Coronavirus India HIGHLIGHTS: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 32 हजार 788 नए केस सामने आए हैं। वहीं 3207 लोगों की जान गई है। पिछले एक दिन में 2.61 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ देश में अब कोरोना के एक्टिव केस घटकर 17 लाख 93 हजार 645 पर पहुंच गई है। देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 35 हजार 102 जानें जा चुकी हैं।
इस बीच महाराष्ट्र के अहमदनगर से नाबालिगों के संक्रमित होने का चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। यहां मई के महीने में ही दूसरी लहर की चपेट में आकर करीब 10 हजार बच्चे संक्रमित हो गए। बताया गया है कि मई में अहमदनगर में संक्रमण के कुल 86,182 मामले सामने आए। इनमें से 9,928 लोग नाबालिग थे, जो कुल मामलों का 11.5 प्रतिशत है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिन नाबालिगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें से 6,700 लोग 11 से 18 वर्ष की आयु के हैं, 3,100 एक से दस वर्ष के बीच हैं। कुछ एक वर्ष से कम आयु के भी हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, ज्यादातर करीब 95 फीसदी बच्चों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले, लेकिन उन्हें संक्रमण अपने माता-पिता या घर के किसी वयस्क से ही मिला।
दूसरी तरफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने खुलासा किया है कि भारत में दूसरी लहर के दौरान 594 डॉक्टरों की जान गई है। आईएमए ने बुधवार को लिस्ट अपडेट करने के साथ बताया कि जो चार राज्य आम लोगों के साथ डॉक्टरों की जान बचाने में असफल रहे, उनमें दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सबसे ऊपर रहे। जहां दिल्ली में दूसरी लहर में 107 डॉक्टरों की मौत हुई, वहीं बिहार में 96, यूपी में 67 और राजस्थान में 43 डॉक्टरों की जान गई।
भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के बीच वैक्सीन की कमी का मुद्दा लगातार केंद्र सरकार के लिए परेशानी का सबब बनता रहा है। इस बीच टीका बनाने वाली कंपनियां जल्द से जल्द उत्पादन बढ़ाने में लगी हैं। अब केंद्र सरकार ने दावा किया है कि अगस्त के आते ही देश में हर दिन 1 करोड़ टीके दिए जाने लगेंगे। यानी हर महीने 30 करोड़ डोज लगाई जाएंगी।
बता दें कि देश में मई महीने में कोरोना की 8 करोड़ डोज लगाने का दावा किया गया है और जून में इसे बढ़ाकर 12 करोड़ तक ले जाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, इन कोशिशों के बीच नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल और आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि जुलाई के मध्य या अगस्त से हर दिन 1 करोड़ टीके उपलब्ध होंगे।
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के केस कम होने के साथ ही एक महीने के बाद शराब की दुकानें खुल गई हैं। शराब की दुकानें खुलने के बाद बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए लाइन में खड़े दिखें। इस दौरान कोई पुलिसकर्मी भी लोगों को रोकने के लिए खड़ा नहीं दिखा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हल्द्वानी में DRDO द्वारा स्थापित 500 बेड कोविड केयर अस्पताल का उद्घाटन किया। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की तरफ से बनाए गए इस अस्पताल में 375 ऑक्सीजन बेड और 125 आईसीयू बेड वेंटिलेटर के साथ हैं। ये सेंटर कल से पूरी तरह चालू हो जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज डीवाई चंद्रचूड़ ने एक मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने कोरोना से लड़ाई के अपने अनुभव अदालत में साझा किए। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कोरोना को हराने के अपने संघर्ष को साझा करते हुए कहा कि संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें 18 दिन के लिए अपने दफ्तर में ही आइसोलेट रहना पड़ा। इस दौरान कोई भी उनके आसपास मौजूद नहीं था। ऐसे में वे समय काटने के लिए किताबों पर निर्भर थे।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बुधवार को ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित इंडियन ऑयल के हेडक्वार्टर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर कई कर्मचारियों ने केंद्र पर टीका लगवाया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ठीक ढंग से पालन किया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के फॉर्मूले के जरिए राज्य में दूसरी लहर में काफी हद तक नियंत्रण हासिल कर लिया गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 3.32 लाख टेस्ट के साथ यूपी 5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया। दूसरे नंबर का प्रदेश महाराष्ट्र सिर्फ 3.5 करोड़ टेस्ट ही कर पाया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1500 नए केस सामने आए, जबकि कुल सक्रिय केसों की संख्या 28000 रह गई है। प्रदेश का रिकवरी रेट 97.1 फीसदी पहुंच गया है. पहले कहा जा रहा था कि प्रदेश में 30 लाख सक्रिय केस होंगे, लेकिन 30000 से भी कम एक्टिव केस हो गए हैं।
