स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में भारत की स्थिति दुनिया से बेहतर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 0.2 व्यक्ति प्रति लाख व्यक्ति है जबकि कोरोना प्रभावित करीब 9-10 देशों में 10 व्यक्ति प्रति लाख व्यक्ति है। अग्रवाल ने कहा कि शुरू में हमारे यहां रिकवरी रेट 7.2 था और दूसरे लॉकडाउन के समय 11.42% हुआ और धीरे-धीरे बढ़कर ये 26.59% पहुंचा और अब ये रेट 39.62% यानि कि 40% लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वो ठीक हो चुके हैं।

क्या सरकार कोविड-19 के उपचार की योजना से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को हटाने पर विचार कर रही है, इस सवाल पर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि इसके असर के बारे में समीक्षा के बाद इस पर कोई फैसला होगा । मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से प्रति लाख आबादी पर 7.9 लोग प्रभावित हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 5611 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ अब भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 6 हजार 750 पहुंच गई है। एक दिन में 140 लोगों की मौत के साथ ही अब देश में कुल 3303 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं। देश में महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां पीड़ितों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में 76 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 1325 हो गई है।

Lockdown 4.0 Guidelines in Hindi

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोविड-19 के जिन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है उनमें से करीब 2.94 फीसदी को ऑक्सीजन की मदद की जरूरत है, तीन फीसदी को आईसीयू की और 0.45 फीसदी को वेंटीलेटर की मदद चाहिए। कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर फिलहाल 39.62 फीसदी है जो लॉकडाउन की शुरुआत में 7.1 फीसदी थी। मंत्रालय ने कहा कि देश में प्रति एक लाख की आबादी में 7.9 फीसदी लोग कोविड-19 से प्रभावित है।

 

क्‍लिक करें Corona Virus, COVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस।

Live Blog

Highlights

    23:28 (IST)20 May 2020
    मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 270 नए मामले, आंकड़ा 5,735 तक पहुंचा

    मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 270 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 5,735 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 267 तक पहुंच गया है। यह जानकारी मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर एवं उज्जैन में दो—दो और भोपाल, खंडवा, मंदसौर, सागर एवं रीवा में एक—एक मरीज की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 105 मौत अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 50, भोपाल में 40, बुरहानपुर में 11, खंडवा में 10, जबलपुर में नौ, खरगोन एवं देवास में आठ—आठ, मंदसौर में छह, होशंगाबाद एवं रायसेन में तीन—तीन, धार एवं सागर में दो—दो और नीमच, ग्वालियर, रीवा, छिंदवाड़ा, सीहोर, आगर मालवा, सतना, शाजापुर, देवास एवं अशोक नगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।

    22:25 (IST)20 May 2020
    रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर खानपान, बिक्री इकाइयों को खोले जाने की अनुमति दी

    रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर खानपान, बिक्री इकाइयों को खोले जाने की अनुमति दे दी है लेकिन साथ ही कहा है कि फूड प्लाजा, जलपान वस्तुओं को केवल लेकर जाने (टेक-अवे) की अनुमति होगी, वहां बैठकर खाने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी।आदेश में कहा गया कि इन इकाइयों में पैक किया हुआ सामान, जरूरी सामान, दवाइयां आदि की दुकानें तथा बुक स्टॉल आदि शामिल हैं, जिन्हें देश में कोविड-19 के फैलने के तुरंत बाद बंद कर दिया गया था। आदेश में कहा गया है कि रेलवे जोन स्टेशनों पर खानपान इकाइयां खोलने के लिए बोर्ड से आवश्यक दिशा-निर्देश ले रहे हैं।

    21:59 (IST)20 May 2020
    कोविड-19: दो आरोपियों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद थाने के 24 पुलिसकर्मी

    चोरी के आरोप में शहर के एक पुलिस थाने में बंद किए गए दो व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद थाने के 24 पुलिसकर्मियों को पृथक-वास में भेज दिया गया है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि हेब्बगोदी पुलिस थाने में तैनात कर्मियों को पृथक-वास केंद्र में भेज दिया गया है। आरोपियों को एक निर्माण स्थल से लोहा चुराने के लिए गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों को अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उन्होंने कहा कि जेल भेजने से पहले आरोपियों की कोरोना वायरस जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट में मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट आने के बाद थाने के सभी 24 पुलिसकर्मियों को पृथक-वास में भेज दिया गया।

