भारत में लॉकडाउन खुलने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है। देश में रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। तमिलनाडु में कोरोना के 2147 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50 हजार के पार हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20193 हो गई है।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2003 मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 3,54,065 हो गई है जिसमें 1,55,227 सक्रिय मामले है और 1,86,935 लोग ठीक या डिस्चार्ज होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं।

कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। देश में अबतक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में है। वहीं आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 275 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,555 हो गई है जिसमें से 2,559 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 90 है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

ओडिशा में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 175 नए केस सामने आए हैं। हालांकि, एक दिन में 120 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। 16 जून तक राज्य में कुल 4338 मरीज थे। इनमें से 1350 अभी भी एक्टिव हैं जबकि 2974 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है।

देश के किन राज्यों में जारी रहेगा लॉकडाउन और किनमें मिलेगी छूट, हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

जम्मू और कश्मीर में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस के 78 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 16 जम्मू डिवीजन से और 62 कश्मीर डिवीजन से हैं, 2454 सक्रिय मामलों और 63 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 5298 हो गई है।

Live Blog

18:19 (IST)17 Jun 2020
बिहार में कोरोना के 79 नए मामले

बिहार में बुधवार (17 जून) को कोरोना के 79 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6889 हो गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में 345 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। यह एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। अभी तक 4571 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

17:18 (IST)17 Jun 2020
आप विधायक आतिशी कोरोना पॉजिटिव

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। कालाका जी विधान सभा सीट से विधायक मार्लेना ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। उन्हें बुधवार को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। एक दिन पहले ही उनमें कोरोना के लक्षण दिखे थे। जांच होने पर 17 जून को उनका टेस्ट पॉजिटिव आया।

16:20 (IST)17 Jun 2020
उत्तराखंड में 43 नए मामले सामने आए

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,985 हो गई है, जिसमें 1,230 ठीक हो चुके मामले और 25 मौतें शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

15:44 (IST)17 Jun 2020
आंध्र प्रदेश में 275 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 275 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,555 हो गई है जिसमें से 2,559 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 90 है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

15:17 (IST)17 Jun 2020
सरकार डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को धमकी नहीं दे सकती

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में कोरोना मरीज की मौत के बाद शव के रख-रखाव मामले में लिए गए स्वत: संज्ञान पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि सरकार डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को धमकी नहीं दे सकती। सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने पूछा कि 'दिल्ली ने क्या किया है? कृप्या डॉक्टरों, नर्सों की सुरक्षा करें। वे  'कोरोना योद्धा' हैं। आप नहीं चाहते कि सच्चाई सामने आए। कई वीडियो सामने आए हैं।'

14:53 (IST)17 Jun 2020
दिल्ली में 503 आइसोलेशन कोचों की तैनाती की गई

रेलवे ने दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर 503 आइसोलेशन कोचों की तैनाती की है। इनमें 267 कोच आनंद विहार में और 50-50 कोच शकूर बस्ती, सराय रोहिल्ला व अन्य स्टेशनों पर तैनात किए।

14:53 (IST)17 Jun 2020
दिल्ली में 503 आइसोलेशन कोचों की तैनाती की गई

रेलवे ने दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर 503 आइसोलेशन कोचों की तैनाती की है। इनमें 267 कोच आनंद विहार में और 50-50 कोच शकूर बस्ती, सराय रोहिल्ला व अन्य स्टेशनों पर तैनात किए।

14:23 (IST)17 Jun 2020
राजस्थान में 122 नए कोरोना के केस सामने आए हैं

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक 122 नए कोरोना के केस सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,338 है।

13:51 (IST)17 Jun 2020
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 568 हो गई

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के आठ नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 568 हो गई है जिनमें से 185 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा छह है। 

13:19 (IST)17 Jun 2020
कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से सील कर दिया जाय

दिल्ली के पुलिस कमिशनर ने वैसे इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन कराने के आदेश जारी किए हैं, जो अभी भी कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। लिखित आदेश में कहा गया है कि जिन इलाकों में कंटेनमेंट जोन हैं, उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया जाय और लोगों के आन-जाने पर पूर्ण पाबंदी लगी दी जाय। बहुत जरूरी काम के लिए ही उन्हें बाहर जाने की इजाजत देने की बात कही हई है। उन इलाकों की ड्रोन से निगरानी करने और नजदीकी कोविड अस्पतालों, श्मसान घाट, कब्रगाह पर भी नजर बनाए रखने को कहा गया है।

