India Coronavirus Covid-19 Tracker HIGHLIGHTS: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस के मामले में चीन को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन की कठपुतली है। हम दुनियाभर में वायरस के बारे में झूठ बोलने और इसे फैलाने के लिए चीन को ही जिम्मेदार मानते हैं। ट्रंप ने कहा कि उनका चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करने का कोई मतलब नहीं है और उनकी लंबे समय से जिनपिंग से कोई चर्चा नहीं हुई।
दुनिया भर में कोरोनावायरस का प्रकोप कम होता नहीं दिख रहा है। दुनिया में अब तक 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। भारत की भी स्थिति अच्छी नहीं है। देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9 लाख 30 हजार से ज्यादा हो चुकी है। यह लगातार सातवां दिन है जब देश में 25 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले आए हैं।
हालांकि, अच्छी बात यह है कि तमिलनाडु और दिल्ली में नए आए केसों के मुकाबले कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा है। मंगलवार को ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं के लिए गाइडलाइंस जारी की। गाइडलाइंस में दिन में सेशन और पढ़ाई के कुल घंटे तय किए गए हैं। गाइडलाइंस के मुताबिक, प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए रोजाना अधिकतम दो सेशन किए जा सकते हैं, जिसका स्क्रीन टाइम आधे घंटे से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
इसी तरह पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए रोजाना दो सेशन किए जा सकते हैं। इनमें हर एक की स्क्रीन टाइमिंग अधिकतम 45 मिनट की होगी। नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए रोजाना अधिकतम चार क्लासेज की सिफारिश की गई है। इनकी स्क्रीन टाइमिंग आधे घंटे से 45 मिनट तक हो सकती है।
Coronavirus in India Live Updates
महाराष्ट्र के पुणे में महानगरपालिका ने दो फेज में लॉकडाउन लगाया है। यह प्रतिबंध 18 जुलाई तक जारी रहेंगे। ऐसे में इन्हें लागू कराने के लिए पुणे पुलिस जोर-शोर से जुटी है। जिले में अब भी कई जगहों पर लोग निकल रहे हैं, ऐसे में पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है।
भारत में आज कोरोनावायरस संक्रमण के 29 हजार 429 नए केस सामने आए हैं, साथ ही 582 लोगों की जान भी गई है। इसी के साथ देश में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9 लाख 36 हजार 181 पहुंच गया है, जबकि कुल मृतकों की संख्या 24 हजार 309 हो गई है।
मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 नए केस मिले हैं। इसी के साथ नॉर्थईस्ट के इस राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 238 पहुंच गई है। फिलहाल यहां 79 एक्टिव केस है, जबकि 159 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक सुकून देने वाली बात यह है कि राज्य में अब तक किसी की संक्रमण से जान नहीं गई है।
दिल्ली में हालात बेहतर होते जा रहे हैं। एक महीने में दिल्ली में ठीक होने वाले मरीज 44% बढ़ गए हैं। गौरतलब है कि 14 जुलाई को दिल्ली में कोरोना के 1606 नए केस आए हैं। हालांकि, करीब दो हजार लोग ठीक होकर घर भी लौटे। फिलहाल राजधानी में कुल 18,664 एक्टिव केस हैं, जबकि 93 हजार से ज्यादा लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। यानी रिकवरी रेट 75 फीसदी के करीब पहुंच चुका है।
असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां 14 जुलाई तक कोरोना के 859 नए मामले आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 18,666 पर पहुंच गई। इनमें 12 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। वहीं 6,444 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक 46 लोगों की कोरोना से जान भी जा चुकी है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने इसकी जानकारी दी।
कोरोनावायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए बिहार ने 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया। बिहार सरकार ने अनलॉक-2 में लगातार केस बढ़ने के कारण यह फैसला लिया है। यही नहीं, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और श्रीनगर ने भी लॉकडाउन को लेकर अहम फैसले लिए हैं। महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में 14 जुलाई से 18 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा।
उत्तराखंड में कोविड-19 के एक और मरीज की मृत्यु हो गयी जबकि मंगलवार को 78 नए मामले सामने आने से महामारी से पीड़ितों की संख्या 3,686 हो गयी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से पीड़ित 37 वर्षीय एक महिला ने नैनीताल के सुशीला तिवारी अस्पताल में सोमवार को दम तोड़ दिया। अब तक प्रदेश में कुल मिलाकर 50 कोविड—19 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है ।