    21:29 (IST)20 May 2020
    महाराष्ट्र से 325 विशेष ट्रेनों से प्रवासियों को उनके गृह राज्य पहुंचाया गया

    राकांपा नेता और राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए महाराष्ट्र से अब तक कुल 325 विशेष ट्रेनें रवाना की गई हैं। देशमुख ने यह भी कहा कि आज शाम तक ऐसी 60 और विशेष ट्रेनें महाराष्ट्र के विभिन्न स्टेशनों से प्रस्थान करेंगी। देशमुख ने कहा, “मंगलवार रात तक कुल 325 ट्रेनें प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य ले जा चुकी हैं। शाम तक विभिन्न स्टेशनों से लगभग 60 और ट्रेन प्रस्थान करेंगी।” गृह मंत्री ने कहा कि कुल 385 ट्रेने चलाकर लगभग पांच लाख श्रमिकों को उनके गृह राज्य भेजा जा रहा है।

    21:13 (IST)20 May 2020
    सूचीबद्ध कंपनियों कोविड-19 से व्यवसाय पर पड़े प्रभाव के बारे में निवेशकों को दें जानकारी: सेबी

    पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को सूचीबद्ध कंपनियों से कहा है कि वे कोरोना वायरस महामारी का उनके व्यवसाय पर पड़े प्रभाव के बारे में निवेशकों और हितधारकों को सही समय पर उपलब्ध करायें। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि सूचीबद्ध कंपनियों को उनके व्यवसाय पर कोविड-19 के प्रभाव का मूल्यांकन करना चाहिये। उनके कारोबार, प्रदर्शन और वित्तीय क्षेत्र में पड़े प्रभाव के बारे में आकलन करना चाहिये। यह आकलन गुणवत्ता और मात्रात्मक दोनों ही लिहाज से आंका जाना चाहिये। इस तरह जुटाई गई जानकारी को निवेशकों को उपलब्ध कराया जाना चाहिये। नियामक ने सूचीबद्ध कंपनियों से यह भी कहा है कि वह कोविड-19 के प्रभाव के बारे में कुछ जानकारी दें और कुछ नहीं दें। इस मामले में चयनात्मक नहीं हों।

    20:45 (IST)20 May 2020
    उचित कानून बनने तक जूम ऐप पर प्रतिबंध के लिये न्यायालय में याचिका

    न्यायालय में निजता के अधिकार का मुद्दा उठाते हुये एक जनहित याचिका में ‘जूम’ ऐप पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया है। याचिका में शासकीय और व्यक्तिगत स्तर पर जूम के इस्तेमाल के बारे में उचित कानून बनाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। यह याचिका दिल्ली निवासी हर्ष चुघ ने दायर की है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि लगातार इस ऐप के इस्तेमाल से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है और यह तरह-तरह के साइबउचित कानून बनने तक जूम ऐप पर प्रतिबंध के लिये न्यायालय में याचिकार अपराधों को भी बढ़ावा दे सकता है।

    20:21 (IST)20 May 2020
    मंत्रिमंडल ने आठ करोड़ प्रवासियों को मुफ्त अनाज देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 8 करोड़ प्रवासी श्रमिकों को केन्द्रीय अनाज भंडारों से दो महीने तक प्रतिमाह पांच किलो अनाज मुफ्त दिये जाने को मंजूरी दे दी। यह फैसला पहले ही लिया जा चुका है जिसे केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज मंजूरी दी।    सरकार ने कोविड-19 से उत्पन्न आर्थिक संकट को देखते हुये पिछले सप्ताह ही 20 लाख करोड़ रुपये के 'आत्मनिर्भर भारत' पैकेज के हिस्से के रूप में प्रवासी श्रमिकों को मई और जून के लिए प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त देने की घोषणा की।

    19:47 (IST)20 May 2020
    गृह मंत्रालय राज्यों के साथ मिलकर चौथे चरण के लॉकडाउन की निगरानी कर रहा है : अधिकारी

    देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गृह मंत्रालय राज्य सरकारों के साथ समन्वय से चौथे चरण के लॉकडाउन को लागू किए जाने की निगरानी कर रहा है। लॉकडाउन के तहत कुछ सार्वजनिक गतिविधियों पर 31 मई तक पाबंदी है । गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जनहित में लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। कुछ गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं ।