13:14 (IST)17 Jun 2020
ओडिशा में 175 और मामले सामने आए

राज्य सरकार के मुताबिक 16 जून को ओडिशा में कोरोना वायरस के 175 और मामले सामने आए और 120 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,338 है, जिसमें 2,974 ठीक हो चुके मामले और 1,350 सक्रिय मामले शामिल हैं।

12:49 (IST)17 Jun 2020
पहली बार एक दिन में दो हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा पहली बार है जब देश में एक दिन में दो हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2,003 लोगों की मौत हुई है।

12:25 (IST)17 Jun 2020
चिकित्सकों के वेतन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार

उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को आदेश दिया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को वेतन का भुगतान करने के लिए राज्यों को निर्देश दे। न्यायालय ने केंद्र से कहा कि वह चिकित्सकों को वेतन के भुगतान संबंधी आदेश का पालन करने के संबंध में रिपोर्ट चार सप्ताह के भीतर जमा करे और चेताया कि आदेश का पालन नहीं करने को गंभीरता से लिया जाएगा। न्यायालय ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य सेवाकर्मियों को पृथक-वास की सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।

12:01 (IST)17 Jun 2020
तमिलनाडु में कोरोना के 1,515 मामले सामने आए

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में कोरोना के 1,515 मामले सामने आए और 49 मौतें हुईं। अब तक पॉजिटिव मामलों की संख्या 48,019 है और मरने वालों का आंकड़ा 528 पर है।

11:30 (IST)17 Jun 2020
जम्मू और कश्मीर में 78 नए मामले सामने आए

जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस के 78 नए मामले सामने आए हैं - जिसमें से 16 जम्मू डिवीजन से और 62 कश्मीर डिवीजन से हैं, 2454 सक्रिय मामलों और 63 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 5298 हो गई है।

11:10 (IST)17 Jun 2020
24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,974 नए मामले


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2003 मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 3,54,065 हो गई है जिसमें1,55,227 सक्रिय मामले,1,86,935 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 11,903 मौतें शामिल हैं।

10:18 (IST)17 Jun 2020
यूपी: कोरोना का इलाज ढूंढने का दावा करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक पुलिसकर्मी ने वीडियो जारी कर कोरोना की वैक्सीन ढूंढने का दावा कर दिया। अब इस पर विभाग ने संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मी पर कार्रवाई कर उसे लाइन अटैच कर दिया है। वीडियो में पुलिसकर्मी ने सरकार से अपील की है कि उसे कोरोना को ठीक करने का मौका दिया जाए। हेड कॉन्सटेबल ने इस वीडियो में कहा है कि उसे भगवान श्रीकृष्ण ने कोरोना के इलाज के लिए भेजा है।

09:43 (IST)17 Jun 2020
नगालैंडः कोरोना के 2 नए केस आए, संक्रमितों की संख्या 181 हुई

नगालैंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आज राज्य में दो नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अब यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 181 हो गई है। इनमें 78 एक्टिव केस हैं, जबकि 103 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। बता दें कि नगालैंड उन कुछ राज्यों में है, जहां अब तक किसी भी व्यक्ति की संक्रमण से मौत नहीं हुई है।

09:13 (IST)17 Jun 2020
वंदे भारत मिशनः न्यूजीलैंड से 217 भारतीयों को लेकर रवाना हुई फ्लाइट

कोरोनावायरस संकट के दौर में भी भारत सरकार लगातार दूसरे देशों में फंसे नागरिकों को लाने में तत्परता से जुटी है। बुधवार को एयर इंडिया की न्यूजीलैंड से फ्लाइट ने उड़ान भरी। इसके जरिए 217 भारतीयों को ऑकलैंड से भारत वापस लाया जा रहा है। भारतीय हाई कमीशन ने बताया कि यह वंदे भारत मिशन के तहत न्यूजीलैंड से भारत जाने वाली दूसरी फ्लाइट है।

08:41 (IST)17 Jun 2020
मध्य प्रदेशः इंदौर CMO का दावा- लोगों ने गाइडलाइंस का पालन किया, संक्रमण की चेन टूटी

