केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के 69,921 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 819 मरीजों की मौत हो गई है। इसके बाद भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 36,91,167 हो गई है। जिनमें से 7,85,996 एक्टिव केस हैं। वहीं 28,39,883 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 65,288 मरीजों की मौत हुई है।
हालांकि बीते 6 दिनों में कोरोना के हर रोज मिलने वाले मामलों में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है। बीते 6 दिनों से कोरोना मरीजों की हर रोज संख्या 70 हजार या उससे ज्यादा मिल रही थी। वहीं आज यह आंकड़ा 69 हजार पर सिमट गया है। देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं, जहां डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज एक्टिव केस हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु का नंबर है। तीसरे पर दिल्ली और चौथे, पांचवें पर गुजरात और पश्चिम बंगाल का नाम है।
दुनिया भर में हर रोज मिलने वाले नए कोरोना मरीजों में से 30 फीसदी अकेले भारत में मिलते हैं। साथ ही हर रोज कोरोना से दुनियाभर में मरने वाले मरीजों में से 20 फीसदी भारतीय होते हैं। चिंताजनक बात ये है कि विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में अभी भी कोरोना संक्रमण का राष्ट्रव्यापी चरम नहीं आया है। यानि कि अभी हालात इससे भी ज्यादा खराब हो सकते हैं। इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है।
कोरोना संक्रमण के चलते तमिलनाडु में सार्वजनिक परिवहन पर लगी रोक अब हट गई है और आज से फिर से राज्य में परिवहन व्यवस्था चालू हो गई। हालांकि अभी सिर्फ 59 फीसदी बसें ही चलायी गई हैं और यात्रियों की संख्या भी अभी सीमित ही रखी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि का खास ध्यान रखा जा रहा है।

Highlights
कोरोना संक्रमण के चलते तमिलनाडु में सार्वजनिक परिवहन पर लगी रोक अब हट गई है और आज से फिर से राज्य में परिवहन व्यवस्था चालू हो गई। हालांकि अभी सिर्फ 59 फीसदी बसें ही चलायी गई हैं और यात्रियों की संख्या भी अभी सीमित ही रखी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि का खास ध्यान रखा जा रहा है।
झारखंड में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3221 नए मामले आए तथा सात और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 417 तक पहुंच गयी है। संक्रमण के नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,656 हो गयी है। राज्य के कुल 41,656 संक्रमितों में से 27,143 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 14,096 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
ओडिशा में कोविड-19 के 3,025 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,561 हो गए। वहीं 11 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या 503 हो गई। ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।
बेंगलुरू की कृष्ण राजा मार्केट या सिटी मार्केट और कलासीपालयम मार्केट आज फिर से खुल गई हैं। बता दें कि इन बाजारों में कोरोना के केस मिलने के बाद इन्हें बेंगलुरू महानगर पालिका द्वारा 15 दिन के लिए बंद कर दिया गया था। आज से यह मार्केट फिर से खुल गई हैं।
राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 670 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 6 मरीजों की मौत हुई है और 117 रिकवर भी हुए हैं। राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 82,363 है, जिसमें से 14372 एक्टिव केस हैं और 66,929 मरीज रिकवर हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 1062 मरीजों की मौत हुई है।
तेलंगाना में कोरोना के 2734 नए मरीज मिले हैं। वहीं 9 मरीजों की मौत हो गई है। राहत की बात ये है कि राज्य में 2325 कोरोना मरीज ठीक भी हो गए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 1,27,696 हो गया है। जिनमें से 31,699 एक्टिव केस हैं और 95,162 मरीज रिकवर हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 836 मरीजों की मौत हुई है।