भारत में लॉकडाउन खुलने के तीन हफ्ते बाद कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 15,968 केस सामने आए, वहीं 465 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 4 लाख 56 हजार 183 हो गई है। हालांकि, इनमें एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 83 हजार से कुछ ज्यादा ही है। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 14 हजार 476 हो गई है। आंध्र प्रदेश भारत का 10वां राज्य हो गया है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार है। हालांकि, राज्य में जहां 5400 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, वहीं 4779 लोग ठीक हुए हैं। यानी राज्य का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत 56 फीसदी से काफी नीचे हैं।
देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 1 लाख 39 हजार पर पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में 248 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 6531 हो गई है। देश के कुल मौतों और संक्रमितों में एक-तिहाई से ज्यादा हिस्सा महाराष्ट्र का ही है।
संक्रमित राज्यों में दूसरा नंबर दिल्ली का है, जहां एक दिन में करीब 4 हजार नए संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राज्य में अब पीड़ितों का आंकड़ा 66 हजार 602 हो गया है। तीसरे नंबर पर 64 हजार 603 केसों के साथ दिल्ली है। हालांकि, अगर तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में मौत की तुलना की जाए, तो तमिलनाडु के हालात काफी बेहतर हैं। चौथे नंबर पर गुजरात की 1711 और दूसरे नंबर पर दिल्ली में 2301 मौतों के मुकाबले तमिलनाडु में 833 लोगों की जान गई है।
एलएसी पर चीन के साथ जारी तनाव के हर अपडेट की जानकारी यहां क्लिक करके पाएं
फिलहाल भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से करीब 56.38 फीसदी यानी करीब 2 लाख 58 हजार 574 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही करीब 10 हजार मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 83 हजार है।
पंजाब के चंडीगढ़ में कोरोना के कुल 420 मामले हो गए हैं। वहीं कोरोना के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 6 हो गई है। जिले में संक्रिय मामलों की संख्या 92 है और अबतक 6981 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।
देश में अनलॉक 1.0 के ऐलान के बाद देशभर में रेस्त्रां और होटलों का खुलना जारी है। पंजाब में भी अब राज्य सरकार ने 50 फीसदी क्षमता के साथ होटल, रेस्त्रां, मैरिज हॉल और अन्य हॉस्पिटैलिटी सर्विस खोलने की इजाजत दे दी है। इस मौके पर मोहाली में भी सभी सेवाओं को सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक शुरू कर दिया गया है।
देश में पेट्रोल और डीजल के दामों पर लोगों में काफी गुस्सा है। इसे लेकर बुधवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता तेलंगाना के हैदराबाद में सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे। ज्यादातर लोगों ने मास्क लगाए थे, लेकिन कुछ लोगों ने न तो मास्क लगाए और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। इसके कुछ देर बाद ही तेलंगाना पुलिस ने रास्ते पर जमा भीड़ को हटाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 3 महीने बाद अब बोट सेवा शुरू की जा सकी है। एक नाविक ने इस मौके पर कहा कि लॉकडाउन की वजह से उनकी कमाई पर संकट आ गया था, क्योंकि बोट सेवा पूरी तरह ठप थी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशभर में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था। आज उस तीन महीने पूरे हो गए।
महाराष्ट्र के मुंबई में एक नवविवाहित जोड़े ने शादी के बाद कोरोना मरीजों के इलाज के लिए वसई में 50 बेड्स का क्वारैंटाइन सेंटर प्रशासन को डोनेट किया। बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां अब तक 1 लाख 40 हजार संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें अकेले मुंबई में ही 68 हजार 410 केस हैं।
दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में बुधवार सुबह से ही भीड़ जुट गई। इस बीच पुलिस ने लोगों को लाइन में लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। साथ ही पुलिसकर्मियों ने मंडी में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की। इसके बावजूद मंडी के बाहर बड़ी संख्या में वाहन और लोगों की आवाजाही रही। गौरतलब है कि दिल्ली में अभी कोरोना के 66 हजार से ज्यादा मामले हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस विधायक तमोनाश घोष का आज निधन हो गया है। 60 वर्षीय घोष मई के आखिर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। घोष के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है। ममता ने ट्वीट कर लिखा “बहुत दुखद, फल्टा से तीन बार विधायक रहे और 1998 पार्टी के ट्रेजरी रहे तमोनाश घोष नहीं रहे। वो हमारे साथ 35 सालों से थे। वो पार्टी और लोगों के प्रति समर्पित रहे। अपने सामाजिक कार्य से उन्होंने बहुत योगदान दिया।”
Pakistan Cricket Board (PCB) ने मंगलवार को बताया है कि उसके सात और खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें Fakhar Zaman, Imran Khan, Kashif Bhatti, Mohammad Hafeez, Mohammad Hasnain, Mohammad Rizwan और Wahab Riaz शामिल हैं। इससे पहले, सोमवार यानी कल तीन और पाकिस्तान के क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 से भारत में प्रति एक लाख आबादी में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि इसका वैश्विक औसत 6.04 है। साथ ही, मंत्रालय ने देश में इस महामारी से होने वाली मौत की दर कम रहने का श्रेय मामलों का समय पर पता लगाये जाने, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों का व्यापक स्तर पर पता लगाने और कारगर चिकित्सा प्रबंध को दिया है।
