Bipin Rawat Helicopter Crash Reason: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कन्नूर के पास एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 12 लोगों की मौत हो गई थी। अब इन सभी की मौतों को लेकर रक्षा मंत्रालय की स्थायी समिति ने एक रिपोर्ट पेश की है। इस हादसे की वजह ह्यूमन एरर थी।
18वीं लोकसभा की स्थायी समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2017 से 2022 तक ‘तेरहवीं रक्षा अवधि योजना’ के दौरान कुल 34 IAF दुर्घटनाएं हुईं। वित्त वर्ष 2021-2022 के दौरान कुल नौ दुर्घटनाएं हुईं और 8 दिसंबर 2021 को हुई दुर्घटना ह्यूमन एरर की वजह से हुई थी। इस घटना की जांच कर रहे अधिकारियों ने शुरुआती तौर पर बताया कि मौसम में बदलाव की वजह से हादसा हुआ था।
8 दिसंबर, 2021 को क्या हुआ?
जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य सशस्त्र बल कर्मियों को लेकर एमआई-17 वी5 विमान तमिलनाडु के कोयंबटूर के सुलूर एयर फोर्स से वेलिंगटन के डिफेंस स्टाफ सर्विस कॉलेज के लिए उड़ा, लेकिन लैंडिंग से कुछ मिनट पहले ही यह पहाड़ियों में हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोग मारे गए थे। शौर्य चक्र से सम्मानित ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हेलिकॉप्टर हादसे में जिंदा बचे अकेले जिंदा बचे थे, लेकिन एक हफ्ते बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ग्रुप कैप्टन सिंह को वेलिंगटन से तमिलनाडु के कुन्नूर ले जाया गया था और उन्हें गंभीर रूप से जलने के कारण बेंगलुरु के एक सैन्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था।
शादी के कई साल जनरल बिपिन रावत से अलग रही थीं पत्नी
इस हादसे में मारे गए अन्य लोगों में सीडीएस की पत्नी मधुलिका राजे सिंह रावत, उनके डिफेंस असिस्टेंट ब्रिगेडियर एलएस लिडर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एमआई-17वी5 के पायलट विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, को-पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट ऑफिसर अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक बी साई तेजा भी शामिल थे। रिटायरमेंट से ऐन पहले बिपिन रावत बने देश के पहले CDS पढ़ें पूरी खबर…