मध्य प्रदेश का इंदौर सबसे पहले कोरोनावायरस के हॉटस्पॉट के तौर पर उभरा था। हालांकि, प्रशासन की कोशिशों के बाद यहां संक्रमण के काफी कम मामले सामने आए हैं। इस पर इंदौर के चीफ मेडिकल ऑफिसर महेंद्र शर्मा ने कहा है कि लोग लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ लॉकडाउन की गाइडलाइंस का भी ठीक ढंग से पालन कर रहे थे, जिससे ट्रांसमिशन की चेन टूटी है।

08:08 (IST)17 Jun 2020
राजस्थानः मरीजों की बढ़ती संख्या देखते हुए जोधपुर में रेलवे तैयार कर रहा आइसोलेशन कोच

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है। राज्य में संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे की जोधपुर डिवीजन ने मरीजों के लिए 150 आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं। इनमें 150 कोच जोधपुर के लिए हैं। जोधपुर रेलवे डिवीजन के पीआरओ गोपाल शर्मा ने यह जानकारी दी है।

07:37 (IST)17 Jun 2020
कोरोनावायरस का टीका विकसित होने में लगेंगा एक सालः वैज्ञानिक

अमेरिका में मैरीलैंड विश्वविद्यालय के मानव विषाणु विज्ञान संस्थान के निदेशक रॉबर्ट गालो ने कहा, "लोगों को संभावित टीके और टीके के बीच में अंतर समझ में नहीं आ रहा है और वैज्ञानिक एवं नेता इस दुविधा को बढ़ा रहे हैं।" इस माह की शुरुआत में एक डिजिटल बैठक में अमेरिका में विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिकों ने इस बात पर सहमति जताई थी कि 2021 तक कोविड-19 का टीका विकसित नहीं हो पाएगा।

इस बैठक में 'यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया डेविस' के कुलपति गैरी एस मे ने पूछा था, "टीका विकसित होने तक जनजीवन पूरी तरह पटरी पर लौटने की उम्मीद नहीं है, लेकिन यह कब तक हो पाएगा?" इस सवाल के जवाब में सभी ने सर्वसम्मति से कहा था कि एक साल या इससे भी अधिक। रथ ने भी कहा, "मुझे नहीं लगता कि टीका अगले साल के मध्य से पहले विकसित हो पाएगा।"

06:30 (IST)17 Jun 2020
देश में कोविड-19 से 10,000 से अधिक मौत,रोजाना परीक्षण क्षमता तीन लाख हुई

भारत में मंगलवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 10000 पार कर गयी और केंद्र ने रोजाना परीक्षण क्षमता बढ़ाकर तीन लाख कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन महीने में छठवीं बार मुख्यमंत्रियों के साथ विचार-विमर्श शुरू करते हुए जीवन और आजीविका दोनों के महत्व पर बल दिया।

06:03 (IST)17 Jun 2020
दिल्ली में कोविड-19 के 1,859 ताजा मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 44,000 के पार

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1,859 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 44,000 के पार पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,837 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 93 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 1859 नये मामले सामने आये ।

05:49 (IST)17 Jun 2020
मुंबई में कोविड-19 के मामलों की संख्या 60,000 के पार

मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस मामलों की संख्या 60,000 के पार पहुंच गई और लेकिन संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या लगभग एक महीने बाद हजार से कम देखने को मिली। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। बीएमसी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से आज 55 लोगों की मोत हो गयी । बीमएसी ने कहा कि मौत के आंकड़ों के मिलान के बाद 862 और मृत्यु के मामले जुड़ने से महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,165 पर पहुंच गई।

05:24 (IST)17 Jun 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कनाडाई समकक्ष के साथ बहुपक्षीय संस्थानों को मतबूत करने पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित बहुपक्षीय संस्थानों को मजबूत बनाने की जरूरत पर जोर दिया और स्वास्थ्य, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक साथ काम करने पर सहमति जताई।

04:48 (IST)17 Jun 2020
कोलकाता में कोविड-19 के 170 नए मामले

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 170 नए मामले सामने आए । स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का सर्वाधिक मामला राजधानी में ही है और यहां संक्रमित लोगों की संख्या 3946 हो गयी है । राजधानी में अबतक 1548 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है ।

