लगातार बढ़ते कोरोना संकट को रोकने के लिए सरकार ने दिल्ली में आज रात से सोमवार सुबह तक राजधानी दिल्ली में पूर्ण कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास कोई और विकल्प नहीं थे। पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं। संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है। ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं। 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं। दवाईयों की कमी हो रही है।उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कई फैसले लिये हैं जब आपने हमारा साथ दिया है हमें उम्मीद है कि आगे भी आप मेरा साथ देंगे।
सरकार की तरफ से लगाए गए एक हफ्ते के लॉकडाउन के दौरान कई तरह की पाबंदियां लगायी जाएगी। बिना वजह घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी। दिल्ली के सभी प्राइवेट ऑफिस को वर्क फ्रोम होम करना होगा। सरकारी दफ्तरों में आधे अफसर ही ऑफिस आ सकते हैं। दिल्ली के सभी थियेटर्स, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, स्वीमिंग पूल को बंद करने का फैसला लिया गया है।
इधर सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं इस दौरान 1619 लोगों की मौत हुई है। ये अबतक कोरोना से एक दिन में हुई सबसे अधिक मौत है। बताते चलें कि रविवार को जारी रिपोर्ट में 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 1501 लोगों की मौत हुई थी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विधायिका को और अधिक तत्परता से कर्तव्य को निभाना है। कोरोना को रोकने के लिए हम सभी को सामूहिक रूप से युद्ध स्तर पर कार्य करने की जरूरत है।
COVID19 स्थिति की समीक्षा करते हुए पंजाब CM ने नाइट कर्फ्यू (रात 8 बजे से सुबह 5 बजे) का विस्तार किया है। 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी बार, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, कोचिंग सेंटर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे। शादियों और अंतिम संस्कार के लिए 20 से अधिक लोगों पर प्रतिबंध रहेगा।
हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। हमारे जो कुल मरीज आ रहे हैं उनमें 50% तीन जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत के हैं, जो दिल्ली से सटे हैं। दिल्ली में व्यवस्था नहीं हो पा रही होगी, वे हमारे पास आए हैं तो धक्का नहीं मार सकते न। हम इलाज देने की कोशिश कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के कालीगंज में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दूसरी वेव के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं। अगर वह सही समय पर ज़िम्मेदारी लेते तो ऐसा नहीं होता।
दिल्ली में 6 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद केंद्रीय भंडार पर लोग राशन और जरूरी सामान खरीदने के लिए लाइन में खड़े दिखे।
बंगाल में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा 9 से 12 तक क्लास जारी रहेगी।
मध्य प्रदेश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना पर ज़िला कलेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक की।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति पर टीम-11 के साथ बैठक की।
मायावती ने ट्वीट किया कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन व अस्पतालों में इलाज हेतु आक्सीजन की जबर्दस्त कमी को देखते हुए केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि इनकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दे और यदि इसके लिए आयात करने की जरूरत पड़ती है तो आयात भी किया जाए। साथ ही उन्होंने लिखा कि कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में उम्र की सीमा के सम्बंध में भी केन्द्र सरकार को अब जरूर यथाशीघ्र पुनर्विचार करना चाहिए, बीएसपी की यह माँग।
तेलंगाना में 18 अप्रैल को 4009 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए
महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना मामलों के बीच मजदूर एक बार फिर से अपने गांव वापस जाने लगे हैं।
पंजाब: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग लुधियाना के चौरा बाज़ार में कोरोना नियमों का उल्लंघन करते दिखे लोग।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कोरोना संकट को लेकर कहा है कि देश में युद्ध जैसे हालात हैं। सरकार को दो दिन के लिए संसद का सत्र बुलाना चाहिए।
भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हांगकांग ने भारत की उड़ानों पर 14 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। बताते चलें कि हॉन्गकॉन्ग में दिल्ली से आए कई यात्री संक्रमित पाए गए थे।
राजस्थान में 19 अप्रैल को सुबह 5 बजे से 3 मई सुबह 5 तक जन अनुशासन पखवाड़ा के रूप में मनाने के साथ नई गाइडलाइन जारी की गयी है। इसके तहत दुकानें और बाजारा शाम पांच बंद हो जाएंगे।
दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच सीएम केजरीवाल आज LG के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि आज की बैठक में दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए जनता से अपील की और कहा कि आगामी 30 अप्रैल तक कोई भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। चौहान ने कहा कि महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए संक्रमण की कड़ी को तोड़ना बहुत आवश्यक है।
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,904 है जिसमें 383 सक्रिय मामले, 4,509 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं।
बिहार के तारापुर विधानसभा सीट से जदयू के विधायक मेवालाल चौधरी का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है। वो तीन दिन पहले पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।
रेलवे देशभर में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन तथा ऑक्सीजन सिलिंडरों की आपूर्ति के लिये अगले कुछ दिन में 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' चलाएगा। रविवार को उसने यह जानकारी दी। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबरदस्त वृद्धि के चलते मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है। अधिकारियों ने कहा कि खाली टैंकर विशाखापत्तनम, जमशेदपुर, राउरकेला और बोकारो से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भरने के लिये सोमवार को मुंबई और उसके आसपास कलमबोली और बोइसर स्टेशनों से चलेंगे।
राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस से दो विधायकों के संक्रमित होने के साथ ही इस संक्रमण के रिकार्ड 10514 नये मामले आये है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,14,869 हो गई है। साथ ही, 42 और मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी के चलते अबतक 3151 लोगों की जान चली गई। राज्य में उपचाराधीन मरीज बढकर 67,387 हो गये हैं। चूरू के सादुलपुर की विधायक कृष्णा पूनियां और जयपुर के किशनपोल के विधायक अमीन कागजी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।
तेलंगाना में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 5,093 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3.51 लाख के पार चली गयी है तथा 15 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,824 हो गई है। राज्य सरकार द्वारा दी गयी 17 अप्रैल रात आठ बजे तक की जानकारी के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 743 नए मामले आये हैं। इसके बाद मेडचल मलकाजगिरि में 488 मामले और रंगारेड्डी में 407 मामले आये हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में सप्ताहांत कर्फ्यू के दूसरे दिन रविवार को व्यस्त सड़कें और बाजार शांत एवं सूने रहे। कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के उद्देश्य से शुक्रवार की रात दस बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। सदर बाजार, चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, खारी बावली और करोल बाग सहित बड़े बाजार बंद रहे। कोरोना वायरस के प्रसार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चांदनी चौक के सर्व व्यापार मंडल ने 25 अप्रैल तक दुकानें नहीं खोलने की घोषणा की है।
इस महामारी में भाजपा के पितृ पुरुष कहे जाने वाले कुशाभाऊ ठाकरे के दो भतीजों की इंदौर में तीन दिन के अंतराल में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई।कुशाभाऊ ठाकरे के परिवार की प्रसन्ना प्रधान ने बताया ठाकरे के भतीजे शिरीष ठाकरे (59) की शहर के महाराजा तुकोजीराव चिकित्सालय (एमटीएच) में रविवार सुबह मौत हो गई। वह कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती थे। ठाकरे के एक अन्य भतीजे शैलेश ठाकरे (62) की शहर के एक अन्य अस्पताल में महामारी के इलाज के दौरान तीन दिन पहले मौत हो गई थी। शिरीष और शैलेश, कुशाभाऊ ठाकरे के भाइयों के पुत्र थे।
दिल्ली पुलिस ने वीकेंड लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 323 लोगों को गिरफ़्तार किया। साथ ही 569 लोगों पर FIR दर्ज़ की गई और करीब 2,369 चालान काटे गए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 800 ऑक्सीजन बेड लगा रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 500 ऑक्सीजन बेड लगा रहे हैं और एक स्कूल में 100 अन्य बेड लगा रहे हैं। DRDO के 250 ICU बेड कल तक शूरू हो जाएंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि कल और परसों तक 1400-2000 बेड शुरू हो जाएंगे।
कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर बिहार में 15 मई तक सभी स्कूल और कॉलेज 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा सभी भीड़ भाड़ वाले जगहों जैसे मॉल और पार्क को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
