Coronavirus (Covid-19) Tracker India HIGHLIGHTS: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 2940 नए मामले सामने आए । इसी के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 44,582 पर पहुंच गई। वहीं, बृहन्मुंबई महानगरपालिका के मुताबिक इस दौरान राज्य की राजधानी मुंबई में संक्रमण के 1751 नए मामले आए ।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान राज्य में कोविड-19 से 63 लोगों की मौत हुई । इनमें से 27 लोगों की मौत मुंबई में हुई है। संक्रमण से हुई इन मौतों के साथ राज्य में मृतक संख्या 1517 पर पहुंच गई है। राज्य के अधिकारियों के मुताबिक 857 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। अब तक विभिन्न अस्पतालों से उपचार के बाद स्वस्थ हुए 12583 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है ।
पिछले 24 घंटे में 63 मौतों में 27 लोगों की मौत मुंबई में हुई । पुणे में नौ, जलगांव में आठ, सोलापुर में पांच, वसई विरार में तीन, औरंगाबाद शहर में तीन, सतारा में दो लोगों की मौत हुई । मालेंगाव, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, पनवेल, नागपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई ।
इससे पहले, कोरोना संकट के बीच साइक्लोन अम्फान प्रभावित ओडिशा को केंद्र सरकार से 500 करोड़ की अग्रिम मदद का ऐलान शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार इसके अलावा भी ओडिशा सरकार की सहायता करेगी और तूफान रूपी संकट के बाद की स्थितियों से निपटने में बाकी बंदोबस्त करेगी। यह काम सर्वे पूरा होने और रीहैब प्लान तैयार होने के बाद किया जाएगा।
मोदी ने चक्रवात ‘अम्फान’ से प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण और ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ समीक्षा बैठक के बाद यह घोषणा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद दीर्घकालिक पुनर्वास उपायों के लिए आगे की सहायता दी जाएगी। इन नेताओं ने करीब डेढ़ घंटे तक जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, जाजपुर और मयूरभंज जिलों का हवाई मुआयना किया। यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा परिसर में हुई समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी भी उपस्थित थे।
इसी बीच, देश में शुक्रवार तक 27 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 पर मॉर्टैलिटी रेट 3.13 फीसदी से गिरकर 3.02 फीसदी पर आया है। शुक्रवार को ये जानकारियां केंद्र सरकार की ओर से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गईं। ICMR के रमन गंगाखेडकर ने बताया कि आज चौथा दिन है, जब देश में एक दिन के भीतर एक लाख से अधिक कोरोना टेस्ट हुए।
वहीं, Empowered Group 1 के अध्यक्ष वीके पॉल ने बताया कि भारत सरकार की ओर से हम Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के तहत एक करोड़ लोगों को उपचार जैसे मील के पत्थर को लेकर तारीफ करते हैं। यह वाकई में बड़ी उपलब्धि है। सरकार के मुताबिक, COVID-19 मॉर्टैलिटी रेट 3.13 फीसदी (19 मई को) से गिर कर 3.02 प्रतिशत पर आ गया है, क्योंकि पूरा जोर कंटेनमेंट से जुड़े कदमों और क्लीनिकल प्रबंधन पर दिया गया है।
हरियाणा में एक हजार के करीब कोरोना के मामले, यहां क्लिक कर पढ़ें
केंद्र के मुताबिक, अगर लॉकडाउन न लागू किया गया होता, तो कोरोना के केस तेजी से बढ़े होते। लॉकडाउन डब शुरू हुआ था, तब देश में कोरोना के केस 3.4 दिन में दोगुणे हो रहे थे, जबकि अब यह 13.3 दिन में डबल हो रहे हैं। सरकार ने दावा किया कि बॉस्टन कंस्लटिंग ग्रुप के मॉडल की मानें तो लॉकडाउन ने लगभग 1.2 से 2.1 लाख जिंदगियां बचाईं, जबकि 36-70 लाख कोरोना के केस टले।
इससे पहले, भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चेयरमैन का पद संभाल लिया। वे तीन साल तक इस पद पर बने रहेंगे। कोरोनावायरस के बीच इस पद पर पहुंचने के बाद उनके ऊपर दुनिया को महामारी से निकालने और आने वाले समय में स्वास्थ्य को लेकर नीतियां तैयार करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। वर्ल्ड हेल्थ असेंबली के 194 सदस्य देशों ने हर्षवर्धन की नियुक्ति पर मंगलवार को ही हस्ताक्षर किए थे।
Lockdown 4.0 Guidelines in Hindi
भारत में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या में इजाफा जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में अब तक के सबसे ज्यादा 6088 नए मामले दर्ज हुए। इसके साथ ही अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 पहुंच गई। वहीं, एक दिन में 148 मौतों के साथ अब कुल मृतकों की संख्या 3583 हो गई है। देश के कुल केसों में 73% केस महज 5 राज्यों से आए हैं। इनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली और राजस्थान शामिल हैं। इन राज्यों में कुल मिलाकर 86 हजार से ज्यादा केस हैं।
