महाराष्ट्र के मुंबई में मंगलवार को सिर्फ 700 कोरोना के केस आए। इसी बीच, भारत सरकार के बयान में कहा गया कि कोरोना पर देश में मृत्यु दर फिलहाल 2.25% है। रिकवरी रेट आज की तारीख में 64% से अधिक है। 24 घंटे में 35,176 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि अभी तक कुल 9,52,743 लोग रिकवर हो चुके हैं।

वहीं, गुजरात के वडोदरा केन्द्रीय कारागार में बीते दो दिन में कम से कम 60 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि जेल प्रशासन परिसर के अंदर 80 बिस्तरों वाला कोविड-19 देखभाल केन्द्र स्थापित करने की प्रक्रिया में है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संक्रमित कैदियों को उचित उपचार मिल रहा है।

राजस्थान में जारी सियासी घमासान से जुड़े हर ताजा अपडेट की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

उधर, नये कोरोना वायरस संक्रमण से हाल में ठीक हुए करीब 100 मरीजों के एक विश्लेषण में खुलासा हुआ कि उनमें से करीब 80 प्रतिशत के हृदय पर इसका असर नजर आया है। शोधकर्ताओं का मानना है कि यह नतीजे संकेत देते हैं कि कोविड-19 के दीर्घकालिक परिणामों को समझने के लिये और शोध किये जाने की जरूरत है।

‘जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल असोसिएशन’ में प्रकाशित अध्ययन में जर्मनी के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल फ्रेंकफर्ट (यूएचएफ) से अप्रैल और जून 2020 के बीच कोविड-19 बीमारी से ठीक होने वाले 100 लोगों का विश्लेषण किया गया। बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,703 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 14,83,156 हो गए।

Live Blog

16:16 (IST)28 Jul 2020
मुंबई में कोरोना से बड़ी राहत, एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्टिंग के बावजूद सिर्फ 700 नए केस मिले

मुंबई में कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत मिली है। दरअसल मुंबई में कोरोना के 700 नए केस मिले हैं जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्टिंग के बावजूद है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

15:09 (IST)28 Jul 2020
दिल्ली की जेलों में 221 कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली की जेलों में कोरोना के 221 मरीज मिले हैं। इनमें से 60 कैदी हैं, जिनमें से 55 रिकवर हो चुके हैं। 2 एक्टिव केस हैं। वहीं दो कैदियों की मौत हो चुकी है। एक कैदी की रिहाई हो चुकी है और फिलहाल उसे होम क्वारंटीन में रखा गया है। वहीं 161 स्टाफ कर्मचारी हैं, जिनमें से 122 रिकवर हो चुके हैं और 39 एक्टिव केस हैं।

14:44 (IST)28 Jul 2020
गर्भवती महिला से उसके बच्चे को हो सकता है कोरोना- डॉक्टरों का दावा

पुणे के डॉक्टरों का दावा है कि कोरोना का संक्रमण गर्भवती महिला से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी ट्रांसफर हो सकता है। पहले भी गर्भवती मां से बच्चे को कोरोना होने की आशंका जाहिर की जा रही थी, लेकिन इसे लेकर डॉक्टरों के पास कोई पक्का सबूत नहीं था। अब पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सासून अस्पताल में एक ऐसा केस सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला को डिलीवरी से एक माह पहले बुखार आया था और अब डिलीवरी के बाद बच्चा का टेस्ट करने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

14:36 (IST)28 Jul 2020
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2282 हुए

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2282 हो गए हैं। इनमें से 1029 एक्टिव केस हैं और 1224 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 12 लोगों की मौत हुई है।

13:50 (IST)28 Jul 2020
इसरो की हाउसिंग सोसाइटी में 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले

अहमदाबाद विक्रमनगर स्थित ISRO Space Application Center (SAC) की रेजिडेंशियल कालोनी में कोरोना बम फूट गया है। बता दें कि इस कालोनी में रहने वाले इसरो के 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं कालोनी के कुल 700 घरों में से 20 घरों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इन घरों में रहने वाले करीब 80 लोग क्वारंटीन हो गए हैं।

