विश्व भर में कोरोना वायरस के कहर के बीच संक्रमित लोगों की कुल संख्या चार करोड़ से अधिक हो गयी है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार सोमवार सुबह संक्रमितों की संख्या चार करोड़ के पार हो गयी। यह विश्वविद्यालय दुनिया भर से कोरोना वायरस संबंधी आंकड़े एकत्र करता है। यह संख्या और अधिक हो सकती है क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों में इस वायरस से संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। इसके अलावा कई सरकारों ने वास्तविक संख्या नहीं बतायी है। इस घातक वायरस से अब तक 10.1 लाख से अधिक लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि वास्तविक संख्या कहीं ज्यादा है। अमेरिका, ब्राजील और भारत ने अब तक सबसे अधिक मामलों की जानकारी दी है।
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 55,722 नए मामले सामने आए और 579 मौतें हो गईं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सोमवार सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 75,50,273 हो गई है जिसमें 7,72,055 सक्रिय मामले, 66,63,608 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 1,14,610 मौतें शामिल हैं। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि कल (18 अक्टूबर) तक #COVID19 के लिए कुल 9,50,83,976 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,59,786 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
Highlights
कोरोना वायरस का प्रकोप अब भी कम नहीं हुआ है लेकिन देश में त्योहार का सीज़न शुरू हो गया है। डॉक्टरों ने उन लोगों को नवरात्र के दौरान उपवास से बचने के लिए कहा है जो हालही में कोरोना वायरस से रिकवर हुए हैं या रिकवर कर रहे हैं। डॉक्टरों का मानना है कि उपवास इननेट डिफेन्स मैकेनिज्म को कम कर सकता है। डॉक्टर का कहना है कि जो लोग कोविड पॉज़िटिव हैं या कोविड संक्रमण से उबर रहे हैं उन्हें नवरात्रि या करवा चौथ के दौरान उपवास से बचना चाहिए। ऐसे लोगों को वायरस के लिए अतिसंवेदनशील माना जाता है।
त्रिपुरा में सोमवार को कोविड-19 के कम से कम 85 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,553 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वायरस की वजह से दो लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 328 हो गई है। राज्य में पश्चिमी त्रिपुरा जिले में अब तक 174 लोगों की मौत हो चुकी है। अगरतला इसी जिले का हिस्सा है।
कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजी जा रही एक गर्भवती महिला को उसके परिजन जबरन अपने साथ ले गए। कोविड-19 कार्यक्रम के प्रबंधक सनी सिंह ने बताया कि घटना बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के मार्ग पर मंसूरपुर थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि स्थानीय अस्पताल में प्रसव के लिए आयी महिला के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उसे मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा था।
इटली में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि जारी है। देश में रविवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 11,705 नए मामले सामने आए। इटली में मार्च-अप्रैल की तुलना में फिलहाल कोविड-19 परीक्षण में भारी इजाफा किया गया है। हालांकि, डॉक्टरों ने चेताया है कि वायरस एक बार फिर कमजोर रोगियों को अपनी चपेट में ले रहा है और अस्पतालों पर बोझ बढ़ता ही जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 29 और लोगों की मौत हो गई तथा 2,503 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के 29 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,658 हो गई है।
पंजाब के लुधियाना में 7 महीनों के बाद आज से फिर स्कूल खुले। स्कूल में कोरोना वायरस को लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। एक छात्र ने बताया,"7 महीने बाद स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है। ये 7 महीने बहुत मुश्किल से निकले, घर पर पढ़ा नहीं जाता था। यहां सभी व्यवस्था की गई है।" इसी बीच, जापान के शोधकर्ताओं ने एक स्टडी में पाया गया कि इंसानी त्वचा पर कोरोना नौ घंटे तक सक्रिय रहता है।
महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के बीच 200 से ज़्यादा दिनों तक बंद रहने के बाद मुंबई मेट्रो आज से फिर चलनी शुरू हुई। वहीं, यूपी के गोरखपुर में आज से कक्षा 9वीं-12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। गोरखपुर के लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया, "करीब 7-8 महीने बाद आज स्कूल खुल रहे हैं।सरकार ने कोरोना को लेकर जो भी गाइडलाइंस दिए हैं वो सब फॉलो किए जा रहे हैं। स्कूल में मेडिकल की व्यवस्था भी की गई है।"
देश की कोरोना रिकवरी दर तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 66,399 लोग ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर भारत की कोरोना रिकवरी दर फिलहाल 88.26% हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट आई है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 11,256 सक्रिय मामले कम हुए हैं। इसको मिलाकर कोरोना का एक्टिव रेट 10.23% हो गया है। देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.52% है।
गोरखपुर में आज से कक्षा 9वीं-12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। गोरखपुर के लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया,"करीब 7-8 महीने बाद आज स्कूल खुल रहे हैं।सरकार ने कोरोना को लेकर जो भी गाइडलाइंस दिए हैं वो सब फॉलो किए जा रहे हैं। स्कूल में मेडिकल की व्यवस्था भी की गई है।"
ठंड में कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है, जिससे ये पता चल सके कि वातावरण में होने वाले परिवर्तन से कोरोना पर कोई असर पड़ता है कि नहीं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का पालन जरूर करें।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि आप इसे मेरी चेतावनी समझ लें या फिर सलाह, लेकिन अगर त्योहारों के दौरान हमने लापरवाही की तो कोरोना फिर से विकराल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग को जीतने के लिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन आंदोलन को गंभीरता से लेना होग।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 55,722 नए मामले सामने आए और 579 मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 75,50,273 हो गई है जिसमें 7,72,055 सक्रिय मामले, 66,63,608 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 1,14,610 मौतें शामिल हैं।
ट्विटर ने रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सलाहकार का ट्वीट हटा दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मास्क कारगर नहीं है।
अगस्त में व्हाइट हाउस से विज्ञान सलाहकार के रूप में जुड़े स्कॉट एटलस ने ट्वीट किया था, ‘‘क्या मास्क काम करता है? नहीं।’’ इसके अलावा उनका यह भी कहना था कि लोगों को मास्क पहनने के लिए कहने वाली नीति का समर्थन नहीं किया जा सकता है।
ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह ट्वीट कंपनी की उस नीति का उल्लंघन है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति कोविड-19 के संबंध में ऐसी गलत या भ्रामक जानकारी पोस्ट नहीं कर सकता है, जिसकी वजह से लोगों को नुकसान पहुंचे। नीति के तहत उन बयानों को प्रतिबंधित कर दिया जाता है, स्वास्थ्य विशेषज्ञ जिनके गलत होने या भ्रामक होने की पुष्टि करते हैं।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 55,722 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,50,273 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 579 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,14,610 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में बताया गया है कि इस महीने दूसरी बार संक्रमण के नए मामले देश में 60,000 से नीचे दर्ज हुए हैं और करीब तीन महीने के बाद देश में एक दिन में मृतकों की संख्या 600 से कम हुई।
देश में इससे पहले 13 अक्टूबर को 60,000 से कम नए मामले सामने आए थे। वहीं कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन संख्या आठ लाख से नीचे है।
आंकड़ों के अनुसार अभी 7,72,055 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 10.23 फीसदी है। राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और अब यह 88.26 फीसदी है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.52 फीसदी है।