देश में लॉकडाउन 3 में कुछ छूट मिलने के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। मंत्रालय का कहना है कि यदि हमने नियमों का पालन नहीं किया तो इससे देश में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जरूरी समान खरीदते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी हुई है, अगर हम मिलकर काम करेंगे तो ये अपने चरम पर नहीं पहुंचेगा, लेकिन अगर हम असफल हो गए तो मामले बढ़ सकते हैं। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2553 मरीज सामने आए हैं। कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 1389 हो चुकी है। वहीं, भारत में संक्रमित मामलों की संख्या 42,836 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों का प्रतिशत 27 हो गया है।

Follow Jansatta Covid-19 tracker

देशव्यापी लॉकडाउन का आज तीसरा चरण शुरू हो गया है, जो कि 17 मई तक चलेगा। इस दौरान सरकार लोगों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के आधार पर कुछ छूट दे रही है।ग्रीन जोन में उन इलाकों को रखा गया है, जहां अभी तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है या फिर पिछले 21 दिनों से कोई केस नहीं मिला है। वहीं ऑरेंज जोन में वो इलाके शामिल किए गए हैं, जहां पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं रेड जोन में वो इलाके हैं, जहां संक्रमण के अभी भी एक्टिव केस मिल रहे हैं और मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

राजस्थान में कोरोना से जुड़ी हर जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कहा कि रेलवे ने प्रवासी कामगारों को ले जाने के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के टिकट के किराये में 85 प्रतिशत की सब्सिडी दी है और शेष 15 फीसदी किराया राज्य सरकार को देना होगा। पार्टी की यह प्रतिक्रिया इस मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार पर हमला करने के बाद आई है।

बिहार से जुड़ी कोरोना की सभी खबरें जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

 

Live Blog

22:59 (IST)04 May 2020
अमरिंदर ने पंजाब में केंद्र सरकार के संस्थानों में कोविड-19 की जांच क्षमता बढ़ाने की मांग की

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को राज्य और चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के तहत आने वाले छह शोध संस्थानों में जांच क्षमता तत्काल 2000 प्रतिदिन तक बढ़ाने की मांग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में, सिंह ने कहा कि कम जांच होने की समस्या को दूर करने के लिए यह कदम आवश्यक है।विशेष रूप से राज्य में प्रवासियों की वापसी के बाद यह और जरूरी हो गया है।

22:38 (IST)04 May 2020
मप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नए मामले सामने आये, आंकड़ा 2,942 तक पहुंचा

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2,942 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में नौ और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 165 हो गई है। मध्य प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ लोगों मौत हुयी है। इनमें उज्जैन में पांच, बुरहानपुर में दो और रायसेन एवं इंदौर में एक—एक व्यक्ति की मौत शामिल है। राज्य में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है,

22:07 (IST)04 May 2020
लॉकडाउन में सुगम अंतरराज्यीय माल ढुलाई सुनिश्चित की जाए :गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों से राज्यों के बीच ट्रकों और माल वाहक वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कहा। मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन के बीच में अर्थव्यवस्था के पहियों को रफ्तार देना तथा जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति करना आवश्यक है। गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि मंत्रालय ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ परामर्श करके टोल फ्री नंबर '1930' जारी किया है जिस पर ट्रक संचालक शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

21:47 (IST)04 May 2020
नौ करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है आरोग्य सेतु ऐप

कोरोनो वायरस के संक्रमण के प्रति लोगों को आगाह करने के लिये बनाये गये सरकारी ऐप आरोग्य सेतु को अब तक करीब नौ करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप में जल्दी ही टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सक के परामर्श की सुविधा जोड़ी जाने वाली है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी अभियान को मजबूती देने को लेकर सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिये आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया है।

20:35 (IST)04 May 2020
केरल में लगातार दूसरे दिन संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया

केरल में लगातार दूसरे दिन सोमवार को कोविड-19 संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। इस बीच, सोमवार को 61 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 34 लोग अब भी उपचाराधीन हैं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 499 मामले सामने आए हैं, जिनमें मालापुरम की चार महीने की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि राज्य में लगभग 21,724 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 372 लोग विभिन्न अस्पतालों में निगरानी में रखा गया है।

