कोरोना संकट के हालात पर चर्चा करने के लिए आज पीएम मोदी ने विभिन्न राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। खास बात ये रही कि इस बैठक में केरल के सीएम पिनराई विजयन ने शिरकत नहीं की। माना जा रहा है कि इसके पीछे कोरोना मुद्दे पर केरल सरकार और केन्द्र सरकार के बीच का टकराव है।
हालांकि पी.विजयन की जगह केरल के मुख्य सचिव ने पीएम के साथ हुई बैठक में हिस्सा लिया, लेकिन पी. विजयन की अनुपस्थिति नोटिस की गई। बता दें कि केरल में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में दिखाई दे रहा है, जहां कोरोना के नए मरीज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि केरल सरकार लॉकडाउन में छूट दिए जाने के पक्ष में है। बीते दिनों जब गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान कुछ छूट दिए जाने के निर्देश दिए थे, तब भी केरल सरकार पर आरोप लगा था कि उसने तय सीमा से ज्यादा छूट दे दी थी, जिसे लेकर गृह मंत्रालय ने आपत्ति भी जाहिर की थी।
बता दें कि देश में कोरोना संकट की शुरुआत के बाद 22 मार्च से अब तक प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चार बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर चुके हैं। आज की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन से देश को लाभ हुआ है। हालांकि पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर खुले तौर पर चर्चा नहीं की,लेकिन बैठक में मौजूद रहे 9 में से 4 राज्यों के सीएम लॉकडाउन 3 मई के बाद भी बढ़ाने के पक्ष में हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि देश को लॉकडाउन-3 के लिए तैयार रहना चाहिए। हालांकि इस बार सरकार लॉकडाउन यदि बढ़ाती है तो उसमें कुछ छूट मिल सकती है। पीएम ने कहा कि हमें ताजा हालात में अपनी जीवनशैली बदलनी होगी और आम जीवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
पीएम ने यह भी कहा कि कई विदेशी कंपनियां भारत आना चाहती हैं। ऐसे में सरकार इस दिशा में भी काम कर रहे हैं। दरअसल चीन में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद कई विदेशी कंपनियां वहां से अपना कारोबार समेटने पर विचार कर रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन के बाद भारत के पास मौका है कि वह इन विदेशी कंपनियों को अपने यहां निवेश के लिए बुलाए।
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय एवं अन्य संबद्ध मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक में हिस्सा ले रहे तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री मास्क लगाए नजर आये तो वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने हरे रंग के बॉर्डर वाले सफेद गमछे की तरह दिखाई दे रहे मास्क से मुंह को ढंका हुआ था।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये देश में 25 अप्रैल से 14 मई तक 21 दिन और 13 अप्रैल से तीन मई तक 19 दिन का लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है।