मंत्रालय नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा ‘व्यापक’ जांच करने के लिए किए गए मागदर्शन के अनुरूप 22 राज्य रोजाना प्रति दस लाख आबादी पर कोविड-19 की 140 से ज्यादा जांच कर रहे हैं। उन्होंने बाकी राज्यों को भी इसी तर्ज पर जांच बढ़ाने की सलाह दी।
क्या देश में पर्याप्त जांच हो रही है, इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय में ‘आॅफिसर आॅन स्पेशल ड्यूटी’ राजेश भूषण ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के परामर्श नोट के अनुसार व्यापक जांच निगरानी और संदिग्ध मामलों की जांच की जरूरत पर जोर दिया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत के चिकित्सा पेशेवरों, स्वास्थ्यर्किमयों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वे दवा की खोज तथा बीमारी के संबंध में मौजूदा दवाओं के इस्तेमाल को लेकर मदद कर रहे हैं। हर्षवर्धन ने आस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष ग्रेगोरी एंड्रयू हंट से मंगलवार को द्विपक्षीय स्वास्थ्य सहयोग पर चर्चा के दौरान कहा कि बीमारी की शुरुआत से चिकित्सा पेशेवरों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और वायरस के संबंध में जीनोम सीक्वेंस के अध्ययन का काम शुरू किया गया ।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को छह और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 524 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 635 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,571 हो गयी जिनमें से 5,878 रोगी उपचाराधीन हैं।
गुजरात के सूरत जिले में कोरोना वायरस के मंगलवार को 291 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिले में अब संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 8,950 हो गई है जबकि इस महामारी के कारण मृतक संख्या 350 हो गई है।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले अपने चार जिलों में कर्फ्यू लगा सकती है और सीमाएं सील कर सकती है।
उत्तर प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। वाराणसी में पांच दिनों (सोमवार से शुक्रवार) तक आधे दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन की अवधि रोजाना शाम के 4 बजे के बाद लागू होंगी। कर्नाटक में मंगलवार रात से बेंगलुरु समेत दक्षिण कर्नाटक में एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू किया जाएगा। इसके अलावा, श्रीनगर में रेड जोन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस दौरान लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं है।
महाराष्ट्र में मंगलवार को 6,741 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,67,665 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 213 और लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई। विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 की वजह से होने वाली मौतों की संख्या 10,695 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में कुल 4,500 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अबतक राज्य में कुल 1,49,007 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश गृह विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया। इसमें सभी जिला कलेक्टरों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए कि सार्वजनिक स्थानों पर कोई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाए। धार्मिक स्थल पर एक समय में 5 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा शादी समारोह में 20 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं है। वहीं पारिवारिक समारोह, जन्मदिन और अन्य समारोहों में 10 से ज्यादा लोग हिस्सा नहीं लेंगे। अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग हिस्सा नहीं लेंगे।
मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्राज्ञाता दिशा निर्देश में डिजिटल या ऑनलाइन शिक्षा को लेकर आठ कदम सुझाए गए हैं। जिसमें योजना, समीक्षा, व्यवस्था, मार्गदर्शन, वार्ता, कार्य, निगरानी और सराहना शामिल है। इसमें स्कूलों के प्रमुखों, शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सुझाव दिये गए हैं जिनमें मूल्यांकन की जरूरत, ऑनलाइन शिक्षा के दौरान अवधि, समावेश, ऑनलाइन संतुलन, ऑफलाइन गतिविधि आदि को लेकर योजना बनाते समय विभिन्न चिंताओं को ध्यान में रखने की बात कही गई है।