20:18 (IST)04 May 2020
कांग्रेस ने प्रवासी श्रमिकों के रेल किराये का खर्च वहन करने की घोषणा की

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों से रेलवे द्वारा कथित तौर पर किराया वसूले जाने को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब इन मजदूरों के लौटने पर होने वाला खर्च पार्टी की प्रदेश इकाइयां वहन करेंगी। उन्होंने यह सवाल भी किया कि जब रेल मंत्रालय ‘पीएम केयर्स’ कोष में 151 करोड़ रुपये का योगदान दे सकता है तो श्रमिकों को बिना किराये के यात्रा की सुविधा क्यों नहीं दे सकता? सोनिया की इस घोषणा के बाद पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों से श्रमिकों की मदद के संदर्भ में बात की।

19:54 (IST)04 May 2020
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 527 नए मामले सामने आए

तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 527 नए मामले सामने आए जिनमें से अधिकांश कोयमबेडु बाजार से जुड़े हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,550 हो गई। संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 31 हो गई। कोविड-19 मामलों पर जारी एक बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 30 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । अब तक 1409 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। पिछले कुछ दिन में राज्य में संक्रमण के मामलों में खासी वृद्धि हुई है और सोमवार को राज्य में 527 नए मामले सामने आए।

19:30 (IST)04 May 2020
लॉकडाउन के कारण नेपाल में फंसे भारतीयों ने सरकार से वापसी में मदद की गुहार लगायी

लॉकडाउन के कारण नेपाल के दारचुला शहर में फंसे 20 से ज्यादा भारतीयों ने केंद्र सरकार से उनकी देश वापसी में मदद करने की अपील की है । ये भारतीय 25 मार्च से पहले नेपाल गए थे लेकिन दोनों देशों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये लागू लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गए । जिले के धारचूला क्षेत्र के उपजिलाधिकारी ए के शुक्ला ने बताया कि भारतीय पर्यटकों तथा वहां अपने रिश्तेदारों से मिलने गये लोगों के इस समूह ने भारतीय अधिकारियों से अपने नेपाली समकक्षों से उनकी घर वापसी के लिये बात करने का आग्रह किया है।

18:23 (IST)04 May 2020
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 527 नए मामले सामने आए,

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 527 नए मामले सामने आए, यह राज्य में किसी एक दिन में सामने आयी सर्वाधिक संख्या है।  सरकारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,550 हुई।

17:54 (IST)04 May 2020
सिंगापुर में करीब 4,800 भारतीय नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित : भारतीय उच्चायुक्त

सिंगापुर में विदेशी कर्मचारियों के लिए बने शयन स्थलों (डॉरमिट्री) में रह रहे करीब 4,800 भारतीय नागरिक अप्रैल के अंत तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त ने सोमवार को दी। सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 18,205 पहुंच गई है और 18 लोगों की मौत हो चुकी है। सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त जावेद अशरफ ने कहा, ‘‘ लगभग सभी संक्रमित भारतीय नागरिकों में हल्का संक्रमण है और उनकी स्थिति सुधर रही है।’’ उन्होंने बताया कि 3,500 से ज्यादा विद्यार्थी समेत भारतीय नागरिकों ने देश वापसी के लिए या फिर रहने की सुविधा और भोजन के लिए पंजीकरण कराया है।

17:33 (IST)04 May 2020
Coronavirus in Kashmir: पूरी कश्मीर घाटी रेड जोन में शामिल

कोरोना वायरस महामारी के हालात की समीक्षा करने के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पूरी कश्मीर घाटी और जम्मू के तीन जिलों को ‘रेड जोन’ घोषित कर दिया है। मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम द्वारा रविवार रात जारी आदेश में जिलों का वर्गीकरण किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के चार जिलों श्रीनगर, बांदीपुरा, अनंतनाग और शोपियां को रेड जोन में रखा था। केंद्र सरकार ने राज्य और केंद्र शासित क्षेत्र को इसकी मंजूरी दी है कि वह अतिरिक्त जिलों को भी रेड या ऑरेंज जोन में वर्गीकृत कर सकते हैं। हालांकि राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के पास जिले के जोन के निम्नीकरण की अनुमित नहीं है।