सबसे खराब हालात महाराष्ट्र के हैं, जहां अब तक कोरोना के 41,642 केस सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही राज्य में अब तक के सबसे ज्यादा 2345 केस सामने आए। वहीं, रिकॉर्ड 1408 लोग ठीक हो कर घर भी लौटे। महाराष्ट्र में एक दिन में 64 मौतों का आंकड़ा भी अब तक का सबसे ज्यादा है। इनमें से 41 मौतें अकेले मुंबई में ही हुई हैं। इसी के साथ अब राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1454 पहुंच चुका है।
गुजरात के अहमदाबाद जिले में कोरोना वायरस के 275 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर शुक्रवार को 9,724 हो गई। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में जिन 29 लोगों की जान गई है, उनमें से 26 अहमदाबाद से थे। गुजरात में जान गंवाने वाले 802 लोगों में से 645 अहमदाबाद से थे। इस तरह अहमदाबाद राज्य में, कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित जिला है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिन 392 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, उनमें से 328 अहमदाबाद से हैं। बृहस्पतविार शाम से 272 नये मरीज अहमदाबाद सिटी से तथा तीन मामले जिले के ग्रामीण क्षेत्र से सामने आये । जिले में जो 9,724 मामले हैं उनमें से 9,574 शहर से जबकि 150 मामले जिले के अन्य हिस्सों से हैं।
लोकसभा सचिवालय के दो और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से एक सुरक्षा कर्मी है। यह जानकारी शुक्रवार को सूत्रों ने दी। इसके साथ ही लोकसभा सचिवालय के संक्रमित कर्मचारियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। सूत्रों ने बताया कि सचिवालय में कार्यरत चतुर्थ वर्ग का एक कर्मचारी सबसे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित मिला और 23 मार्च को बजट सत्र के स्थगित होने के बाद से ही घर में है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दूसरे चरण की समाप्ति के बाद तीन मई को जब संसद में कामकाज शुरू हुआ तो दो और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। सूत्रों ने बताया कि एक सुरक्षा कर्मचारी है जबकि दूसरा कर्मचारी संसद एनेक्सी इमारत में संपादकीय और अनुवाद सेवा में कार्यरत है।
उड़ान या ट्रेन के ‘कन्फर्म’ टिकट के साथ दिल्ली जाने के लिये नोएडा, ग्रेटर नोएडा के लोगों को किसी अतिरिक्त ‘पास’ की जरूरत नहीं होगी :पुलिस ।
पाकिस्तान में रिकॉर्ड 2,603 मामले आने के बाद शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार चली गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण 50 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इससे मृतकों की संख्या 1,067 हो गई है। देश में 50,694 मामलों में से सबसे ज्यादा सिंध में 19,924 मामले हैं। इसके बाद पंजाब में 18,455, खैबर-पख्तूनख्वा में 7,155, बलूचिस्तान में 3,074, इस्लामाबाद में 1,326, गिलगित-बाल्तिस्तान में 602 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में158 मामले दर्ज हैं। उसने बताया कि संक्रमण से अबतक 15,201 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1,064 मरीज ठीक हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 16,387 नमूनों की जांच की गई है। इसके बाद देश में अबतक 445,987 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
कांग्रेस समेत 22 विपक्षी दलों ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक कर कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता कर रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को जनता के साथ क्रूर मजाक करार दिया और आरोप लगाया कि सरकार संघवाद की भावना के खिलाफ काम कर रही है और सारी शक्तियां प्रधानमंत्री कार्यालय तक सीमित हो गई हैं। इस बैठक में चर्चा की शुरुआत से पहले नेताओं ने दो मिनट का मौन रख ‘अम्फान’ चक्रवात के कारण मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। फिर एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इसे तत्काल राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए और पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा को मदद दी जाए।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मुंबई में निरुद्ध क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर शराब की होम डिलिवरी की शुक्रवार को अनुमति दे दी। उसने हालांकि साफ किया कि काउंटर पर शराब की बिक्री की अभी अनुमति नहीं दी गई है। बीएमसी के आदेश में कहा गया, “होम डिलिवरी के लिए शराब की दुकानें ई-वाणिज्य मंचों का प्रयोग कर सकती हैं।” देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित शहर में इससे पहले शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित थी।