13:31 (IST)28 Jul 2020
नागालैंड में मिले 75 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 450 हुआ

नागालैंड में आज कोरोना के 75 नए मरीज मिले हैं। जिसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है। नए मामलों में से 51 कोहिमा, 10 फेक, 7 वोखा, 3-3 मोन और दीमापुर में मिले हैं। वहीं एक केस तुएनसांग में मिला है।

13:16 (IST)28 Jul 2020
थुथुकुडी पुलिस कस्टडी में डेथ के आरोपी हेड कॉन्सटेबल और कॉन्सटेबल कोरोना पॉजिटिव मिले

चेन्नई में थुथुकुडी कस्टोडियल डेथ केस में जेल में बंद आरोपी हेड कॉन्सटेबल मुरुगन और कॉन्सटेबल मुथुराज की कोरोना जांच पॉजिटिव आयी है। दोनों आरोपी मदुरई सेंट्रल जेल में बंद हैं। जेल के डीआईजी ने इस बात की पुष्टि की है।

13:03 (IST)28 Jul 2020
शिवराज सिंह चौहान बोले- अब हालात बेहतर

कोरोना पॉजिटिव पाए गए एमपी सीएम शिवराज सिह चौहान का कहना है कि वह आजकल अपने कपड़ भी धो रहे हैं। शिवराज का कहना है कि उससे उन्हें काफी मदद मिल रही है। कई फिजियोथेरेपी सेशन के बाद भी मैं मुट्ठी बंद नहीं कर पाता था। लेकिन हाल ही में उनका इसका ऑपरेशन कराया और बताया कि अब वह ठीक हैं।

12:04 (IST)28 Jul 2020
महाराष्ट्र में 138 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले

महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में भी महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के 138 नए मरीज मिले हैं। वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र पुलिस में अब तक कोरोना से 97 मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र पुलिस फोर्स में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 8722 है। जिनमें से एक्टिव केस 1955 हैं और 6670 पुलिसकर्मी इस बीमारी से उबर चुके हैं।

11:05 (IST)28 Jul 2020
योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोविड19 मैनेजमेंट टीम-11 के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम ने कोरोना के हालात पर चर्चा की।

10:15 (IST)28 Jul 2020
देश में अब तक 1 करोड़ 73 लाख से ज्यादा कोरोना जांच हुई

आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 1,73,885 कोरोना सैंपल की जांच हो चुकी है। इनमें सोमवार को किए गए 5,28,082 सैंपल की जांच भी शामिल है।

10:06 (IST)28 Jul 2020
कोरोना से राहत रिकवरी/डेथ अनुपात में हालात बेहतर

देश में कोरोना से रिकवरी दर बढ़कर 64.28 फीसदी हो गई है। देश में रिकवरी/डेथ का अनुपात 96.6: 3.4% है। सरकार के अनुसार, देश में 33.80 फीसदी एक्टिव केस हैं। वहीं 63.92 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में मृत्यु दर 2.28 फीसदी है।

09:16 (IST)28 Jul 2020
आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है। आंध्र प्रदेश में 6051 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद वहां अब संक्रमितों की कुल संख्या 1,02,349 हो गई है।

08:19 (IST)28 Jul 2020
बीते दो दिनों से हर दिन हो रहे 5 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते दो दिनों से कोरोना के 5 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, 26 जुलाई को देश में कुल 5,15,000 कोरोना जांच हुई और 27 जुलाई को यह आंकड़ा 5,28,000 रहा।

07:42 (IST)28 Jul 2020
मुंबई में कोरोना से 39 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा 6 हजार के पार पहुंचा

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,033 नए मामले सामने आए हैं। महानगर पालिका ने बताया कि शहर में 39 लोगों की मौत हुई। तीसरी बार ऐसा है जब इतने कम लोगों की मौत हुई है। मृतकों की संख्या 6,119 है। 39 मृतकों में से 27 अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।

