भारत में कोरोना के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं। यह 239 दिनों के अंदर एक दिन में दर्ज होने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 1,09,345 लोगों के ठीक होने के साथ देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 12,72,073 हो गए हैं। वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 14.78 फीसदी पर पहुंच गई है। भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले वर्तमान में 5,753 हैं। देश की राजधानी में भी कोरोना का कहर जारी है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24,383 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 26,236 लोग स्वस्थ हुए हैं और इस अवधि के दौरान महामारी के कारण 34 लोगों की जान गई है। दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 92,273 हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 30.64 प्रतिशत हो गई। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के सर्वाधिक 28,867 नए मामले सामने आए थे, जबकि 31 और मरीजों की इससे मौत हो गई थी।
मुंबई में भी कोरोना के मामलों में इजाफा जारी है। मुंबई में आज कोरोना के 11,317 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 22,073 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 9 लोगों की मृत्यु हुई है। देश की औद्योगिक राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 84,352 हैं।
कर्नाटक में कोरोना के 28,723 नए मामले सामने आए हैं और 14 मौतें हुई हैं। जबकि राज्य में सक्रिय मामले 1,41,337 हैं। वहीं, केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,338 मामले आए हैं और इस दौरान 3,848 लोग स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण राज्य में 20 लोगों की मौत हुई है। केरल में कोरोना के सक्रिय मामले 76,819 हैं, जबकि अब तक महामारी के कारण 50,568 लोगों की मौत हुई है।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,528 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 418 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 18,313 हैं। गोवा में कोरोना के 3,145 नए मामले सामने आए और इस दौरान 3 मौतें हुई हैं। गोवा में कोरोना के सक्रिय मामले 18,597 हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 2,456 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में केंद्रशासित प्रदेश में 380 लोग कोरोना से ठीक हुए और 5 लोगों की मौत हुई है।