22:16 (IST)16 Jun 2020
मथुरा में कोरोना के आठ नए मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कोरोना वायरस के आठ नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 179 हो गई है। इनमें से सात की मृत्यु हो चुकी है जबकि 84 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 88 मरीजों का इलाज जारी है। मुख्य चिकित्साधिकारी संजीव यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 73 वर्षीय एक वृद्ध की इसी बीमारी के कारण मौत हो गयी। वह मधुमेह के भी रोगी थे।

21:35 (IST)16 Jun 2020
प.बंगाल में कोविड-19 के 415 नए मामले, दस और लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में मंगलवाार को कोरोना वायरस से 415 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कुल मामले 11,909 हो गए हैं। वहीं इस बीमारी से दस और लोगों की जान चली गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया कि सभी दस मृतक पहले से ही मधुमेह, रक्तचाप और गुर्दे से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे। इन्हे मिला कर राज्य में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 495 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 5,386 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद 534 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

21:35 (IST)16 Jun 2020
आगरा में कोरोना के 17 नये मामले सामने आए

आगरा में कोरोना वायरस के 17 नये मामले सामने आने से यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1070 हो गयी है। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 12 वर्ष की एक बच्ची और एक बुजुर्ग की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 63 हो गयी है। 12 लोगों के स्वस्थ होने से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 881 हो गयी है। इस समय 126 लोग इससे संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है।

21:23 (IST)16 Jun 2020
उत्तराखंड में कोविड—19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों को जेल भेजा जायेगा

उत्तराखंड में मंगलवार से उत्तराखंड महामारी रोग (संशोधन) अध्यादेश 2020 लागू हो गया जिसके तहत कोविड—19 के निषेधों का उल्लंघन करने वालों के लिये जुर्माना या जेल अथवा दोनों की सजा का प्रावधान किया गया है। प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को इस संशोधित अध्यादेश को अनुमति दी जिसे प्रदेश के गजट में मंगलवार को अधिसूचित कर दिया गया है। गजट की अधिसूचना में कहा गया है कि संशोधित अध्यादेश में कोविड—19 के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले लोगों के लिये छह महीने तक की जेल की सजा अथवा पांच हजार हजार रुपये का जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान किया गया है ।

20:45 (IST)16 Jun 2020
कोरोना वायरसः जम्मू कश्मीर में संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 5298 हुई

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को 75 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,298 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र से 16 मामले और कश्मीर क्षेत्र से 59 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में मंगलवार को सामने आए मरीजों में 23 वे लोग भी शामिल हैं जो हाल में जम्मू-कश्मीर लौटे हैं। अधिकारियों ने बताया कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सबसे ज्यादा 14 मामले सामने आए। इसके बाद श्रीनगर और अनंतनाग में 10-10 मामले आए।

19:44 (IST)16 Jun 2020
डीएसजीएमसी ने गुरद्वारों में कोविड देखभाल केंद्र बनाने की पेशकश की

दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधन कमेटी (डीएसजीएमसी) ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के गुरद्वारों में कोरोना वायरस के हल्के लक्षणों वाले मरीजों के लिये कोविड देखभाल केंद्र बनाने और इसका संचालन करने की पेशकश की । दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कर कहा है, 'दिल्ली के गुरद्वारों के परिसरों में हम उनलोगों के लिये कोविड देखभाल केंद्र बना सकते हैं जिन्हें हल्का बुखार, गले में खराश और ऐसे हल्के लक्षण है ।'

19:43 (IST)16 Jun 2020
पालघर में दो साधुओं की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले के 11 आरोपी कोरोना संक्रमित पाए गए

महाराष्ट्र के पालघर जिले में भीड़ द्वारा दो साधुओं और उनके चालक की पीट- पीटकर हत्या करने के एक मामले के 11 आरोपी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जिले के गढ़चिंचले गांव में भीड़ ने कार से मुंबई से सूरत जा रहे दो साधुओं और उनके चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में कुल 156 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पालघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन उन्हें विभिन्न पुलिस हवालातों में रखा गया है, क्योंकि पालघर जेल में काम चल रहा है।

19:42 (IST)16 Jun 2020
असम में कोविड-19 के 10 नये मामले; संक्रमितों की संख्या 4,319 पहुंची

असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने कहा कि राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 10 नये मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 4,319 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि नये मामलों में से तीन-तीन मामले धेमाजी और उदलगुरी से, जबकि दो मामले सोनितपुर और एक-एक मामले नौगांव और होजई जिले से आये हैं। मंत्री ने कहा कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 2,205 है, जो अभी इलाजरत मरीजों की संख्या 2,103 से अधिक है। उन्होंने कहा कि असम में अब तक संक्रमण के कारण आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

19:16 (IST)16 Jun 2020
मेघालय में कोविड-19 के दो और मरीज ठीक हुए, 15 का चल रहा है इलाज

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने मंगलवार को कहा कि मेघालय में कोविड-19 से संक्रमित दो और व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस से संक्रमित 15 लोगों का इलाज चल रहा है। मेघालय में कोविड-19 का पिछला मामला 10 जून को सामने आया था। कोनराड ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘वेस्ट गारो हिल्स जिले में दो और व्यक्तियों को, उनकी जांच रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई। अब राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 15 है। कुल 28 लोग ठीक हो चुके हैं।’’ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 44 मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर लगभग 64 प्रतिशत है।

18:59 (IST)16 Jun 2020
गंगाराम अस्पताल के कोविड-19 केंद्र के रूप में किया जाएगा ताज मानसिंह होटल का इस्तेमाल

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर ताज मानसिंह होटल के कमरों और परिसर को सर गंगाराम अस्पताल के लिए कोविड-19 केंद्र के रूप में उपयोग किए जाने को कहा। ताज मानसिंह होटल लुटियन दिल्ली के मध्य में स्थित है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अत्यधिक बिस्तरों की जरूरत पड़ने की आशंका जताई है। गंगा राम अस्पताल को पहले ही कोविड-19 केंद्र घोषित किया जा चुका है। आदेश में यह भी कहा गया कि होटल में इलाज के दौरान उत्पन्न होने वाले जैव चिकित्सकीय कचरे का निस्तारण अस्पताल की ओर से किया जाएगा।

18:58 (IST)16 Jun 2020
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरुकता जरूरी : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार के प्रस्तावित विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व सामाजिक संगठन समर्पित भाव (मिशन मोड) से काम करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरुकता सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। गहलोत राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति तथा जागरूकता अभियान को लेकर मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। गहलोत ने कहा, 'संकट की इस घड़ी में हमारी सरकार ने सभी वर्गों को विश्वास में लेकर ऐसे फैसले किए जिनसे हम राज्य में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखने में कामयाब हो सके। यह कामयाबी आगे भी बरकरार रहे और कोरोना से बचाव हो सके, इसके लिए जन जागरूकता सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।'

18:10 (IST)16 Jun 2020
पाकिस्तान के सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

पाकिस्तान के सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री सैयद अमीनुल हक मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इससे पहले भी कई नेता इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,839 हो गई है। ‘जियो न्यूज’ ने खबर दी कि हक ने इस बात की पुष्टि की है कि वह पिछले एक हफ्ते से लगातार बुखार से पीड़ित हैं, जो फिर टाइफाइड में बदल गया। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के नेता को छह अप्रैल 2020 को सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मंत्री बनाया गया था। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, वह पृथक-वास में चले गए। देश में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और अभी तक कई नेता वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

17:59 (IST)16 Jun 2020
लॉकडाउन: निजी स्कूलों से फीस में राहत नहीं मिलने पर अभिभावक कर रहे हैं सरकारी स्कूलों की ओर रुख

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच नौकरी जाने या वेतन में कटौती के कारण वित्तीय संकट से जूझ रहे अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च में कटौती करने के लिए सरकारी स्कूलों की ओर रुख कर रहे हैं। अम्बाला में कई अभिभावकों का कहना है कि वे मोटी फीस जमा कराते रहे हैं लेकिन निजी स्कूल मौजूदा हालात में भी कोई खास रियायत देने को तैयार नहीं हैं। एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता ने कहा, ‘‘स्कूलों के बंद होने और सामान्य समय के मुकाबले कई खर्चों में कटौती के बावजूद निजी स्कूल फीस में कोई राहत नहीं दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात के मद्देनजर अनिश्चितता पैदा हो गई है और किसी को नहीं पता कि स्कूल कब खुलेंगे।