तमिलनाडु में कम से कम 786 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 14,753 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को चार और लोगों की बीमारी से मौत हो गई। विभाग ने बताया कि इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 98 हो गई है। राज्य में स्वस्थ होने वालों की दर में भी सुधार देखा गया और 846 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसी के साथ इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 7,128 हो गई। वायरस की जांच में शुक्रवार को संक्रमित पाए गए लोगों में 92 लोग अन्य राज्य के थे और फिलीपीन से लौटा एक व्यक्ति शामिल था। विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, सबसे अधिक 569 मामले चेन्नई में थे जहां अब तक संक्रमण के कुल मामले 9,364 हो गए हैं।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मुंबई में निरुद्ध क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर शराब की होम डिलिवरी की शुक्रवार को अनुमति दे दी। उसने हालांकि साफ किया कि काउंटर पर शराब की बिक्री की अभी अनुमति नहीं दी गई है। बीएमसी के आदेश में कहा गया, “होम डिलिवरी के लिए शराब की दुकानें ई-वाणिज्य मंचों का प्रयोग कर सकती हैं।” देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित शहर में इससे पहले शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित थी।
रेस्तरां क्षेत्र के शीर्ष संगठन नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने कारोबार को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बातचीत की और क्षेत्र के राहत देने के लिये मदद देने का आग्रह किया है। संगठन ने शुक्रवार को बताया कि देशव्यापी कोविड-19 लॉकडाउन से रेस्तरां कारोबार पर पड़ रहे असर को उसके प्रतिनिधियों ने मंत्री के सामने रखा।
एनआरएआई ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार को उसके चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वित्त मंत्री से बातचीत की। इस दौरान रेस्तरां क्षेत्र से जुड़े मूल मुद्दों पर ही बातचीत हुई। बातचीत सरकार की ओर से नीतिगत और नकदी सहायता पर केंद्रित रही। उसके द्वारा सुझाए गए कदमों से राष्ट्रीय खजाने पर कोई बड़ा बोझ भी नहीं पड़ेगा।
नवी मुंबई में प्रवासी मजदूरों को विशेष श्रमिक ट्रेनों में सीट दिलाने का वादा करके उनके साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया । विशेष ट्रेने लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए लोगों को उनकी गृह राज्य तक ले जाती हैं। पनवेल थाने के निरीक्षक अजय कुमार लांदगे ने बताया कि तीनों की पहचान हसन सईद, रेहड़ी वाले राघवेंद्र गुप्ता और फल बेचने वाले इरफान महगिर के तौर पर हुई है। उन्होंने यहां पास में वाडघर में नौ मजदूरों, रत्नागिरी के मंडनगड से आए 14 श्रमिको के साथ ठगी की है। यह 14 मजदूर शुक्रवार को बिहार जाने के लिए पैदल पनवेल रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से करीब दो महीने से बंद पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के टिकट आरक्षण काउंटर शुक्रवार को खुल गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रेलवे ने एक जून से 100 जोड़ी यात्री रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है जिनमें से छह का परिचालन एनएफआर के अधीन है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुभानन चंदा ने बताया कि यात्री रेल सेवा को चरणबद्ध तरीके से बहाल करने की प्रक्रिया में बुकिंग काउंटर को खोलना एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि एनएफआर की सीमा में जहां पर दो यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) है, वहां केवल एक ही कार्य करेगी जबकि दो से अधिक काउंटर वाले स्टेशनों पर दो काउंटर खुलेंगे।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शु्क्रवार को प्रदेश में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए पूरा प्रयास करने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त है और राज्य के लोहित जिले में मिला एकमात्र कोविड-19 मरीज को भी 17 अप्रैल को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अपने गृह जिले तवांग में कोविड-19 को लेकर तैयारियों की समीक्षा करते हुए खांडू ने कहा कि देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।
