COVID-19: देश में एक बार फिर कोरोना ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। जिसकी जद में अब सुप्रीम कोर्ट के जज भी आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 5वें जज अभी हाल में ठीक हुए हैं। चार में से एक न्यायाधीश समान-सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ का हिस्सा हैं।

बताया जा रहा है कि बेंच के एक और जज की तबीयत ठीक नहीं है। डॉक्टरों ने उनको आराम करने की सलाह दी है। नतीजतन, सोमवार के लिए निर्धारित मामले में सुनवाई स्थगित कर दी गई है। महामारी के पहले दो चरणों में वायरस ने कोर्ट को बहुत बुरी तरह प्रभावित किया था, जिससे कई न्यायाधीश और अदालत के सैकड़ों अन्य कर्मचारी संक्रमित हो गए थे।

29 लोगों की कोविड-19 से मौत

देश में रविवार (23 अप्रैल, 2023) को कोरोना के 10,112 नए मामले सामने आए हैं। 29 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई। जबकि बीते दिन कोरोना संक्रमण के 12000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। इस लिहाज से देखा जाए तो आज कोरोना के मामलों में कमी आई है। देश में सक्रिय केस वर्तमान में 67,806 है, वहीं सक्रिय मामले 0.15% हैं। जबकि कोरोना से ठीक होने की दर वर्तमान में 98.66% है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 9,833 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,92,854 तक पहुंच गई। पॉजिटिविटी रेट दर 7.03 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.43 प्रतिशत दर्ज की गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड -19 रिकवरी दर 98.66 प्रतिशत दर्ज की गई। जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई।मंत्रालय की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

दिल्ली में शनिवार को पाए गए 515 नए मामले

वहीं राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 1 हजार 515 नये मामले सामने आए थे। जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 6 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि इनमें से केवल एक मरीज की मौत का प्रारंभिक कारण कोविड पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोरोना पॉजिटिविटी रेट 26.46 प्रतिशत रही। वर्तमान समय में कोरोना के 361 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं।