स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय (Ministry of Health and Family Affairs) ने मंगलवार को बताया कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड (Covid cases) के 2,582 नए मामले सामने आए हैं जबकि 222 लोग ठीक हुए हैं। यह पिछले 24 घंटों में करीब 1300 फीसदी की उछाल है। बता दें कि 1 जनवरी को 173 मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटों में 1,51,186 कोविड टेस्ट किये गए।

रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत

भारत में पिछले 24 घंटों में 45,769 वैक्सीन की खुराक दी गई है और रिकवरी दर वर्तमान में 98.8 प्रतिशत है। अभी तक रोजाना पॉजिटिबिटी रेट 0.09 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिबिटी रेट 0.13 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय के अनुसार अब तक कुल 91.12 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए हैं। जबकि इससे ठीक होने वालों (recoveries from Covid) की कुल संख्या 4,41,45,667 हो गई है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 4.12 करोड़ (4,12,35,971) से अधिक एडल्ट्स को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 बूस्टर डोज 10 अप्रैल 2022 से शुरू हुआ था।

यह ध्यान रखना जरूरी है कि देश में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने शुक्रवार को कहा कि 300 से अधिक कोरोना के sub varriants हैं थे साथ ही XBB एक घटक वैरिएंट है।

दुनिया में कोरोना ने मचाई तबाही

बता दें कि चीन समेत कई देशों में कोरोना फिर से पैर पसार चुका है। इसको देखते हुए भारत में एक बार फिर इससे बचने की तैयारी शुरू हो चुकी है। चीन में स्थिति काफी खराब है। इसी बीच चीन में तबाही मचाने वाले ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 ओमीक्रॉन के इस नए वेरिएंट ने भारत में भी एंट्री कर ली है।

पिछले हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) की वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट के संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी इस बैठक में फैसला लिया गया कि देश भर में मास्क जारी रहेगा।