कोरोना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पूरे 83 दिन बाद देश में अपने पहले आधिकारिक दौरे पर निकले हैं। पीएम ने 283 साल में सबसे भयानक तूफान अम्फान से हुई तबाही का जायजा लिया। दौरे के बाद पीएम ने कहा कि बंगाल को अभी 1 हजार करोड़ रुपए की तत्काल मदद दी जाएगी। इसके अलावा इस आपदा में जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए की मदद दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को भी 1 लाख रुपए की मदद होगी। बंगाल दौरे के बाद पीएम ओडिशा में भी सीएम नवीन पटनायक के साथ एरियल सर्वे में शामिल होंगे।
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी की जद में आये एक डॉक्टर की मौत हो गयी है। इसके साथ ही, जिले में इस महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 110 पर पहुंच गयी है जिनमें तीन चिकित्सक शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रवीण जड़िया ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद 67 वर्षीय डॉक्टर शहर के एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती थे। उन्होंने कहा, "तमाम कोशिशों के बावजूद वरिष्ठ डॉक्टर की जान नहीं बचायी जा सकी। उन्होंने बृहस्पतिवार शाम अस्पताल में आखिरी सांस ली।"
रेल भवन में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं जिसके साथ ही भारतीय रेलवे के मुख्यालय वाली इस बिल्डिंग में इस महामारी के तीन मामले हो गये हैं। यह अधिकारी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सेवा के कैडर पुनर्गठन पर कार्य कर रही थीं। वह आखिरी बार 13 मई को काम पर आयी थीं । उसके बाद रेल भवन को संक्रमण रोधन के लिए दो दिन की खातिर बंद कर दिया गया क्योंकि आरपीएफ का एक कर्मी संक्रमित पाया गया था।
संबंधित रेल अधिकारी राष्ट्रमंडल खेल गांव अपार्टमेंट में रहती हैं जहां रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं। अधिकाररियों ने बताया कि उनके साथ काम कर रहे संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी को 14 दिनों के लिए पृथक-वास में भेजा गया है जबकि कुछ कनिष्ठ कर्मियों को स्वयं को अलग-थलग कर लेने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि संबंधित अधिकारी मधुमेह की मरीज हैं और वह अपने आप को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सभी एहतियात बरतती थीं। लेकिन उन्हें बस हल्का ज्वर है और वह घर पर ही चिकित्सकीय निगरानी में हैं।
महाराष्ट्र के अमरावती में शुक्रवार सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति को 15 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पिछले पांच दिनों से वह वेंटिलेटर पर था। सिविल सर्जन श्यामसुंदर निकम ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पीड़ित आदमी पाटीपुरा इलाके का रहने वाला था जहां चार मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गयी है।’’ उन्होंने कहा कि यहां कोविड-19 अस्पताल में छह लोगों की मौत हुयी है।
उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 5 नए मामले दर्ज हुए। इसी के साथ अब राज्य में कुल 151 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें 94 एक्टिव केस हैं, जबकि 56 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। गौरतलब है कि राज्य में अभी 13 हजार लोगों को क्वारैंटाइन में रखा गया है। राज्य में आज ही 1007 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफान अम्फान से हुई तबाही का जायजा लेने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बाद ओडिशा पहुंचे। उनके स्वागत के लिए इस दौरान खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मौजूद रहे। दोनों ने साथ में एयर सर्वे के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफान अम्फान से हुई तबाही का जायजा लेने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बाद ओडिशा पहुंचे। उनके स्वागत के लिए इस दौरान खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मौजूद रहे। दोनों ने साथ में एयर सर्वे के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी।
