कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार हेलीकॉप्टर से पैसे गिराकर गरीबों की मदद करने पर विचार कर रही है। यह दावा कन्नड़ चैनल ‘Public TV’ के शो में किया गया था, जिसके बाद उस टीवी चैनल को सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) के अधीन प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने शोकॉज नोटिस थमा दिया है। गुरुवार को पीआईबी ने यह कार्रवाई Cable Television Network (Regulation) Act and Codes के उल्लंघन को लेकर की है।

‘The Wire’ की रिपोर्ट के मुताबिक, चैनल प्रबंधन का कहना है कि शो को ‘कुछ हिस्सों’ में देखा गया है। चैनल ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो किया था, जिसमें आर्थिक कॉन्सेप्ट ‘हेलीकॉप्टर मनी’ को लेकर गंभीर चर्चा हुई थी। इस कॉन्सेप्ट के तहत अधिक करेंसी नोट छापने और बाजार में अधिक कैश के फ्लो को बढ़ाने पर जिक्र किया गया था। हालांकि, यह साफ नहीं है कि चैनल ने कोई और शो ऑन एयर किया, जिसमें दावा किया गया हो कि पैसे हेलीकॉप्टर से गिराए जाएंगे।

वहीं, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के नोटिस में कहा गया है- बुधवार को चैनल ‘हेलीकॉप्टर मनी’ नाम के शो के जरिए गलत जानकारी फैला रहा था। लोगों के बीच पैनिक और सामाजिक बेचैनी बढ़ा रहा था। आरोप है कि कार्यक्रम में दावा किया गया कि केंद्र सरकार लॉकडाउन पीरियड के दौरान हेलीकॉप्टरों से इलाकों में पैसे गिराकर मदद पहुंचाएगी।

उधर, समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा कि एक ट्विटर यूजर ने कार्यक्रम का संज्ञान लेते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को शिकायत दी थी।

नोटिस में पीआईबी ने यह भी कहा है- आप इस संबंध में 10 दिनों के भीतर अपना जवाब दें। सूचना और प्रसारण मंत्रालय में एडिश्नल डायरेक्टर जनरल एम.नागेंद्र स्वामी ने बताया कि जब पूरा देश कोरोना-19 से लड़ रहा है। इस संकट काल में लोगों को जागरूक करने और शिक्षित करने के बजाय आपका चैनल फर्जी जानकारी फैला रहा है। पैनिक क्रिएट कर रहा है।

‘Deccan Herald’ के अनुसार, साल 2016 में नोटबंदी के दौरान भी एक फर्जी खबर आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि दो हजार के नोटों में नैनो चिप्स लगी होंगी। वह खबर गलत थी।