देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब भी थमी नहीं है। रोजाना यहां लाखों की संख्या में लोग पॉज़िटिव पाये जा रहे हैं, वहीं हजारों लोगों की इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से मौत हो रही है। भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के लिए ‘डेल्टा’ वैरिएंट जिम्मेदार है। यह वैरिएंट ‘अल्फा’ से 50% अधिक संक्रामक और खतरनाक है।
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) के मुताबिक ‘डेल्टा’ वैरिएंट (B.1.617.2) के भारत में अबतक 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। चिंताजनक बात यह है कि वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना के इस वैरिएंट से संक्रमित होने की ज्यादा संभावनाएं हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि भारत में पाया गया डेल्टा वैरिएंट ही अब चिंता का सबब है। डब्ल्यूएचओ ने कहा, ‘‘यह साबित हो गया है कि लोगों की जान को सबसे अधिक खतरा बी.1.617.2 से है जबकि बाकी के स्वरूपों में संक्रमण फैलाने की दर बहुत कम है।’’
अल्फा वैरिएंट की बात करें तो अभी तक के अध्ययन में टीका लेने के बाद इस वैरिएंट से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं हुआ है। वहीं इस समय भारत में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट सबसे प्रमुख वैरिएंट है। कुल 29 हजार जीनोम सिक्वेंसिंग में डेल्टा वैरिएंट के 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं। यह वैरिएंट देश के लगभग सभी राज्यों में मौजूद है।
डेल्टा वैरिएंट का सबसे ज्यादा असर दिल्ली, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना में देखने को मिला है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 1,32,364 नये मामले सामने आने के बाद इस बीमारी के कुल मामले बढ़ कर 2,85,74,350 हो गए हैं जबकि संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 93 प्रतिशत से ऊपर हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2,713 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,40,702 हो गई है जबकि इलाज करा रहे लोगों की संख्या लगातार चौथे दिन 20 लाख से कम दर्ज की गई।
मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को कुल 20,75,428 जांच की गईं जिसके बाद देश में कोविड-19 के लिए हुई जांच की कुल संख्या 35,74,33,846 हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर 6.38 प्रतिशत दर्ज की गई। लगातार 11 दिनों से यह दर 10 प्रतिशत से कम दर्ज की गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर घटकर 7.27 प्रतिशत हो गई है।
देश में इलाजरत मरीजों की संख्या 16,35,993 हो गई जो कुल संक्रमण का 5.73 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 93.08 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 77,420 मामले घटे हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमित होने वालों की तुलना में लगातार 22वें दिन ज्यादा रही। अब तक स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 2,65,97,655 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।