राजस्थान में आज कोरोनावायरस के 150 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब कोरोना के मामले बढ़कर 6377 पहुंच गए हैं। राज्य में आज एक व्यक्ति की मौत हुई है और अब कुल मौतों की संख्या 152 हो गई है। राजस्थान में अब तक 3562 लोग ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा 132 पहुंच चुका है। राज्य में कुल 89 एक्टिव केस हैं, जबकि 59 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। हालांकि, यहां अभी किसी की जान नहीं गई है। राज्य का कोरबा जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां कुल 29 केस सामने आ चुके हैं।
राजनीतिक अखाड़े में एक-दूसरे के धुर-विरोधी माने जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जब कोलकाता पहुंचे, तो पूरे दौरे में ममता बनर्जी स्वागत से लेकर आखिर तक उनके साथ बनी रहीं। पीएम ने कहा कि कोरोना के चलते लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निकालना बड़ी चुनौती थी। इन परेशानियों के बावजूद सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल ने आपदा का डटकर मुकाबला किया। हम इस कठिन समय में उनके साथ हैं।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 660 नए मामले दर्ज हुए। इस दौरान 14 लोगों की मौत भी हुई। इसी के साथ राजधानी में अब कुल संक्रमितों की संख्या 12 हजार 319 हो गई है, जबकि कोरोना से कुल 208 लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राज्य में 6214 लोग ठीक हो कर घर भी लौट चुके हैं।
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते बद्तर होती स्थिति के मद्देनजर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। फडणवीस ने भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर उद्धव सरकार से किसानों, मजदूरों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए 50 हजार करोड़ के पैकेज की मांग की।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब कोरोना के कुल 2514 केस हो गए हैं। इनमें 728 एक्टिव केस हैं। बताया गया है कि आंध्र प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वाले कोरोना पीड़ितों की संख्या 153 है। इनें सबसे ज्यादा 101 लोग महाराष्ट्र से आए हैं।
असम में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। राज्य के जोरहाट क्वारैंटाइन सेंटर में शिवसागर के रहने वाले दो लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब राज्य में कुल 214 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इनमें 154 एक्टिव केस हैं, जबकि 54 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके अलावा 4 की संक्रमण से मौत भी हुई है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि 2020-21 में कोरोनावायरस की वजह से भारत की जीडीपी ग्रोथ निगेटिव में रहेगी। हालांकि, इसके सेकंड हाफ में बढ़ने की उम्मीद है। दास ने कहा कि आज हम जो भी ऐलान करेंगे वे मार्केट में सुधार, एक्सपोर्ट-इंपोर्ट को समर्थन देने और वित्तीय दबाव को कम करने के लिए होंगे।
कर्नाटक ने एक दिन में कोरोना संक्रमण के 11 हजार 449 टेस्ट कर नया रिकॉर्ड बनाया है। अब तक देश में हर दिन 1 लाख टेस्ट हो रहे थे, लेकिन किसी भी राज्य में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ टेस्ट नहीं हुए। खास बात यह है कि कोरोना से बुरी तरह प्रभावित कलबुर्गी में भी शुक्रवार को 1 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए। कर्नाटक के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर के सुधाकर ने यह जानकारी दी।
राजस्थान में आज कोरोना के 54 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब कुल पीड़ितों की संख्या 6281 पहुंच गई है। इनमें 2587 एक्टिव केस हैं और 152 लोगों की मौत हुई है। आज सबसे ज्यादा 17 नए केस कोटा से आए हैं, जबकि डुंगरपुर से 14 और जयपुर से 13 नए मामले दर्ज हुए हैं।
पोस्ट ऑफिसों में शुक्रवार से अंतरराष्ट्रीय स्पीड पोस्ट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। अभी 15 देशों के लिए यह सुविधा दोबारा चालू की गई है। हालांकि, इनकी डिलीवरी की अवधि उड्डयन सेवाओं पर निर्भर करेगी। स्पीड पोस्ट को छोड़कर इंटरनेशनल पार्सल और चिट्ठी की डिलीवरी अभी रोकी गई है।
भारतीय रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है। आज से टिकटों की ऑफलाइन बिक्री भी शुरू हो जाएगी। अब रेलवे के टिकट पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र लाइसेंसी और अधिकृत एजेंट्स के जरिए भी मिल सकते हैं। गौरतलब है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल पहले ही कॉमन सर्विस सेंटर्स से ऑफलाइन टिकट की बिक्री की बात कह चुके हैं।