16:51 (IST)04 May 2020
एसएसबी के 13 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अभी तक 13 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि नौ संक्रमित कर्मी राष्ट्रीय राजधानी के घिटोरनी क्षेत्र स्थित बल की 25वीं बटालियन के हैं, बाकी अन्य स्थानों से हैं। उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को अस्पताल में पृथक रखा गया है। लगभग 80,000 कर्मियों वाले एसएसबी को देश की आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्य के अलावा मुख्य रूप से 1,751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा और 699 किलोमीटर लंबी भारत-भूटान सीमा की रक्षा करने का काम सौंपा गया है।

16:36 (IST)04 May 2020
केरल ने राज्य से बाहर फंसे अपने नागिरकों के लिए खोली सीमा

केरल ने कोविड-19 बंद की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे अपने नागरिकों की वापसी के लिए राज्य में छह स्थानों पर अपनी सीमाएं खोल दी हैं। अन्य राज्यों से केरल में प्रवेश के लिए राज्य ने पहले एक आदेश जारी किया था जिसमें लोगों के प्रवेश के लिए छह बिंदू बनाए गए। तिरुवनंतपुरम के इंचिविला, कोल्लम के आर्यनकावु, इडुक्की के कुमीली, पलक्कड़ के वालयार, वायनाड मे मुथंगा और कासरगोड़ के मंजेश्वरम में बाहर से आ रहे राज्य के लोग प्रवेश कर सकते हैं।

16:17 (IST)04 May 2020
लॉकडाउन के चलते यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा टली

लॉकडाउन के चलते यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा टल गई है। यह परीक्षा 31 मई को होनी थी। अभी नई तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर 20 मई को समीक्षा बैठक होगी, जिसके बाद नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। यूपीएससी ने बताया है कि परीक्षा की नई तारीखों का जब निर्णय होगा तो उम्मीदवारों को करीब 30 दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा। बता दें कि अभी बीते साल की यूपीएससी परीक्षा के इंटरव्यू भी नहीं हो सके हैं।

15:57 (IST)04 May 2020
फंसे लोगों की वापसी के लिए बेंगलुरू से चलेंगी दो ट्रेनें

कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों और अन्य लोगों की वापसी के लिए सोमवार को यहां से दो ट्रेनें चलेंगी। वहीं, मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि फंसे श्रमिकों को राज्य के अंदर अपने पैतृक स्थानों पर लौटने के लिए शुरू की गयी मुफ्त बस सेवा दो दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है। सरकार ने एक बयान में कहा कि एक ट्रेन जयपुर जाएगी जबकि दूसरी ट्रेन पटना जाएगी। यात्रियों के लिए भेाजन और पानी की व्यवस्था यात्रा शुरू होने से पहले ही कर दी गयी है। बयान में कहा गया है कि रविवार को दो ट्रेनें पटना रवाना हुयी जबकि एक एक ट्रेन झारखंड और भुवनेश्वर रवाना हुयी। उन चारों ट्रेनों में कुल 4,800 लोग थे।

15:37 (IST)04 May 2020
बीएसएफ कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव, बिल्डिंग हुई सील

बीएसएफ मुख्यालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद एहतियातन बीएसएफ मुख्यालय की दो मंजिलों को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही सील ऑफिस में सैनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है। वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली के हालात पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए ज्यादा सख्त कदम उठाने की जरूरत है। दिल्ली सरकार को लॉकडाउन में कम से कम छूट देनी चाहिए।

15:17 (IST)04 May 2020
मथुरा में कोविड-19 के तीन नये मरीज मिले

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार को कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की वायरल रिसर्च एण्ड डायग्नोस्टिक लैब की रिपोर्ट के अनुसार मथुरा से भेजे गए नमूनों में एक महिला, एक पुरुष तथा एक युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

15:13 (IST)04 May 2020
सूरत में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों ने पुलिस पर किया पथराव, हंगामा

