई वकील वर्चुअल अदालत में पेश होना चाहता है तो हो सकते हैं और हाइब्रिड मोड भी चालू है। सीजेआई ने कहा, “हमने बढ़ते कोविड मामलों पर अखबारों की रिपोर्ट देखी। वकील हाइब्रिड मोड का उपयोग कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन पेश होना चाहते हैं, तो हम आपकी बात सुनेंगे।”