केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन के ओएसडी (Officer on Special Duty) दफ्तर का एक गार्ड COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है। रविवार को अंग्रेजी वेबसाइट ‘इंडिया टुडे’ ने यह जानकारी देते हुए बताया गया कि मामला सामने आने के बाद हर्षवर्धन के ओएसडी को ऐहतियातन क्वारंटीन कराया गया है।
बताया गया कि यह गार्ड नई दिल्ली में AIIMS स्थित स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी दफ्तर में तैनात था। फिलहाल वह किन-किन लोगों से मिला था? यह सामने नहीं आया है, पर एम्स के अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में आगे कहा गया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए काम शुरू कर दिया गया है। संबंधित OSD को क्वारंटीन कराने के साथ ही उनके एम्स स्थित ऑफिस को भी बंद कर दिया गया है।
COVID-19 in India LIVE Updates
इसी बीच, समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली सरकार के आंकड़ों के हवाले से बताया कि दिल्ली में रविवार को कोरोना के 293 नए केस सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर राजधानी में 2918 हो गई। वहीं, अब तक कुल 58 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण स्थिति में हो रहा सुधार- डॉ.हर्षवर्धन: केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार हो रहा है और इसके परिणामस्वरूप ही देश में संक्रमण से प्रभावित हॉटस्पॉट जिलों के रूप में चिन्हित किये गये क्षेत्र अब सामान्य स्थिति की ओर अग्रसर हैं।
Coronavirus in India LIVE
मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली स्थित एम्स में कोविड-19 अस्पताल के रूप में तब्दील किये गये ट्रॉमा सेंटर का दौरा कर यहां भर्ती कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज की सुविधाओं का जायजा लेने के बाद यह बात कही।
बता दें कि सरकार ने 15 अप्रैल को संक्रमण के प्रभाव वाले देश के 170 जिलों को हॉटस्पॉट क्षेत्र और संक्रमण से अप्रभावित 207 जिलों को नॉन हॉटस्पॉट क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कोरोना के कुछ मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनका हालचाल जाना।