घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लिवाली समर्थन मिलने से अब तक के उच्चतम स्तर पर पर बंद हुए। फाइजर और सीरम इंस्टीट्यूट के अपने कोविड-19 टीकों के आपात उपयोग की अनुमति के लिये आवेदन करने से निवेशक धारणा को बल मिला। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बावजूद दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, बैंक तथा वित्तीय शेयरों में मजबूत लिवाली से बाजार में तेजी रही।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मजबूती में रहा और यह 347.42 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 45,426.97 अंक के नये सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 45,458.92 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.20 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,355.75 के अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह रिकार्ड 13,366.65 पर पहुंच गया था। निफ्टी में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से तेजी आ रही है और यह अब तक के नये सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है।
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर रही। इसमें 3.09 प्रतिशत का उछाल आया। इसके अलावा भारती एयरटेल, एचडीएफसी, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, सन फार्मा, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, एल एंड टी और आईसीआईसीआई बैंक में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक में गिरावट दर्ज की गयी।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,674 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5.93 लाख से अधिक हुयी; 63 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 9,706 हुयी। यह जानकारी सोमवार शाम समाचार एजेंसी पीटीआई को एक अधिकारी ने दी। इसी बीच, दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने सोमवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर एक बैठक ली। उन्होंने इस बारे में बताया- दिल्ली में COVID19 वैक्सिनेशन की तैयारियों की समीक्षा को लेकर मैंने एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें चीफ सेक्रेट्री, प्रिंसिपल सेक्रेट्री (हेल्थ) और डीजीएचएस के साथ Serum Institute of India के एडिश्नल डायरेक्टर प्रकाश कुमार सिंह मौजूद थे।


विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि सरकार कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सैकड़ों परियोजनाओं को समर्थन दे रही है और 100 से अधिक स्टार्ट-अप ने कोविड-19 से निपटने के लिए अभिनव उत्पाद विकसित किये हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग तथा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित भारत-पुर्तगाल टेक समिट को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 टीका अनुसंधान के लिए 12 करोड़ डॉलर के अनुदान की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि कोविड सुरक्षा मिशन के लिए ऐसा किया जा रहा है और इसका मकसद पूरी तरह इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास करना है। मंत्री ने कहा, ‘‘स्वदेशी टीकों के विकास, परंपरागत ज्ञान पर आधारित अभिनव निदान और उपचार तरीकों से लेकर अनुसंधान तथा सेवाएं देने तक भारतीय निजी और सरकारी अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) संस्थाएं महामारी से लड़ने के प्रभावी तरीके इजाद करने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस रोधी टीके के जल्द तैयार होने की उम्मीद है लेकिन संक्रमण से बचाव को लेकर सावधानी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मोदी ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की वर्चुअल तरीके से शुरुआत करने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘‘कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। पिछले दिनों वैज्ञानिकों से मिलकर ऐसा नहीं लगा कि अब इसमें ज्यादा देर है।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘लेकिन संक्रमण के बचाव को लेकर हमारी सावधानी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मास्क और दो गज की दूरी बहुत जरूरी है।’’
विद्यालयों में कोविड-19 के कम मामलों का हवाला देते हुए न्यूयॉर्क सिटी में स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है। इससे कुछ सप्ताह पहले ही संक्रमण के बढ़ते दर के मद्देनजर स्कूलों में बच्चों का जाना रोक दिया गया था। इस महीने की शुरुआत में शहर के स्कूलों को बंद कर दिया था।
अब सोमवार से प्रीस्कूल विद्यार्थियों, किंडरगार्टन से लेकर पांचवीं कक्षा तक के उन बच्चों के लिए खोला गया है जिनके अभिभावकों ने स्कूल भेजने और ऑनलाइन शिक्षा का चयन किया है।
वहीं विशेष शिक्षा की जरूरत वाले सभी कक्षाओं के बच्चे बृहस्पतिवार से स्कूल आएंगे। मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा कि माध्यमिक और उच्च विद्यालयों के बच्चे कम से कम छुट्टी के बाद तक ऑनलाइन शिक्षा से ही जुड़े रहेंगे।
आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में फैल रही एक रहस्यमय बीमारी का पता लगाने के लिए एक केंद्रीय दल राज्य का दौरा करेगा। इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और करीब 350 लोग बीमार हो गये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार टीम मंगलवार को पहुंचेगी जिसमें एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर (आपात चिकित्सा) डॉ जमशेद नायर, एनआईवी पुणे में विषाणु विज्ञानी डॉ अविनाश देसोतवार और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र में उप निदेशक डॉ संकेत कुलकर्णी शामिल होंगे। इसमें बताया गया कि टीम पूर्वी गोदावरी जिले के एलुरू में लोगों में अचानक बीमारी सामने आने की घटना की जांच के लिए जिले का तत्काल दौरा करेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 140 दिन में देश में यह पहला मौका है जब कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर चार लाख के नीचे 3,96,729 पर पहुंच गयी है जो कुल संक्रमित मामलों का 4.1 फीसदी है। मंत्रालय ने बताया कि 20 जुलाई को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,90,459 थी। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या की अपेक्षा संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद अधिक है और यह चलन पिछले दस दिन से जारी है । इस अवधि में देश में संक्रमण के 32,981 नए मामले सामने आए हैं जबकि 39,109 लोग स्वस्थ हुए हैं।