    19:22 (IST)20 May 2020
    जम्मू-कश्मीर का अनंतनाग बनता जा रहा है कोविड-19 ‘हॉटस्पॉट’

    जम्मू-कश्मीर का अनंतनाग जिला कोविड-19 ‘हॉटस्पॉट’ बनता जा रहा है। यहां तैनात कम से कम 78 पुलि कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अनंतनाग जिला पुलिस लाइन्स (डीपीएल)में तैनात कम से कम 78 पुलिस कर्मियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में अधिकारी पुलिस कर्मियों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान कर रहे हैं लेकिन इन पुलिस कर्मियों के अलग-अलग जगह तैनात होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिण कश्मीर का अनंतनाग मध्य अप्रैल तक कोविड-19 मुक्त था। जिले में कोविड-19 का पहला मामला 15 अप्रैल को सामने आया था। केन्द्र शासित प्रदेश में हालांकि जिले में अब सबसे अधिक 247 मामले हैं और चार लोगों की इससे जान जा चुकी है।

    18:50 (IST)20 May 2020
    प्रवासी मजदूरों के नाम पर ना हो राजनीतिः निर्मला सीतारमण

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यदि वह(प्रियंका गांधी)वास्तव में U.P.सरकार के ऊपर ध्यान केंद्रित कर रही हैं तो उन्हें देखना चाहिए कि U.P.में 300ट्रेनें पहुंची जबकि छत्तीसगढ़ में5-7भी नहीं आईं। इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहती क्योंकि सभी प्रवासी मजदूर भारतीय हैं। इस स्थिति में हम सबको एक साथ काम करना चाहिए।

    18:34 (IST)20 May 2020
    पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख 8 हजार 121 लोगों के सैंपल्स टेस्ट हुए

    इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख 8 हजार 121 लोगों के सैंपल्स टेस्ट हुए हैं। यह पहली बार है, जब भारत में एक दिन में टेस्टिंग का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचा है। अब तक कुल 25 लाख 12 हजार 388 लोगों की जांच पूरी हो चुकी है।

    18:01 (IST)20 May 2020
    कोरोना से मौत के मामले में भारत की स्थिति दुनिया से बेहतर

    स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 0.2 व्यक्ति प्रति लाख व्यक्ति है जबकि कोरोना प्रभावित करीब 9-10 देशों में 10 व्यक्ति प्रति लाख व्यक्ति है। अग्रवाल ने कहा कि शुरू में हमारे यहां रिकवरी रेट 7.2 था और दूसरे लॉकडाउन के समय 11.42% हुआ और धीरे-धीरे बढ़कर ये 26.59% पहुंचा और अब ये रेट 39.62% यानि कि 40% लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वो ठीक हो चुके हैं।

    17:34 (IST)20 May 2020
    कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 7 फीसदी से बढ़कर 39.62 फीसदी हुई

    स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोविड-19 के जिन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है उनमें से करीब 2.94 फीसदी को ऑक्सीजन की मदद की जरूरत है, तीन फीसदी को आईसीयू की और 0.45 फीसदी को वेंटीलेटर की मदद चाहिए। कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर फिलहाल 39.62 फीसदी है जो लॉकडाउन की शुरुआत में 7.1 फीसदी थी। मंत्रालय ने कहा कि देश में प्रति एक लाख की आबादी में 7.9 फीसदी लोग कोविड-19 से प्रभावित है।

    17:12 (IST)20 May 2020
    रोहिणी जेल का सहायक अधीक्षक कोविड-19 से संक्रमित

    रोहिणी जेल में सहायक अधीक्षक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। पांच दिन पहले इस जेल के 15 कैदी संक्रमित पाए गए थे। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया, ‘‘करीब 34 दिन पहले अधिकारी को उच्च मधुमेह और गले में सूजन थी जिसके बाद उन्हें घर पर रहने और आराम करने के लिए कहा गया।’’ उन्होंने बताया कि अधिकारी कोरोना वायरस की जांच के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल गए और मंगलवार को जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि जेल सहायक अधीक्षक तिहाड़ आवासीय परिसर में रहते हैं और उनके परिवार के सदस्यों को पृथक कर दिया गया है।