गुजरात के सूरत में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों ने घर भेजे जाने की मांग को लेकर पुलिस पर पथराव कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को काबू किया और उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में ली है। ये मजदूर टैक्सटाइल यूनिट में काम करते हैं और उन्हें घर भेजे जाने की मांग कर रहे थे। 

14:25 (IST)04 May 2020
नोएडा में कोविड-19 से एक मरीज की मौत

कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की नोएडा के सेक्टर 137 स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मरीज मूल रूप से गाजियाबाद के खोड़ा कालोनी का रहने वाला है। नोएडा जिला प्रशासन ने गाजियाबाद जिला प्रशासन को मामले की सूचना दे दी है। जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला एक व्यक्ति कुछ दिन पहले इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती हुआ था। उन्होंने बताया कि उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे नोएडा के सेक्टर 137 स्थित फ्लिक्स अस्पताल में रेफर किया गया। वहां पर मरीज का कोविड-19 की जांच के लिए नमूना लिया गया। उन्होंने बताया कि कल रविवार को आई रिपोर्ट में मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुईष इसी बीच मरीज की मौत हो गई।

14:14 (IST)04 May 2020
कोरोना वायरस के चलते इंदौर में मृतकों की संख्या 77 हुई, संक्रमण के कुल मामले 1,611 पर पहुंचे

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में सोमवार को इस वैश्विक महामारी से 82 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में इस वायरस के संक्रमण से मरने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 77 पर पहुंच गयी है। अधिकारियों ने बताया कि रेड जोन में शामिल जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 43 और मरीज मिलने के बाद इस महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 1,568 से बढ़कर 1,611 पर पहुंच गयी है। इनमें से 362 मरीजों को इलाज के बाद ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

13:44 (IST)04 May 2020
गौतम बुद्ध नगर में लॉकडाउन में मिली रियायतों के बाद खुले शराब के ठेके

लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ रियायतें मिलने के बाद जनपद गौतम बुद्ध नगर में 391 देशी-विदेशी शराब, बीयर और मॉडल शॉप की दुकानें सोमवार से खुल गईं जबकि जनपद में स्थित छह सैन्य कैंटीन को भी खोलने का आदेश दिया गया है। उप-सूचना निदेशक दिनेश गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार से देशी-विदेशी शराब की 391 दुकानें खोली जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 39 थोक दुकानें तथा सेना की छह कैंटीन में स्थित शराब की दुकानों को खोलने का भी आदेश दिया गया है। सूचना निदेशक ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक ही शराब की दुकानें खुलेंगी। इन दुकानों के भीतर बैठकर शराब पीने की अनुमति होगी।

13:11 (IST)04 May 2020
महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर गोरखपुर पहुंची दो विशेष रेलगाड़ियां

देश में लागू लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र में फंसे 2,127 श्रमिकों को लेकर दो विशेष रेलगाड़ियां सोमवार को गोरखपुर पहुंचीं। उपजिलाधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि महाराष्ट्र के भिवंडी से चली पहली रेलगाड़ी 1,145 श्रमिकों को लेकर रविवार देर रात एक बजकर 20 मिनट पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं, दूसरी ट्रेन 982 यात्रियों को लेकर सुबह साढ़े पांच बजे गोरखपुर जंक्शन पर आई। उन्होंने बताया कि इन यात्रियों में से ज्यादातर गोरखपुर की खजनी, बांसगांव और गोला तहसील के रहने वाले हैं। अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन तथा रेलवे के अधिकारी इस दौरान मुस्तैद थे और रेलगाड़ियों से आए श्रमिकों एवं कामगारों की थर्मल स्क्रीनिंग तथा दस्तावेजों की जांच के बाद उन्हें बसों के माध्यम से जिले की विभिन्न तहसीलों में उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन और बसों के अंदर भी सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया।

12:01 (IST)04 May 2020
त्रिपुरा में बीएसएफ के 12 और जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

त्रिपुरा में रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 12 और जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले शनिवार को बीएसएफ के दो जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। रविवार को सामने आए इन बारह मामलों के बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 16 हो गई है जिनमें सो 14 लोग उपचाराधीन हैं और दो लोग स्वस्थ हो चुके हैं। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

11:05 (IST)04 May 2020
सबसे ज्यादा महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण से प्रभावित