मंत्रालय ने रेखांकित करते हुए बताया, ‘‘ नए स्वस्थ हुए लोगों और नए मरीजों के बीच 6,128 का अंतर होने से कुल उपचाराधीन मामलों की संख्या में 24 घंटे में 6,519 की कमी दर्ज की गयी है।’’ मंत्रालय ने बताया कि प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर पिछले सात दिन में जो नए मामले सामने आए हैं, वह दुनिया में सबसे कम मामलों में शुमार है । पिछले सात दिनों का आंकड़ा 182 है।
केंद्र सरकार से तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसान संगठनों द्वारा आहूत ‘भारत बंद’ में कैब चालकों एवं मंडी कारोबारियों के कई संघों ने शामिल होने का फैसला किया है, जिससे मंगलवार को शहर में यातायात सेवा और फलों एवं सब्जियों जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो सकती है। कुछ टैक्सी और कैब संघों ने एक दिन की हड़ताल में भाग लेने का फैसला किया है। कारोबारियों का एक समूह भी किसानों की मांग का समर्थन कर रहा है, जिसके कारण बड़ी सब्जी एवं फल मंडियों में काम बाधित होने की आशंका है। आजादपुर मंडी के अध्यक्ष आदिल खान ने कहा, ‘‘मुझे कई कारोबारी संघों ने मंगलवार की हड़ताल के लेकर फोन किया है। मुझे लगता है कि गाजीपुर, ओखला और नरेला की मंडियां किसानों द्वारा बुलाए ‘भारत बंद’ के कारण बंद रहेंगी।’’ खान ने कहा कि उन्होंने निजी तौर पर लोगों से अपील की है कि वे देश को भोजन देने वाले किसानों का समर्थन करें।
पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन ने सोमवार को लोगों से इस महामारी के बीच “अतिरिक्त सतर्कता” बरतने की अपील की और कहा कि वह अपने आप को बीमारी से बचाने के लिए और एहतियात बरत सकते थे। अभिनेता चंडीगढ़ में अपनी अगली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग के दौरान सह कलाकारों नीतू कपूर, मनीष पॉल और निर्देशक राज मेहता के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। धवन (33) ने इंस्टाग्रम पर पहली बार अपनी बीमारी के बारे में लिखा। उन्होंने अपनी सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘ मैं इस महामारी के दौर में काम पर लौटा और मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया। निर्माता द्वारा सारे एहतियात बरते गये थे लेकिन जिंदगी में कुछ भी पक्का नहीं है, खासकर कोविड-19 तो बिल्कुल नहीं। इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरतिये, मैं मानता हूं कि मैं और सावधान हो सकता था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपने शुभचिंतकों का उनके असीमित प्यार के लिए आभारी हूं।’’
उधर, इंडिगो ने अपनी रद्द उड़ानों के सभी यात्रियों को टिकट का पैसा 31 जनवरी, 2021 तक लौटाने की घोषणा की है। ये उड़ानें इस साल कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते रद्द हुई थीं। इसके बाद एयरलाइन ने रद्द टिकटों पर ‘क्रेडिट शेल’ बनाया था। क्रेडिट शेल का इस्तेमाल उसी यात्री द्वारा भविष्य में यात्रा की बुकिंग के लिए किया जा सकता है।
एयरलाइन ने सोमवार को बयान में कहा कि उसने करीब 1,000 करोड़ रुपये के रिफंड से संबंधित कामकाज को पूरा कर लिया है। यह यात्रियों को रिफंड की जाने वाली राशि का करीब 90 प्रतिशत है। इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से मार्च के अंत में एयरलाइन का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया था। चूंकि हमारे पास नकदी का प्रवाह रुक गया था, इसलिए हम यात्रियों का पैसा लौटा नहीं पा रहे थे।
‘गगनयान’ पर भी पड़ी कोरोना वायरस संक्रमण की मार, अभियान में हो सकती है देरी बेंगलुरु, सात दिसंबर (भाषा) अंतरिक्ष में मानव को भेजने के भारत के प्रथम अभियान ‘गगनयान’ में कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रतिकूल प्रभाव के कारण एक साल की देरी हो सकती है। भारतीय अंतरिक्ष अअनुसंधान संगठन (इसरो) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
‘गगनयान’ के तहत मानव को पहली बार अंतरिक्ष में भेजने की योजना से पहले दो मानवरहित मिशनों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना है। पहले मानवरहित मिशन को दिसंबर 2020 और दूसरे मानवरहित मिशन को जून 2021 में भेजने की योजना बनाई गई। इसके बाद ‘गगनयान’ के तहत दिसंबर 2021 में मानव को पहली बार अंतरिक्ष में भेजने की योजना बनाई गई थी। इसरो के अध्यक्ष के. सिवन ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण इसमें देरी होगी।’’
पश्चिम बंगाल में 3,143 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,99,697 हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 महामारी से 46 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 8,723 पहुंच गई। इसके अनुसार राज्य में अभी 23,894 मरीजों का इलाज चल रहा हैं।
तेलंगाना में कोविड-19 के 517 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 2.74 लाख हो गई। वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,474 हो गई।
देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 96.77 लाख के पार चले गए हैं, लेकिन 91.39 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में अब चार लाख से कम लोगों का ही कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 32,981 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 96,77,203 हो गए। वहीं 391 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,40,573 हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 3,96,729 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.10 प्रतिशत है। उसके अनुसार 91,39,901 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर 94.45 प्रतिशत है, वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को सिंघू बॉर्डर पहुंचे और केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किए गए इंतजामों का जायजा लिया। इससे एक दिन पहले, आम आदमी पार्टी (आप) ने किसान संगठनों के आठ दिसंबर के ‘भारत बंद’ का समर्थन किया था। दिल्ली-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शन स्थल के संक्षिप्त दौरे के दौरान केजरीवाल के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और पार्टी के कुछ विधायक भी थे।
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 391 लोगों की मौत हुई, उनमें से दिल्ली के 69, पश्चिम बंगाल के 46, महाराष्ट्र के 40, केरल के 28, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के 24-24 और पंजाब के 20 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कुल 1,40,573 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र के 47,734, कर्नाटक के 11,856, तमिलनाडु के 11,793, दिल्ली के 9,646, उत्तर प्रदेश के 7,924, आंध्र प्रदेश के 7,033 , पंजाब के 4,916, गुजरात के 4,081 और मध्य प्रदेश के 3,337 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे।
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है। विश्व में अभी तक 6.73 करोड़ लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और 15 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अच्छी बात ये हैं कि कोविड-19 से 4.65 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। दुनिया में कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले नंबर पर है जहां 1.51 करोड़ से संक्रमण से प्रभावित हैं। यहां 2.88 लाख लोगों की मौत चुकी है। लिस्ट में भारत दूसरे नंबर है। भारत में 96 लाख लोगों को कोरोना की पुष्टि हो चुकी है और 1.40 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि भारत में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की दर अधिक है। देश में 91 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और चार लाख से कम एक्टिव केस बचे हैं। कोविड-19 प्रभावित देशों की लिस्ट में ब्राजील, रूस, फ्रांस, इटली क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है। विश्व में अभी तक 6.73 करोड़ लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और 15 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अच्छी बात ये हैं कि कोविड-19 से 4.65 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। दुनिया में कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले नंबर पर है जहां 1.51 करोड़ से संक्रमण से प्रभावित हैं। यहां 2.88 लाख लोगों की मौत चुकी है। लिस्ट में भारत दूसरे नंबर है। भारत में 96 लाख लोगों को कोरोना की पुष्टि हो चुकी है और 1.40 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि भारत में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की दर अधिक है। देश में 91 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और चार लाख से कम एक्टिव केस बचे हैं। कोविड-19 प्रभावित देशों की लिस्ट में ब्राजील, रूस, फ्रांस, इटली क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक कोविड-19 अस्पताल में आग लग गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उल्हासनगर के एक निजी अस्पताल में ‘एयर कंडीशनिंग यूनिट’ में शॉट-र्सिकट के कारण रविवार रात करीब नौ बजे आग लग गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय दमकल विभाग के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल के परिसर में धुंआ भर गया था। वहां के करीब 20 मरीजों को इलाज के लिए अन्य चिकित्सकीय केन्द्रों में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘ कोई हताहत नहीं हुआ है।’’
जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 103 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 23,540 हो गए। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि यहां कोविड-19 के 103 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 130 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई। उन्होंने बताया कि यहां विभिन्न अस्पतालों में अभी 990 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि यहां वायरस के अभी तक कुल 23,540 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 22,466 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से जनपद में अभी 84 लोगों की मौत हुई है।
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 32,981 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 96,77,203 हो गए। वहीं 391 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,40,573 हो गई: सरकार ।
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर पर ब्रेक लग गया है। इसके लिए एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है।
कोरोना टीका लगवाने वाले भी संक्रमण के शिकार हो सकते हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का दावा है कि किसी कंपनी द्वारा विकसित किए जा रहे टीके के पूरी तरह तैयार हो जाने और उसकी समीक्षा के बाद ही इस बात पर आश्वस्त हुआ जा सकता है कि टीका लेने वाले व्यक्ति वायरस से सुरक्षित रहेगा। बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज प्रयोगिक टीके की खुराक लेने के 15 दिन बाद संक्रमित पाए गए।