देश से अभी कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है। इस बीच India TV के रजत शर्मा ने लोगों से ट्विटर आकर कोविड से बचने की अपील की है। रजत शर्मा ने ट्विटर पर लिखा कि ‘वैक्सीन अभी दूर है. मैं मास्क पहन कर ही बाहर निकलता हूं. मास्क कोरोना से बचाता है. मास्क पहनने से मुँह से निकले ड्रॉपलेट्स ढाई इंच से ज़्यादा दूर नहीं जा पाते. सब मास्क लगाएँगे तभी सब बच पाएँगे. मास्क ठीक से लगायें, नाक और मुँह ढका रहे, ये ज़रूरी है.’

लेकिन लगता है ट्विटर पर रजत शर्मा की यह अपील लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई है। रजत शर्मा द्वारा अपील किये जाने के बाद कई लोगों ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। ए के राजीव दीक्षित नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘खुले में सांस लेने को अपराध करार दिया जा रहा है..आज तक के ज्ञात इतिहास में जुल्म की इससे बड़ी मिसाल नहीं मिलेगी. फर्जी बीमारी के नाम पर देश बर्बाद कर रहे हैं काले अंग्रेज. जहां-जहां who हैं वहीं कोरोना हैं जहां who नहीं वहां कोरोना नहीं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘मास्क के साथ साथ थोड़ा सा ईमान को भी जगा लो शर्मा जी, वरना ईश्वर के यहाँ कौन सा मुँह लेकर जाओगे।’

प्रदीप मालवीय नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘सर आप मीडिया के इंसान हैं आप देश के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं तो कोरोना में मास्क पहनना इसका इलाज नहीं है यह आप भी जानते हैं क्योंकि आप भी पढ़े लिखे हैं कि कोरोना मास्क पहनने से ठीक नहीं हो सकता क्योंकि मास्क के आकर से कोरोना काआकार बहुत छोटा है यह बात वैज्ञानिक रूप से साबित हो गई है।’

बहरहाल आपको बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। कोविड-19 की चपेट में आकर देश में 1 लाख 33 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब यहां कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,40,962 है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ने के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई राज्यों के जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं, दिल्ली और गुजरात में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी बढ़ा दिया गया है।