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले महाराष्ट्र में हैं जहां 12,974 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद गुजरात में 5,428, दिल्ली में 4,549, तमिलनाडु में 3,023, राजस्थान में 2,886, मध्य प्रदेश में 2,846 और उत्तर प्रदेश में 2,645 लोग संक्रमित हैं। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,583 हो गए हैं, जबकि तेलंगाना में 1,082 लोग जानलेवा वायरस के शिकार हुए हैं। पंजाब में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,102, पश्चिम बंगाल में 963, जम्मू-कश्मीर में 701, कर्नाटक में 614, बिहार में 503 और केरल में 500 हो गई है।

10:50 (IST)04 May 2020
सभी जोन में खुली शराब की दुकानें, लगी लंबी कतारें

सरकार ने सभी जोन में शराब की दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं। यही वजह है कि जैसे ही आज शराब की दुकानें खुली वैसे ही लोगों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ गई। 

09:08 (IST)04 May 2020
अब मिजोरम भाजपा ने की केंद्र से पूर्वोत्तर के प्रवासियों को लाने के लिये विशेष ट्रेन चलाने की मांग

भाजपा की मिजोरम इकाई ने रविवार को केंद्र से अनुरोध किया कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पूर्वोत्तर के लोगों को वापस लाने की व्यवस्था की जाए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वनलालमुआका ने कहा, ‘‘हमने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से पूर्वोत्तर के फंसे लोगों के लिये विशेष ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया है, जैसा कि सरकार ने अन्य राज्यों के लिये किया है।’’ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले हफ्ते राज्यों को बसों और ट्रेनों के जरिये प्रवासी कामगारों, छात्रों और पर्यटकों को वापस ले जाने की मंजूरी दी थी।

09:05 (IST)04 May 2020
अखिलेश यादव बोले- गरीबों का शोषण करना साहूकारों का काम, न कि सरकार का

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि आपदा के समय गरीबों का शोषण करना साहूकारों का काम है न कि सरकार का।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा सरकार द्वारा गरीबों, असहाय श्रमिकों से उन्हें ट्रेन से वापस भेजने के लिए पैसे लेने की खबरें शर्मनाक है। आज यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा, जो पूंजीपतियों का अरबों का कर्ज माफ कर देती है, वह अमीरों के साथ है और गरीबों के खिलाफ है। आपदा के समय साहूकारों का काम होता है शोषण करना न कि सरकार का।’’

08:56 (IST)04 May 2020
उमर अब्दुल्ला बोले- पीएम केयर्स कहां गया?

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘यदि आप कोविड-19 संकट के दौरान विदेश में फंसे हुए हैं तो यह सरकार आपको विमान से निशुल्क वापस लायेगी लेकिन यदि आप एक प्रवासी श्रमिक हैं और किसी अन्य राज्य में फंसे हैं तो आप यात्रा का किराया (सामाजिक दूरी की कीमत के साथ) चुकाने के लिए तैयार रहें। ‘पीएम केयर्स’ कहां गया? ’’

08:48 (IST)04 May 2020
दिल्ली के कापसहेड़ा की बिल्डिंग में 17 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि, कुल आंकड़ा 58 पहुंचा

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के कापसहेड़ा स्थित एक इमारत में 41 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के एक दिन बाद रविवार को 17 और लोग संक्रमित पाए गए जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 58 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शनिवार को इमारत में रहने वाले 41 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अधिकारी ने बताया कि 18 अप्रैल को संकरी गली में स्थित एक इमारत से कोविड-19 संक्रमण का एक मामला सामने आया था। बिंिल्डग को पहले ही सील कर दिया गया है।

08:46 (IST)04 May 2020
एनडीएमसी संचालित अस्पतालों में छह डॉक्टरों समेत नौ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा संचालित अस्पतालों में छह चिकित्सकों और कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आए तीन लोगों समेत नौ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एनडीएमसी के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि हिंदू राव अस्पताल के तीन चिकित्सक और कस्तूरबा अस्पताल के भी उतने ही डॉक्टर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एनडीएमसी द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल में काम करने वाली दो नर्सों के पति भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।