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,214 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,39,010 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण के कारण 248 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,531 तक पहुंच गई।
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 85 फ्रेश केस आए हैं। अब यहां कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 783 हो गए हैं। वहीं, मणिपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं। उधर, महाराष्ट्र स्थित मुंबई के धारावी (एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी-झोपड़ी वाला इलाका) में आज कोरोना के पांच ताजा केस सामने आए हैं।
मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 12,261 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से चार और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 525 हो गयी है।
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,214 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,39,010 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एकअधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण के कारण 248 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,531 तक पहुंच गई। अधिकारी ने कहा कि मौत के सामने आए मामलों में से 75 मौत पिछले 48 घंटे में हुई जबकि बाकी 173 मौत कुछ दिन पहले हुई लेकिन पहले इन्हें कोविड-19 के कारण हुई मौत के तहत दर्ज नहीं किया गया था।
छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के जन्मदिन समारोह में दो गज की दूरी के नियम की जमकर धज्जियां उड़ायी गई, पार्टी ने इस संबंध में मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस से नौ और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 495 नये मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 11,520 हो गई है। मरने वालों में छह गुड़गांव और फरीदाबाद जिलों से हैं।राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यहां जारी बुलेटिन के मुताबिक फरीदाबाद और गुड़गांव में तीन-तीन लोगों की मौत कोविड-19 से हुई जबकि एक-एक व्यक्ति की मौत सोनीपत, रोहतक और जींद जिलों में हुई है।
पंजाब में मंगलवार को कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण से 105 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में 162 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,397 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक दो लोगों की मौत लुधियाना में हुई है जबकि अमृतसर एवं पटियाला में एक-एक व्यक्ति ने संक्रमण की वजह से जान गंवाई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सबसे अधिक 38 नये मामले जालंधर में सामने आए हैं। इसके अलावा लुधियाना में 34, संगरुर में 18, पटियाला में 12, बठिंडा में 11, फतेहगढ़ साहिब में 10, मोगा में नौ, अमृतसर में सात, फिरोजपुर-गुरदासपुर-कपूरथला में चार-चार, मनसा-बरनाला में तीन-तीन, रूपनगर में दो, फरीदकोट-तरन तारन- होशियारपुर में एक-एक नया मामला सामने आया है।
हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस से नौ और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 495 नये मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 11,520 हो गई है। मरने वालों में छह गुड़गांव और फरीदाबाद जिलों से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यहां जारी बुलेटिन के मुताबिक फरीदाबाद और गुड़गांव में तीन-तीन लोगों की मौत कोविड-19 से हुई जबकि एक-एक व्यक्ति की मौत सोनीपत, रोहतक और जींद जिलों में हुई है। इसके साथ ही इस महामारी से राज्य में अब तक 178 लोगों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन में बताया गया है कि बुरी तरह प्रभावित गुड़गांव और फरीदाबाद में क्रमश: 69 और 64 लोगों से मौत हुई है।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और दो अन्य बलों एनएसजी और एनडीआरएफ में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आने के साथ ही इन बलों में संक्रमण के मामले 2,900 के आंकड़े को पार कर गए। पीटीआई-भाषा के पास उपलब्ध हालिया आंकड़ों के मुताबिक, इन बलों में कोविड-19 के कारण 23 कर्मियों की मौत हुई है। सीएपीएफ के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) आते हैं। आंकड़ों के मुताबिक, सीएपीएफ, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) में मंगलवार तक कोविड-19 के कुल 2,981 मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 322 नये मामले सामने आए जबकि आठ मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 9,721 और मृतकों की संख्या 150 हो गई है। इस अवधि के दौरान 274 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार शाम तक राज्य में कुल 9,721 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें 150 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण मुक्त होने के बाद 6,004 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। बुलेटिन के मुताबिक 3,563 उपचाराधीन मरीजों में 3,443 मरीज विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों के पृथकवास वार्ड में भर्ती हैं जबकि 120 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं।