06:18 (IST)28 Jul 2020
बिना मास्क पहने फुटबॉल खेलने पर छह कोरोना पॉजिटिव के खिलाफ केस

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला प्रशासन ने जिले में एक आइसोलेशन सेंटर के अंदर बिना मास्क पहने फुटबॉल खेलने पर छह कोरोना पॉजिटिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फुटबॉल खेलते हुए मरीजों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

06:12 (IST)28 Jul 2020
मोदी के नेतृत्व में मजबूती से देश कोविड-19 से लड़ रहा : योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोविड-19 की जांच के लिए आईसीएमआर की तीन नयी उच्च क्षमता की जांच सुविधाओं का वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से लोकार्पण किया।
इनमें से एक जांच सुविधा केंद्र नोएडा स्थिति नेशनल इंस्टीट्यूट आफ कैंसर प्रिवेंशन ऐंड रिसर्च में स्थापित किया गया है।

06:09 (IST)28 Jul 2020
पंजाब में कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 557 नए मामले, 12 और लोगों की मौत

पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 557 मामले सामने आए और 12 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मृतकों की संख्या बढ़ कर 318 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, लुधियाना में पांच, पटियाला में दो, अमृतसर, जालंधर, मोगा, गुरदासपुर और तरन तारण में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। नए मामलों में 176 लुधियाना से, जालंघर से 54 गुरदासपुर से 53 और अमृतसर से 46 मामले आए हैं। अन्य जिलों से भी लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

05:28 (IST)28 Jul 2020
कोविड-19 की रैपिड जांच किट विकसित करने के लिये इजराइली टीम भारत पहुंची 

भारत के साथ मिलकर कोरोना वायरस की जांच के लिए रैपिड जांच किट विकसित कर रही इजरायली अनुसंधानकर्ताओं की एक उच्च स्तरीय टीम सोमवार को यहां पहुंच गई। यह टीम कोरोना वायरस संक्रमण का तेजी से पता लगाने के लिए विकसित की गई उन्नत प्रौद्योगिकी की कारगरता निर्धारित करने को लेकर अंतिम चरण का अनुसंधान करेगी। इजरायल के रक्षा एवं विदेश मंत्रालयों ने एक बयान में कहा गया है कि इजरायल और भारत के बीच इस अनूठे सहयोग के तहत इजरायली प्रतिनिधिमंडल 10 दिन में हजारों नमूने एकत्र करेगा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के आधार पर कंप्यूटर प्रणाली का इस्तेमाल कर नमूनों का विश्लेषण करेगा।



04:05 (IST)28 Jul 2020
पति के इलाज के लिए बिलखी रही महिला, मौत

उत्तर  प्रदेश के सहारनपुर जिले में अपने पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल आयी साजिदा को इलाज तो दूर की बात मरने के बाद पति का शव उठाने वाला भी कोई नहीं मिला। प्रत्यक्षर्दिशयों ने बताया कि साजिदा नाम की महिला अपने पति सुखराम को इलाज के लिए सोमवार सुबह जिला अस्पताल ले कर आयी। वह काफी देर तक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर अपने पति के इलाज के लिए डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यर्किमयों से मदद मांगती रही लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। उन्होंने बताया कि बहुत देर तक सुखराम वैसे ही इमरजेंसी वार्ड में फर्श पर पड़ा रहा और अंत में उसकी मौत हो गई।

23:17 (IST)27 Jul 2020
यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के 45 नये मामले सामने आये

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन मामलों को मिलाकर जिले में अब तक 4,792 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 4,060 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं जबकि 692 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

22:23 (IST)27 Jul 2020
देखें, राज्यवार आंकड़े

22:10 (IST)27 Jul 2020
गाल में पहली बार नए मामले की तुलना में अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई

पश्चिम बंगाल में पहली बार नए मामलों की तुलना में अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 2,112 नए मामलों की पुष्टि हुई, जबकि 2,166 लोगों को पिछले 24 घंटे में अस्पताल से छुट्टी दी गई। बयान में बताया गया है कि राज्य में कुल मामले 60,830 हो गए हैं। इसके अलावा 39 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,411 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 19,502 हो है। अबतक 39,917 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