    16:47 (IST)20 May 2020
    कोरोना पॉजिटिव 42,298 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज

    स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि ये काफी संतोषजनक है कि कोरोना पॉजिटिव 42,298 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब सक्रिय मामलों की संख्या 61,149 है।

    16:28 (IST)20 May 2020
    तपेदिक की जांच करने वाली मशीनों का इस्तेमाल कोरोना वायरस की जांच में होगा

    भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि दवा प्रतिरोधी तपेदिक की जांच के लिए जिन जांच मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है अब उनका इस्तेमाल कोविड-19 की जांच के लिए भी किया जा सकता है। कोरोना वायरस संक्रमण की जांच क्षमता तेजी से बढ़ाने के प्रयासों के तहत आईसीएमआर ने 10 अप्रैल को ट्रूनेट प्रणाली के इस्तेमाल की इजाजत दी थी। अब आईसीएमआर ने कोविड-19 की जांच के लिए ट्रूनेट प्रणाली के अद्यतन दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिनमें कहा गया है कि,‘‘ट्रूनेट प्रणाली अब कोविड-19 मामलों की जांच और पुष्टि के लिए एक व्यापक कसौटी है।’’

    15:59 (IST)20 May 2020
    तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार

    कोरोना संक्रमण में महाराष्ट्र के बाद दूसरा नंबर तमिलनाडु का है, जहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच चुका है। तीसरे नंबर पर करीब 12 हजार पीड़ितों के साथ गुजरात है। हालांकि, अगर तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में मौत की तुलना की जाए, तो तमिलनाडु के हालात काफी बेहतर हैं। गुजरात की 719 और चौथे नंबर पर दिल्ली की 176 मौतों के मुकाबले तमिलनाडु में सिर्फ 85 लोगों की ही जान गई है।

    15:40 (IST)20 May 2020
    राजस्थानः आज 107 नए केस सामने आए, संक्रमितों की संख्या 5952 हुई

    राजस्थान में आज कोरोना के 107 मरीज सामने आ चुके हैं। इसी के साथ अब राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा 5952 हो गया है। सबसे ज्यादा 22 नए मामले डुंगरपुर जिले से आए हैं, जबकि नागौर से 17 और जालौर से भी 11 नए मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में संक्रमण से 143 की मौत हो चुकी है।

    15:12 (IST)20 May 2020
    MSMEs की फंडिंग और मजदूरों के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज को कैबिनेट की मंजूरी

    कैबिनेट ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से ऐलान किए गए 20 लाख करोड़ के पैकेज के ब्रेकअप को मंजूरी देना शुरू कर दिया है। कैबिनेट ने मजदूरों को अनाज मुहैया कराने के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज को मंजूरी दी। इसके अलावा MSMEs की 3 लाख करोड़ की मदद के फैसले को भी मंजूरी मिल गई। इसके अलावा कैबिनेट ने बुजुर्गों के लिए बनाई गई प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को 31 मार्च 2023 तक की अवधि के लिए बढ़ा दिया।

    14:50 (IST)20 May 2020
    महाराष्ट्रः अब तक 1388 पुलिसवालों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली

    महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच अब तक 1388 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 12 की इससे मौत हुई है। पुलिस महकमे के 112 अधिकारी पीड़ित हैं। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिसवालों पर लॉकडाउन लागू कराने के दौरान 244 हमले हुए। इनमें 85 जवान और 1 होमगार्ड घायल हुआ है।

    14:24 (IST)20 May 2020
    मणिपुरः कोलकाता से नौकरी छोड़ लौटी नर्सें, लगाया भेदभाव का आरोप

    मणिपुर की करीब 185 नर्सें कोलकाता के एक हॉस्पिटल में अपना काम छोड़कर वापस इंफाल लौट गई हैं। एक नर्स ने बताया कि हम अपनी ड्यूटी से खुश नहीं थे। हमारे साथ भेदभाव होता था। कई बार लोग हम पर थूक जाते थे। इसके अलावा पीपीई किट्स की भी काफी कमी थी और हम जहां जाते थे, लोग हमसे सवाल किया करते थे।

    13:48 (IST)20 May 2020
    सचिन पायलट का यूपी सरकार पर तंज, कहा- कांग्रेस बसें मुहैया करा रही हैं, तो इसका स्वागत करें

    राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने उत्तर प्रदेश सरकार पर बसों की राजनीति पर हमला बोला है। पायलट ने कहा कि अगर कांग्रेस प्रवासी मजदूरों के लिए बसों और खाने की व्यवस्था कर रही है, तो सरकारों को इसका स्वागत करना चाहिए। बॉर्डर पर परमिशन न देना। नेताओं को गिरफ्तार करना और इस मामले पर राजनीति करना, क्या यह ठीक है? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूपी सरकार बसों को आने नहीं दे रही है।

    13:29 (IST)20 May 2020
    1 जून से हर दिन 100 जोड़ी नॉन-एसी ट्रेन चलाएगा रेलवे

    रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरडी बाजपेयी ने बताया है कि 1 जून से रेलवे 100 जोड़ी नॉन-एसी ट्रेन (कुल 200 ट्रेन) चलाएगा। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों में सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग ही हो सकेगी। जल्द ही इनका शेड्यूल बताया जाएगा। बाजपेयी ने कहा कि मंगलवार को रेलवे ने रिकॉर्ड 204 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं। उन्होंने बताया कि श्रमिक ट्रेनों को इन्हें रिसीव करने वाले राज्यों से स्टेशन आने की इजाजत नहीं लेनी होगी। इससे राज्यों और रेलवे के बीच संचार का समय बचेगा।

    13:07 (IST)20 May 2020
    कर्नाटकः संक्रमण के 63 नए केस, कुल पीड़ितों की संख्या 1458 हुई

    कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना संक्रमण के कुल 63 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब कुल पीड़ितों की संख्या 1458 पहुंच गई है। इनमें 864 एक्टिव केस हैं, जबकि 41 लोगों की मौत हुई है। अब तक 553 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं।

    12:45 (IST)20 May 2020
    भारत में मरीजों के ठीक होने की दर 40 फीसदी के करीब

    फिलहाल भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से करीब 40 फीसदी यानी करीब 42 हजार लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। वहीं, 61 हजार 149 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में ही 3032 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

    12:22 (IST)20 May 2020
    दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक, जाम की स्थिति
    12:06 (IST)20 May 2020
    रेल मंत्रालय 1 जून से चलाएगा 200 नॉन-एसी ट्रेन

    रेल मंत्रालय ने 1 जून से देश में यात्रियों की सुविधा के लिए 200 नॉन-एसी ट्रेन चलाने का फैसला किया है। मौजूदा समय में रेलवे आम यात्रियों के लिए सिर्फ 15 राजधानी क्लास की विशेष ट्रेनें चला रहा है। अभी तक नॉन-एसी ट्रेनों को चलाने की अनुमति नहीं दी गई थी। हालांकि, रेलवे ने मंगलवार शाम को ट्वीट कर कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा अब 1 जून से देश में 200 अतिरिक्त टाइमटेबल ट्रेन चलेंगी। यह नॉन-एसी सेकंड क्लास ट्रेन होंगी और इनकी बुकिंग ऑनलाइन होगी। रेलवे ने कहा कि इस बारे में जल्द ही ज्यादा जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि लॉकडाउन से पहले देश में हर दिन 12 हजार यात्री ट्रेनें चलती थीं।

    11:44 (IST)20 May 2020
    सीआईएसएफ के कुल 96 जवान संक्रमित

    देश में कोरोना का बड़ा असर पैरामिलिट्री फोर्स पर भी पड़ा है। अब तक सीआईएसएफ के 96 लोग कोरोना पीड़ित पाए गए हैं। सबसे ज्यादा 39 सीआईएसएफ के जवान कोलकाता में संक्रमित हुए हैं, वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के 28 जवान भी पीड़ित हैं।

    11:32 (IST)20 May 2020
    आंध्र प्रदेशः 24 घंटे में कोरोना के 68 नए मामले

    आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब कुल पीड़ितों की संख्या 2407 पहुंच गई है। राज्य का कुरनूल और गुंटूर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यहां अब तक 53 की मौत हुई है।

    10:59 (IST)20 May 2020
    झारखंडः कोरोना संक्रमितों की संख्या 248 हुई, रांची में 100 से ज्यादा मरीज

    झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 248 हो गई है। इनमें 118 एक्टिव केस हैं, जबकि 127 लोग डिस्चार्ज हो कर घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक तीन लोगों की जान भी गई है। सबसे ज्यादा 105 केस रांची में दर्ज हुए हैं। वहीं हजारीबाग में 32 और गढ़वा जिले में 29 केस सामने आए हैं।

    10:39 (IST)20 May 2020
    राजस्थानः आज 61 नए केस सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के करीब

    राजस्थान में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। राज्य में आज सुबह 9 बजे तक 61 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 5906 पहुंच चुकी है। राज्य में अभी 2409 एक्टिव केस हैं, जबकि 143 लोगों की मौत हुई है। आज सबसे ज्यादा 17 नए केस नागौर से आए हैं, जबकि डुंगरपुर से भी 11 मामले दर्ज हुए हैं।

    10:15 (IST)20 May 2020
    तमिलनाडुः कोयंबटूर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन के पास के लिए जुटी भीड़

    तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित सुंदरपुरम में बिहार और उत्तर प्रदेसश के प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में श्रमिक स्पेशल पास के लिए जुट गए। इस दौरान लोगों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा और न ही प्रशासन ने उनके लिए कोई इंतजाम किए हैं।

    09:37 (IST)20 May 2020
    बिहारः कोरोना के 54 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 1573 हुई

    कोरोनावायरस की वजह से बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहै हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य में अब कुल 1573 पॉजिटिव केस हैं। यहां सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र पटना है, जहां अब तक 167 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, मुंगेर में 133 केस और रोहतास में अब तक 91 मामले दर्ज हुए हैं। राज्य में 9 लोगों की संक्रमण से जान भी गई है।

    09:14 (IST)20 May 2020
    झारखंडः राज्य में शराब पर 75% वैट लगाने की घोषणा के बाद खुली दुकानें

    झारखंड में लॉकडाउन के चौथे फेज के ऐलान के बाद आखिरकार शराब की दुकानों को खुलने की छूट दे दी गई है। हालांकि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने शराब पर 75 फीसदी वैल्यू ऐडेड टैक्स लगाने की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी भारत में बनी विदेशी शराब पर भी लागू होगी।

    08:53 (IST)20 May 2020
    यूपीः अनियंत्रित ट्रक ने किसानों से भरे पिकअप पर मारी टक्कर, 6 की मौत

    उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बीच भी सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कम नहीं हो रही है। इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में मंगलवार देर रात किसानों से भरे एक पिकअप पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें 6 किसानों की मौत हो गई और एक घायल है। इटावा के एसपी सिटी ने बताया कि किसान कटहल बेचने बाजार जा रहे थे।
    इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के लिए 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार की मदद देने की घोषणा की।

    08:31 (IST)20 May 2020
    बिहारः प्रवासी महिला मजदूर ने श्रमिक ट्रेन में ही दिया बच्चे को जन्म

    गुजरात के सूरत से बिहार के सीतामढ़ी जा रही एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक प्रवासी मजदूर महिला ने बच्चे को जन्म दिया। बताया गया है कि डॉक्टरों को इसकी सूचना मिलते ही दानापुर स्टेशन पर महिला की डिलीवरी कराई गई। बताया गया है कि इसमें यात्रियों ने भी मदद की। फिलहाल मां और बेटे दोनों ठीक हैं।

    08:09 (IST)20 May 2020
    महाराष्ट्रः लॉकडाउन की वजह से छोटे उद्योगों को बड़ा नुकसान

    महाराष्ट्र के पुणे में उद्योगों को लॉकडाउन की वजह से काफी नुकसान हुआ है। खासकर छोटे उद्योगों को। ऐसे ही एक फैक्ट्री मालिक निसार सुतर का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में उनके 50 फीसदी कामगार अपने घर के लिए निकल चुके हैं, जबकि वे मजदूरों को खाना-पीना भी पहुंचा रहे थे। उन्होंने बताया कि व्यापार करीब 70 फीसदी कम हुआ है और 4-5 महीने ऐसे ही हालात रहने की संभावना है।

    07:45 (IST)20 May 2020
    दिल्लीः गाजीपुर मंडी में जुटी खरीदारों की भीड़

    दिल्ली की गाजीपुर मंडी में मंगलवार सुबह से ही सब्जी और फल विक्रेताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही लोग यहां बड़ी संख्या में मास्क लगाकर खरीदारी करने पहुंचे। कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होता दिखा।