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को कहा कि सर्बिया और क्रोएशिया में आयोजित प्रदर्शनी टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाये गये। इस टूर्नामेंट के आयोजन में सामाजिक दूरी का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा गया थ। बेलग्रेड और फिर क्रोएशिया के जदार में खेले गये टूर्नामेंट में वह इस महामारी से संक्रमित होने वाले चौथे खिलाड़ी है। उनकी पत्नी भी इस महामारी की चपेट में आ गयी है। उनके संक्रमित होने के बाद अब कोविड-19 महामारी के बीच यूएस ओपन सहित टेनिस की वापसी पर सवाल उठाने लगा है। जोकोविच के अलावा इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले विक्टर ट्रॉइकी, ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिच भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये है।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के हरियाणा स्थित मानेसर संयंत्र में तैनात एक निजी सुरक्षा एजेंसी के 17 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से लापता हैं। ये सभी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस इंडिया के कर्मचारी हैं। इस बीमारी के लिए इनका परीक्षण 17 जून को किया गया था। कानून के मुताबिक उन्हें पृथक-वास में रहना था। मानेसर के औद्योगिक सेक्टर सात में इन लापता कर्मचारियों और उनके प्रबंधकों के खिलाफ गुमशुदा कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीएचसी भंगोरोला, गुरुग्राम में तैनात सरकारी डॉक्टरों ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस बारे में एसआईएस की ओरसे तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है। हालांकि संपर्क करने पर मारुति सुजुकी के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की।
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान दो करोड़ भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों को 4,957 करोड़ रुपये की नकदी सहायता मुहैया करायी गयी। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘एक उल्लेखनीय कदम के रूप में, राज्य सरकारों ने मंत्रालय के 24 मार्च 2020 को जारी एक परामर्श के आधार पर लॉकडाउन के दौरान देश भर के लगभग दो करोड़ पंजीकृत भवन एवं अन्य निर्माण मजदूरों को आज की तारीख तक 4957 करोड़ रुपये की नकदी सहायता मुहैया करायी।’’ बयान के मुताबिक इस प्रक्रिया में करीब 1.75 करोड़ लेनेदेन प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिये सीधे श्रमिकों के बैंक खातों में किए गए।
आगरा जिला प्रशासन ने पिछले 48 घंटे में जिले में कोविड-19 से कथित रूप से 28 मरीजों की मौत संबंधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे भ्रामक बताया है और 24 घंटे के अंदर इसे वापस लेने को कहा है। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने सोमवार को प्रियंका को ई-मेल के जरिए भेजे गए पत्र में कहा है कि कांग्रेस महासचिव का वह दावा बेबुनियाद और भ्रामक है। हालांकि प्रियंका अपने रुख पर कायम हैं। वहीं, प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि उसे आगरा प्रशासन से अभी तक ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है।
योग गुरू बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने आज हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में 'कोरोनिल' नामक दवाई लॉन्च की। बाबा रामदेव का दावा है कि इस दवाई से कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुआ जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह पहली आयुर्वेदिक, क्लीनिकल कंट्रोल्ड, रिसर्च, सबूत और ट्रायल बेस्ड दवाई है। हमने इसके क्लीनिकल ट्रायल किए हैं और पाया है कि यह दवाई 69 फीसदी मरीजों को 3 दिन में कोरोना से रिकवर कर सकती है। वहीं 7 दिन में 100 फीसदी मरीज ठीक हो सकते हैं।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पिछले महीने दिए गए 20 लाख करोड़ के विशेष राहत पैकेज से गरीबों को बहुत अधिक लाभ नहीं हो रहा है। पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उठाया है और आग्रह किया है कि लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए गरीबों के बैंक खाते में सीधे पैसा स्थानांतरित किया जाए। राज्य के वित्त मंत्री का पदभार भी संभाल रहे पवार ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने बैंकों को गारंटी दी है ताकि वे कर्ज माफी के योग्य किसानों को फसल के लिए नया कर्ज देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का ध्यान महाराष्ट्र में कोविड-19 को फैलने से रोकने और महामारी से होने वाली मौत की संख्या पर लगाम लगाने पर केंद्रित है।