22:10 (IST)27 Jul 2020
कोविड-19 मरीजों का इलाज, आदेशों के अनुपालन का निर्देश ही पर्याप्त नहीं: न्यायालय

उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार और मृतकों के प्रति सम्मान के बारे में केन्द्र के रवैये पर असंतोष व्यक्त करते हुये सोमवार को कहा कि आदेशों का अनुपालन करने का निदेश देना ही पर्याप्त नहीं है। शीर्ष अदालत ने कहा कि केन्द्र के हलफनामे में उसके निर्देशों पर अमल के बारे में विवरण नहीं है। राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों ने अभी तक हलफनामे दाखिल नहीं किये हैं। न्यायालय ने कहा कि मुख्य सचिवों को उसके निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने केन्द्र और राज्यों को विस्तृत हलफनामे दाखिल करने का निर्देश दिया जिसमे इस मामले में 19 जून को दिये गये 11 निर्देशों के अनुपालन का विवरण होना चाहिए। पीठ ने कहा कि इन निर्देशों के अनुपालन के लिये उठाये गये कदमों को रिकार्ड पर लाना होगा।

22:09 (IST)27 Jul 2020
तमिलनाडु में कोविड-19 के 6,993 नये मामले, एक दिन की सर्वाधिक संख्या

तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,993 नये मामले सामने आये, जो अब तक एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही, राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,20,716 पहुंच गई। राज्य में अब तक कुल 24,14,713 नमूनों की जांच की गई है। ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन ने कहा है कि शहर में अभी 59 निरूद्ध क्षेत्र हैं। सोमवार लगातार तीसरा दिन रहा, जब राज्य में संक्रमण के करीब सात हजारे मामले सामने आये। इससे पहले रविवार को 6,986 और शनिवार को 6,988 मामले सामने आये थे।

21:53 (IST)27 Jul 2020
सिर्फ आठ दिन में आंध्र प्रदेश में दोगुने हुए कोविड-19 के मामले, कुल संख्या एक लाख के पार

आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,000 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख पार हो गई। राज्य में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में संक्रमण के मामले सिर्फ आठ दिन में दोगुने हुए हैं। संक्रमण के नए 6,051 मामले सामने आए हैं। यहां 20 जुलाई को 50,000 से ज्यादा मामले थे। पूर्वी गोदावरी जिले में 1,210 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोविड-19 संक्रमण दर छह फीसदी से बढ़ गया है।

21:33 (IST)27 Jul 2020
असम में कोविड-19 से सात और मौतें; मृतकों की संख्या 86 हुई

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 के सात और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 86 हो गई है । उन्होंने बताया कि नवीनतम मौतों में गुवाहाटी की 26 वर्षीय महिला और पूर्वी कार्बी आंगलोंग जिले के एक 59 वर्षीय वन अधिकारी शामिल हैं। डिब्रूगढ़ के एक 72 वर्षीय डॉक्टर और जोरहाट जिले के एक अन्य व्यक्ति ने भी संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी। मंत्री ने कहा कि दिन में तिनसुकिया जिले में एक महिला सहित तीन लोगों की भी संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में अब तक कोविड-19 के 32,228 मामले सामने आये हैं।

21:00 (IST)27 Jul 2020
कर्नाटक में कोविड-19 मरीजों की संख्या एक लाख के पार, एक दिन में सबसे अधिक 5,324 नये मामले

कर्नाटक में कोविड-19 मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है। वहीं सोमवार को राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 5,324 नये मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 से 75 और लोगों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर कर्नाटक में अबतक 1,953 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस अवधि में 1,847 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद असपतालों से छुट्टी दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 1,01,465 हो गई है। वहीं राज्य में अबतक 1,953 लोगों की मौत हुई है जबकि 37,685 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। विभाग ने बताया कि सोमवार को सामने आए 5,324 नये मामलों में सबसे अधिक 1,470 मामले अकेले बेंगलुरु शहर में आए हैं।