इस बीच एक अच्छी खबर आई। दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना टेस्टिंग किट बुधवार को लॉन्च की जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक और मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे इसे 15 जुलाई 2020 को लॉन्च करेंगे। इस किट को IIT दिल्ली ने तैयार किया है। RT-PCR आधारित इस Covid-19 डायग्नोस्टिक किट को Corosure नाम दिया गया है।
‘पोस्ट कोविड कोच’ में टाइटेनियम डाई-ऑक्साइड कोटिंग की सुविधा है। नैनो संरचना वाली टाइटेनियम डाई-ऑक्साइड कोटिंग दरअसल फोटोएक्टिव (प्रकाश द्वारा सहज प्रभावित) सामग्री के रूप में कार्य करती है। यह एक पर्यावरण अनुकूल जल-आधारित कोटिंग है जो वायरस, बैक्टीरिया, फफूंदी एवं फंगस को नष्ट कर इन्हें पनपने नहीं देती है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह अंदर की हवा को बेहतर बना देती है। यह जहरीली नहीं है, जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा अनुमोदित एवं सीई प्रमाणित है। टाइटेनियम डाई-ऑक्साइड को एक सुरक्षित पदार्थ माना जाता है और यह मनुष्य के लिए हानिरहित है। यह टाइटेनियम डाई-ऑक्साइड कोटिंग वॉश बेसिन, शौचालय, सीटों एवं बर्थ, स्नैक टेबल, ग्लास विंडो, फ्लोर सहित हर उस सतह पर की गई है जहां लोगों का हाथ लग जाता है। यह कोटिंग 12 माह तक प्रभावकारी या कारगर रहती है।
‘पोस्ट कोविड कोच’ में एसी नली या पाइप में प्लाज्मा एयर उपकरण लगा होता है। यह प्लाज्मा एयर उपकरण आयन युक्त वायु का उपयोग करके एसी कोच के अंदर की हवा और सतहों को जीवाणुरहित कर देगा और इस तरह से कोच या डिब्बे को कोविड-19 एवं सूक्ष्म कोण-रोधी बना देगा। यही नहीं, इस सुविधा से आयन सांद्रता 100 आयन/घन सेंटीमीटर से बढ़कर 6000 से अधिक आयन/घन सेंटीमीटर हो जाएगी।
‘पोस्ट कोविड कोच’ में कॉपर कोटिंग युक्त रेलिंग व चिटकनियां लगाई गई हैं क्योंकि कॉपर के संपर्क में आने वाला वायरस कुछ ही घंटों में निष्क्रिय हो जाता है। कॉपर में सूक्ष्मजीव-रोधी गुण होते हैं। जब कॉपर की सतह पर वायरस आता है तो आयन रोगाणु को जोर का झटका देता है और वायरस के अंदर स्थित डीएनए एवं आरएनए को नष्ट कर देता है।
‘पोस्ट कोविड कोच’ में अनेक हैंड्सफ्री सुविधाएं हैं जैसे कि पैर से संचालित पानी का नल एवं साबुन निकालने की मशीन, पैर से संचालित शौचालय द्वार (बाहर), पैर से संचालित फ्लश वाल्व, पैर से संचालित शौचालय के दरवाजे की चिटकनी, टॉयलेट के बाहर स्थित वॉश बेसिन में पैर से संचालित पानी का नल एवं साबुन निकालने की मशीन और डिब्बे के दरवाजे पर बांह से संचालित हैंडल। मतलब यह कि इनमें से किसी को भी हाथ से छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
भारतीय रेलवे ने कोविड-19 वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाने के साथ-साथ अनेक उल्लेखनीय उपाय किए हैं। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को बड़े जोर-शोर से निरंतर जारी रखते हुए भारतीय रेलवे की उत्पादन इकाई रेल कोच फैक्ट्री (कपूरथला) ने एक ‘पोस्ट कोविड कोच’ विकसित किया है। ‘कोरोना काल के बाद के इस विशेष कोच’ की डिजाइनिंग को बेहतरीन करते हुए कोविड मुक्त यात्री सफर के लिए कोच में हैंड्सफ्री सुविधाओं, कॉपर कोटिंग युक्त रेलिंग व चिटकनी और प्लाज्मा एयर प्यूरीफायर के अलावा टाइटेनियम डाई-ऑक्साइड कोटिंग भी की गई है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा, दुनिया को COVID19 से मुक्त करने के प्रयासों में टेक्नोलॉजी काफी मददगार साबित हो रही है। मैं कोरोनवायरस को हराने के तरीकों पर अनुसंधान और नवाचार में शामिल सभी को सलाम करता हूं। हम एक स्वस्थ और बेहतर प्लैनेट बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हैं।
इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह सेल्फ क्वारंटीन में चले गए हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जितेंद्र सिंह पिछले दिनों रवींद्र रैना के संपर्क में आए थे, इसलिए उन्होंने खुद को क्वांरटीन कर लिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोनावायरस के नए मामलों की दैनिक वृद्धि दर में गिरावट आई है। कोविड-19 के कुल मौजूदा मामलों में से 86 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में हैं। मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 की राष्ट्रीय मृत्यु दर 2.6 है और इसमें तेजी से कमी आ रही है। कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या मौजूदा संक्रमितों की संख्या का करीब 1.8 गुना है। देश के 22 राज्य दस लाख की आबादी पर कोरोनावायरस के लिए प्रतिदिन 140 से ज्यादा जांच कर रहे हैं।