कोविड-19 महामारी के दौरान सार्वजनिक परिवहन के विकल्प के रूप में साइकिल की मांग बढ़ गई है। इस कारण शहर में इसकी चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हें। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जून की शुरूआत से महानगर के विभिन्न इलाकों से साइकिल गुम होने या चोरी होने की शिकायतें मिल रही हैं। इन इलाकों में बेहला, न्यू अलीपुर, जादवपुर, गरिया, मुदीआली, मणिकटाला, सिंथी और सियालदह आदि शामिल हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते सिंथी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई कि रॉयपारा इलाका स्थिति एक आवासीय परिसर एक साइकिल चोरी हो गई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दक्षिण दिल्ली में स्थापित की जा रही 10,000 बेड वाली कोविड-19 देखभाल इकाई को संचालित करने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सेना से डॉक्टरों और नर्सों की मांग की। यह जानकारी सूत्रों ने दी। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शाह को आध्यात्मिक संगठन राधा स्वामी सत्संग व्यास के विशाल परिसर में स्थापित की जा रही इकाई का दौरा करने के लिए भी आमंत्रित किया। सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल ने कोविड-19 देखभाल इकाई को संचालित करने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सेना से डॉक्टरों और नर्सों की मांग की है। राधा स्वामी सत्संग व्यास का परिसर दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित है। कोविड-19 की यह इकाई 1700 फुट लंबी और 700 फुट चौड़ी होगी। इसमें 200 प्रकोष्ठ होंगे और प्रत्येक प्रकोष्ठ में 50 बिस्तर होंगे।
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में नगर निगम ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एक शैक्षणिक संस्थान के परिसर में 700 बिस्तरों वाला कोविड-19 केंद्र स्थापित किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि ठाणे नगर निगम ने विद्या प्रसारक मंडल (वीपीएम) की सात इमारतों के 70 कमरों में कोविड-19 मरीजों के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई है। यहां पहले कक्षाएं संचालित होती थी। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इस कदम का विरोध किया है और शैक्षणिक संस्थानों में कोविड-19 के अस्पताल स्थापित करने के खिलाफ चेतावनी दी है। पार्टी के ठाणे-पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों का चिकित्सा केंद्र के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए और यह करने के बजाय निगम को आयोजन हाल का अधिग्रहण करना चाहिए और बड़े अस्पतालों में ज्यादा बिस्तर की व्यवस्था करनी चाहिए। वीपीएम के अध्यक्ष डॉ विजय बेडेकर ने भी निर्णय की आलोचना की और कहा कि शैक्षणिक संस्थानों का किसी अन्य मकसद से इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
अरुणाचल प्रदेश में नौ और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 148 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राज्य की सर्विलांस अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 126 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 22 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि नए मामलों में से छह चांगलांग जिले के, दो लोंगडिंग के और एक लेपरदा का है। उन्होंने कहा कि नए मामलों में सभी मरीज अन्य राज्यों से लौटे थे। जाम्पा ने कहा कि उक्त सभी मरीजों में लक्षण नहीं हैं।
पतंजलि द्वारा लॉन्च की गई कोरोना वायरस की दवा कोरोनिल आयुर्वेदिक और देसी जड़ी बूटियों से मिलकर बनायी गई है। इनमें तुलसी, अश्वगंधा, मुलैठी, गिलोय, श्वासरि आदि जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है।
उत्तराखंड में आज कोरोना के 103 नए केस मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2505 हो गई है। राज्य में आज 20 मरीज ठीक भी हुए हैं। आज उत्तराखंड में 1607 सैंपल की जांच की गई।
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 462 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 8 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 9834 हो गई है। इनमें से 5123 एक्टिव केस हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 119 लोगों की मौत हुई है।
तेलंगाना के खम्माम के एक निजी स्कूल में शिक्षक रहे रामबाबू मारगानी की कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन में नौकरी चली गई है। जिसके बाद अब उन्हें अपनी पत्नी के साथ इडली बेचने का काम करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि "किसी पर निर्भर मत रहो। अपने पैरों पर खड़े रहो।"
केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि सरकार ने फैसला किया है कि 2020 भारत से लोगों को हज यात्रा के लिए सऊदी अरब नहीं भेजा जाएगा। नकवी ने बताया कि 2.3 लाख लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया था। ऐसे में उनके आवेदन की फीस बिना किसी कटौती के उन्हें बैंक में डायरेक्ट ट्रांसफर से वापस कर दी जाएगी। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।
योग गुरू बाबा रामदेव के संस्थान पतंजलि ने आज एक आयुर्वेदिक दवाई लॉन्च की है, जिसका नाम है कोरोनिल। बाबा रामदेव ने दावा किया है कि इस दवाई की मदद से कोरोना संक्रमण का सफल इलाज हो सकता है। इस दवाई की लॉन्चिंग के साथ इसका साइंटिफिक डाटा भी पेश किया गया।
ओडिशा में कोरोना के 167 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5470 हो गई है।
राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 199 नए मामले मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 15,431 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना से 356 लोगों की मौत हुई है।
मुंबई में लालबाग के मुंबईचा राजा मंडल समिति के सचिव स्वपनिल परब ने बताया कि हमने फैसला किया है इस साल कोरोना के चलते गणोत्सव सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। इस साल भगवान गणेश की प्रतिमा की अधिकतम ऊंचाई 4 फीट ही रखी जाएगी और उन्हें एक कृत्रिम तालाब में विसर्जित किया जाएगा।