20:59 (IST)27 Jul 2020
कोरोना वायरस से संक्रमित मुख्यमंत्री चौहान मंत्रिपरिषद की ऑनलाइन बैठक करेंगे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते मंगलवार को राज्य मंत्रिपरिषद की ऑनलाइन बैठक की जायेगी। मुख्यमंत्री चौहान कोविड-19 के उपचार के लिये भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और वहीं से ही विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकें कर रहे हैं। प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में पहली बार 28 जुलाई की पूर्वाह्न 11 बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक ऑनलाइन होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में मंत्रिपरिषद के सदस्य कहीं से भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हो सकते हैं।

20:59 (IST)27 Jul 2020
गुजरात: कोविड-19 के 1,052 नए मामले, 22 की मौत

गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,052 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 22 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56,874 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 22 मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 2,348 हो गई है। विभाग के अनुसार राज्य भर में कोविड-19 के 1,015 मरीज ठीक हो गए। गुजरात में अब तक कोविड-19 के 41,380 मरीज ठीक हो चुके हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 13,146 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 81 की हालत नाजुक है।

20:46 (IST)27 Jul 2020
कोविड-19: छत्तीसगढ़ सरकार ने छह अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत अन्य शहरी इलाकों में लॉकडाउन छह अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए ‘हॉटस्पॉट’ क्षेत्रों में लॉकडाउन की अवधि को अब छह अगस्त तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिलों में कोरोना संक्रमण वाले इलाकों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर गहन विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मंत्रिपरिषद के सदस्य भी उपस्थित थे।

20:42 (IST)27 Jul 2020
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत ने 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया

पाकिस्तान में पंजाब की सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सोमवार को 10 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया। बकरीद पर संक्रमण फैलने की आशंका के मद्देनजर सरकार ने ये कदम उठाया है । पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदर ने कहा कि एक अगस्त को ईद के दौरान कोरोना वायरस के मामलों में बढोतरी से बचने के लिए प्रांत में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दो महीने पहले ईद के दौरान कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए थे। इस बार फिर से बकरीद में हम ऐसा खतरा मोल नहीं ले सकते।’’ पंजाब ने 24 मार्च को लॉकडाउन लगाने के बाद इसे खत्म कर दिया था ।

20:42 (IST)27 Jul 2020
ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन कोरोना वायरस से संक्रमित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं और वह अबतक इस संक्रमण की चपेट में आने वाले शीर्षतम अधिकारी हो गये है। इस स्थिति से परिचित दो लोगों ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वे उसके लिए अधिकृत नहीं थे। व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की कि ओ ब्रायन को हल्के लक्षण हैं और ‘वह पृथक रह रहे और सुरक्षित स्थान से काम कर रहे हैं।’ व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति को संक्रमण की चपेट में आने का खतरा नहीं है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का काम बेरोक-टोक चल रहा है।’’

20:41 (IST)27 Jul 2020
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 7,924 नये मामले सामने आये; 8,706 मरीज ठीक हुए; 227 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 7,924 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,83,723 हो गयी। संक्रमण के कारण 227 और लोगों की जान जाने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 13,883 हो गयी। उन्होंने कहा कि दिन में कुल 8,706 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,21,944 हो गई। महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,47,592 है। राज्य में अब तक कुल 19,25,399 लोगों की जांच की गई है।

20:27 (IST)27 Jul 2020
दृष्टिबाधित क्रिकेट महासंघ के अध्यक्ष ने लॉकडाउन में ढाई लाख खाने के पैकेट बांटे