भारत में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। पिछले एक दिन में राज्य में 67,123 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 419 लोगों की मौत भी हुई है। एक दिन में ये अबतक के सबसे अधिक मामले हैं। उधर केरल और यूपी में भी कोरोना के रिकॉर्ड नए केस आए हैं। इस दौरान यूपी में एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा 120 मौतों का रिकॉर्ड भी बना है।
देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। देश कई हिस्सों से अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं। अब लोग खुद ही संक्रमित मरीजों के लिए प्राइवेट सिलेंडर खरीदकर ले जा रहे हैं। मुंबई में ऑक्सीजनकी कई गुना मांग बढ़ जाने के कारण जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर और उसकी रिफिलिंग के दाम आसमान छू रहे हैं। कई जगहों पर सिलेंडर के दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं। देखें कैसे ऑक्सीजन की जूझ रहा है पूरा देश।
पश्चिम बंगाल में तीन चरणों का चुनाव बाकी है। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर 5.4 करोड़ वैक्सीन की मांग की है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से रेमडेसिविर दवा सहित ऑक्सीजन की आपूर्ति की भी मांग की है।
केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के तेजी से फैलने का कारण जानने के लिए कोरोना के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई है। इसमें सामने आया है कि भारत में कोरोना के कुल तीन नए स्वरूप कहर बरपा रहे हैं। देश में सबसे तेजी से ब्रिटेन वाला वायरस का वैरिएंट फैल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र ने 13 हजार 164 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई है। इनमें 8.77 फीसदी यानी करीब 1189 मामलों में दूसरे देशों के कोरोना वैरिएंट- मसलन दक्षिण अफ्रीकी, ब्रिटिश और ब्राजील में मिले वायरस के बेहद घातक स्वरूप संक्रमण के लिए जिम्मेदार पाए गए हैं। इसके अलावा डबल म्यूटेशन वाले वायरस को भी संक्रामक पाया गया है। रिसर्च में देश में इसकी 10 फीसदी संक्रमित आबादी में मौजूदगी का अनुमान लगाया गया है।
भाजपा के पितृ पुरुष कहे जाने वाले कुशाभाऊ ठाकरे के दो भतीजों की यहां तीन दिन के अंतराल में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। उनके परिवार की एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी। कुशाभाऊ ठाकरे के परिवार की प्रसन्ना प्रधान ने "पीटीआई-भाषा" को बताया ठाकरे के भतीजे शिरीष ठाकरे (59) की शहर के महाराजा तुकोजीराव चिकित्सालय (एमटीएच) में रविवार सुबह मौत हो गई। वह कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती थे।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी आशा हुड्डा भी संक्रमित हैं। दोनों को ही गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि उनके बेटे दीपेंदर हुड्डा को पिछले साल कोरोना हुआ था। हालांकि, वे इससे उबर गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना से प्रभावित अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के हाल जानने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने लोगों से मास्क लगाने के साथ दो गज की दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की मांग की। मोदी ने कहा कि वाराणसी का प्रतिनिधि होने की वजह से वे पिछले 5-6 साल से लगातार जिले की जानकारी लेते रहते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को एक बार फिर देश में वैक्सीनेशन के आंकड़े पेश किए। मंत्रालय ने बताया कि भारत ने दुनिया में सबसे तेज़ी से 92 दिनों में 12 करोड़ वैक्सीनेशन किया। गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ने अकेले कोरोनावायरस वैक्सीन की एक-एक करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगाई हैं।
बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज में हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर खुद को प्रभार मुक्त करने की मांग की है। डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बड़ा आरोप लगते हुए लिखा कि मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त ऑक्सिजन नहीं मिल रही है ऐसे में मरीज मरेंगे तो इसका ठीकरा उनपर फोड़ा जाएगा। जिसके चलते उन्होंने गुहार लगाई है कि उन्हें मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पद से तुरंत मुक्त कर दिया जाए। पढ़ें पूरी खबर...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कोरोनावायरस महामारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। उन्होंने चुनाव आयोग से बंगाल में जारी रैलियों को भी रोकने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में संक्रमण की रफ्तार ठीक होने वालों की दर से ज्यादा है। इसलिए लोगों की जान बचाने के लिए कुछ कदम उठाने जरूरी हैं।