Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। पूरे देश में अब तक 29 लोगों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। कई अन्य लोगों को भी निगरानी में रखा गया है। कई जगहों पर स्कूलें बंद कर दी गई है। अब इसका असर व्यापार
पर भी पड़ने लगा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुले क्षेत्र में मांस, आधा पका हुआ मांस और मछली की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है ताकि मांस के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने कहा, “होटल और रेस्तरां को स्वच्छता और सफाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।”

कोरोना को लेकर पर्यटकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। आगरा के स्वास्थ्य अधिकारी ताजमहल का दौरा करने वाले पर्यटकों को की जांच के लिए थर्मल गन का इस्तेमाल कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया, “4 मार्च तक विभिन्न चेक प्वाइंटों पर करीब 6,11,176 यात्रियों की जांच की गई है। अब तक कुल 29 मामले सामने आए हैं जिसमें से तीन केरल में थे। इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पीएमओ इस मामले पर सीधी निगरानी रख रहा है।”

इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, “अगले आठ दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। हमें सतर्क रहना चाहिए। मैं प्रार्थना करता हूं कि कोरोना वायरस होलिका दहन में जल जाए।” कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों पर राज्यसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने संतोष व्यक्त करते हुए संसद भवन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर थर्मल स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाने का सुझाव दिया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन द्वारा राज्यसभा में इस विषय पर वक्तव्य दिए जाने के बाद विभिन्न दलों के सदस्यों ने देश में मास्क और सेनिटाइजर सहित अन्य जरूरी सामग्री के बाजार में अभाव पर भी चिंता जताते हुए इसकी आपूर्ति के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।

नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने सुझाव दिया कि हवाईअड्डों की तर्ज पर ही रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड पर भी स्क्रींिनग की सुविधा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों में संक्रमण के सर्वाधिक खतरे वाले स्थानों में रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड भी शामिल हैं। इसलिये उन्होंने पूरे देश में सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों और बस स्टेंड पर भी थर्मल स्क्रीनिंग सुविधा देने और प्रत्येक जिले में कम से कम एक निगरानी एवं नियंत्रण केन्द्र शुरु करने का भी सुझाव दिया। (भाषा इनपुट के साथ)