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के अध्यक्ष महंतेश जीके ने कोरोना वायरस के कारण देश में लागू लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी श्रमिकों और गरीब तबके के लोगों में ढाई लाख खाने के पैकेट वितरित किये। उन्होंने ‘समर्थनम’ ट्रस्ट के माध्यम ने खाने के पैकेट के अलावा 22,000 पीपीई किट और 16,000 राशन के सूखे पैकेट का भी वितरण किया। महंतेश ने सोमवार को कहा, ‘‘ हमारे देश के शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों के लिए जीवन हमेशा कठिन रहा हैं। महामारी ने उन्हें और भी असहाय बना दिया है। वे दो वक्त का खाना जुटाने में भी असमर्थ थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने विभिन्न कॉरपोरेट्स के साथ गठजोड़ कर जरूरतमंद लोगों के खाते में अब तक लगभग 25 लाख रुपये हस्तांतरित किये हैं।’’

20:25 (IST)27 Jul 2020
पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,74,289 हुए

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार की स्मार्ट लॉकडाउन नीति कोरोना वायरस के प्रसार को थामने में कामयाब रही। देश में यह संक्रमण 5,842 लोगों की जान ले चुका है और 2,74,289 लोगों को संक्रमित कर चुका है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए, खान ने कहा कि उनकी सरकार पर सख्त लॉकडाउन को लागू करने का दबाव था, लेकिन उन्होंने इसका विरोध किया और रोजगार के मौके तथा लोगों की जान बचाने के लिए एक संतुलन बनाया। खान ने कहा, " पाकिस्तान उन चंद देशों में शामिल है, जहां कोरोना वायरस के मामले घट रहे हैं। संक्रमण की दर भारत में अब भी बढ़ रही है। "

20:17 (IST)27 Jul 2020
उप्र में कोरोना वायरस से 30 और लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 से 30 और रोगियों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1456 पहुंच गयी है। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी के 3578 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 70,493 हो गई हैं। सोमवार की शाम को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के राजधानी लखनऊ में 312 नये मामले, कानपुर नगर 248, प्रयागराज में 162, वाराणसी 146, शाहजहांपुर 139, गाजीपुर 130, जौनपुर 116, तथा बरेली में 114 नये मामले सामने आये हैं। बुलेटिन के मुताबिक लखनऊ में कोविड-19 से छह रोगियों की मौत, कानपुर नगर में पांच, झांसी में तीन और प्रयागराज में दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा कई जनपदों में एक-एक रोगी की मौत हुई है। इसके अनुसार इस समय प्रदेश सक्रिय संक्रमण के मामले 26,204 है जबकि 42,833 रोगी स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। राज्य में 26,227 रोगी पृथक वार्ड में भर्ती है।

19:58 (IST)27 Jul 2020
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 1,31,219 हो गई। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 26 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,853 हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार दोपहर जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। राजधानी में रविवार को संक्रमण के 1075 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में फिलहाल 10,994 रोगियों का इलाज चल रहा है। रविवार को इनकी संख्या 11,904 थी। शहर में अब तक 1,16,372 लोग ठीक हो चुके हैं।

19:52 (IST)27 Jul 2020
लॉकडाउन दिशा-निर्देशों के घोर उल्लंघन के चलते सिक्किम में कोविड-19 मामले बढ़े: मुख्यमंत्री

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को कहा कि लोगों द्वारा लॉकडाउन दिशा-निर्देशों का घोर उल्लंघन किये जाने से कोविड-19 के मामलों में अचानक तेज वृद्धि हुई है। उन्होंने पुलिस को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। राज्य में कोविड-19 महामारी के प्रबंधन की समीक्षा के लिये राज्य कार्यबल के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए तमांग ने यह बात कही। सिक्किम में 30 जून तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 88 थी, जो बीते एक महीने में छह गुना बढ़कर 545 हो गई है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा , ''लॉकडाउन दिशा-निर्देश पूरी सख्ती के साथ लागू किये जाने चाहिये।''

19:43 (IST)27 Jul 2020
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत, 470 नए मामले सामने आए

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 321 हो गई जबकि 470 नए मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 18,390 हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में जम्मू से 161 और कश्मीर से 309 नये मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया, ‘‘जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित नौ लोगों की मौत हुई। ये सभी कश्मीर घाटी के थे।’’ केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 321 हो गई है, जिनमें से 298 मरीज कश्मीर घाटी तथा 23 मरीज जम्मू क्षेत्र के थे।