शिवराज कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों के बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीएम ने कोरोना नियंत्रण को लेकर सभी प्रभारी मंत्रियों, अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। ये तय किया गया है कि सूबे में अभी कोविड सेंटर बंद नहीं किए जाएंगे। गृह मंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने नई पोषण आहार नीति को भी मंजूरी दी गई है।
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड के 14,123 नए मामले आए, जो 10 मार्च के बाद से सबसे कम है और 477 संक्रमित लोगों की मौत हुई हैं. राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 57,61,015 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 96,198 हो गई। राज्य में इससे कम केस 10 मार्च को मिले थे, तब 13,659 संक्रमित पाए गए थे।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले में देरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, परीक्षार्थियों-अभिभावकों के दबाव के आगे आख़िरकार असंवेदनशील भाजपा सरकार को झुकना ही पड़ा और CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द किये जाने का फ़ैसला उन्हें लेना ही पड़ा। अब इसी आधार पर अन्य बोर्ड व राज्य बोर्ड की परीक्षाएँ भी रद्द की जानी चाहिए। No Examination Without Vaccination.
सरकार की तरफ से यह भी दावा किया गया कि दिसंबर तक देश के सभी वयस्क नागरिकों को टीका लग जाएगा। वीके पॉल के मुताबिक, इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है और राज्यों से बात कर के इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि वयस्कों के साथ सरकार को जल्द ही युवाओं का टीकाकरण भी शुरू कराना है।
पाकिस्तान ने कोरोनावायरस की घरेलू वैक्सीन बनाने का दावा किया है। इसका नाम पाकवैक (PakVac) रखा गया है। मंगलवार को एक समारोह के दौरान इसे लॉन्च भी कर दिया गया। इस वैक्सीन के बारे में जानकारी डॉक्टर फैसल सुल्तान ने दी। प्रधानमंत्री इमरान खान के हेल्थ एडवाइजर सुल्तान ने कहा- हमने अपनी वैक्सीन तैयार कर ली है। कुछ ही दिनों में हम इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन भी शुरू कर देंगे। इसके पहले पाकिस्तान चीन और रूस से वैक्सीन खरीद रहा था। हालांकि, सुल्तान ने इस वैक्सीन की एफिकेसी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
डीआरडीओ ने मंगलवार को कोविड-19 मरीजों पर अपनी दवा ‘2-डीजी’ के इस्तेमाल को लेकर निर्देश जारी किए। उसने कहा कि अनियंत्रित मधुमेह और दिल की गंभीर बीमारी तथा गंभीर रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम से पीड़ित मरीजों को यह दवाई देने से पहले सतर्कता बरतनी चाहिए। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने मई की शुरुआत में कोरोना वायरस के मध्यम और गंभीर मरीजों पर आपात स्थिति में इस्तेमाल करने के लिए ‘2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज’ दवाई को मंजूरी दे दी थी। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित इस दवाई की पहली खेप 17 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जारी की थी।
मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,078 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,81,108 तक पहुंच गयी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 45 और व्यक्तियों की मौत हुई है और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,112 हो गयी है।
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कोविड-19 महामारी के बावजूद इस साल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित करने के लिए भारत के प्रयासों के लिए उसकी सराहना की। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए भारत को चीन के समर्थन और सहायता की पेशकश की। विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक में अपने प्रारंभिक संबोधन में वांग ने कहा, "इस मुश्किल समय में चीन भारत और सभी ब्रिक्स देशों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। मेरा मानना है कि चीन सहित सभी ब्रिक्स भागीदार भारत को आगे भी समर्थन और सहायता प्रदान करेंगे और हमें पूरा विश्वास है कि भारत निश्चित रूप से इस महामारी पर विजय प्राप्त कर लेगा।’’