प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं। चित्तौड़गढ़ में एक समारोह में लगभग 7,000 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए जनता से अपील की कि वह इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार चुनें। पीएम मोदी ने कहा, ”राजस्थान का विकास केंद्र सरकार के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है, केंद्र ने राजस्थान में एक्सप्रेसवे, राजमार्ग और रेलवे जैसे आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है।” इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में गुंडागर्दी, चोरी, करप्शन को जगह दी है। जानिए पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें।

  1. पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में कहा कि राजस्थान बड़े विश्वास के साथ कह रहा है कि बीजेपी आएगी, गुंडागर्दी जाएगी, बीजेपी आएगी और दंगे रोकेगी, बीजेपी आएगी और पत्थरबाजी रोकेगी, बीजेपी आएगी और बेईमानी रोकेगी, बीजेपी आएगी, महिला सुरक्षा लाएगी, भाजपा आएगी और रोजगार लाएगी, भाजपा आएगी और राजस्थान को समृद्ध बनाएगी। प्रदेश की जनता का संदेश कांग्रेस नेताओं के कानों तक पहुंच गया है।
  2. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम गहलोत राज्य में अपनी सीट सुरक्षित करने में लगे थे और उनकी पार्टी (कांग्रेस) उनकी सीट छीनने में लगी थी, कांग्रेस का हर भ्रष्टाचारी, गुंडा, दंगाई, अत्याचारी और हर नेता खुद को राजस्थान का सरकार मान बैठा है. कांग्रेस ने राज्य को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत जानते हैं कि कांग्रेस की विदाई की उलटी गिनती शुरू हो गई है। गहलोत जी खुद आश्वस्त हैं कि वह जा रहे हैं और इसीलिए उन्होंने पहले ही बीजेपी को बधाई दे दी है। वह अनुरोध कर रहे हैं कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उनकी योजनाएं बंद नहीं होनी चाहिए। मैं सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने के लिए गहलोत जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि बीजेपी राजस्थान में सत्ता में आएगी।”
  4. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, “राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 वर्षों में राज्य को बर्बाद कर दिया है। मुझे दुख है कि राज्य क्राइम के मामले में टॉप पर है, महिलाओं के खिलाफ अपराध के सबसे अधिक मामले राजस्थान से हैं, क्या इसीलिए आपने कांग्रेस को वोट दिया है?”
  5. चित्तौड़गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 वर्षों में राज्य की जड़ों को नष्ट कर दिया है।” पीएम ने कहा कि भाजपा की सरकार विकास की सौगात लेकर आएगी।
  6. मोदी ने चित्तौड़गढ़ में कहा, “गैस आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए देश भर में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। यह पाइपलाइन राजस्थान में उद्योगों के विस्तार में मदद करेगी और हजारों रोजगार के अवसर लाएगी।”
  7. प्रधानमंत्री ने राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने वाली घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि हम यहां अधिक सांस्कृतिक केंद्र बनाकर पर्यटन केंद्रों को बढ़ावा दे रहे हैं, इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
  8. मोदी ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत नाथद्वारा में विकसित पर्यटन सुविधाओं का लोकार्पण किया। नाथद्वारा संत वल्लभाचार्य द्वारा प्रचारित पुष्टिमार्ग के लाखों अनुयायियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है।
  9. पीएम मोदी ने NH-12 पर दराह-झालावाड़-तीनधार खंड पर 4-लेन सड़क भी समर्पित की जिसका निर्माण ₹1,480 करोड़ से अधिक की लागत से किया गया है। यह परियोजना कोटा और झालावाड़ जिलों से खदानों की उपज के परिवहन को आसान बनाने में मदद करेगी।
  10. राजस्थान के दौरे के बाद पीएम मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर जाएंगे। राजस्थान और मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।