देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही अब एक बार फिर चर्चा चल रही है कि देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू हो सकता है। हालांकि कई राज्य इससे इंकार कर चुके हैं और तमिलनाडु में कुछ जिलों में फिर से लॉकडाउन का फैसला किया गया है। राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि अनलॉक 1.0 को लगभग दो सप्ताह बीत चुके हैं। यह समय हमें आगे की रणनीति बनाने में मददगार होगा। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से जमीनी हकीकत जानने के बाद आगे की तैयारियों का खाका तैयार किया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि – हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।
गौरतलब है कि लॉकडाउन फिर से लागू करने की चर्चा को लेकर दिल्ली के सीएम ने इनकार कर दिया था। सीएम केजरीवाल ने साफ कर दिया था कि लॉकडाउन को आगे जारी रखने की उनकी कोई योजना नहीं है। कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी कहा। उन्होंने कहा कि दोबारा लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है। लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए और सभी नियमों का सख्ती से पालना करना चाहिए।
बता दें कि देश में कोरोना महामारी से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 10,667 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 380 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है। इनमें से 1,53,178 एक्टिव केस हैं और 1,80,013 मरीज ठीक हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 9,900 हो गया है।।
देश में कोरोना संक्रमण से जुड़े हर अपडेट की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों से कहा कि वे भी उस मॉडल को अपनाएं जिसकी मदद से पंजाब ने संक्रमण को काफी हद तक काबू करने में सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोविड-19 के साथ जीना अब सामान्य बात हो गई है और लॉकडाउन अनिश्चितकाल तक लागू नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जीवन के साथ-साथ आजीविका बचाना भी जरूरी हो गया है। अप्रैल में वीडियो कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री ने भी यही बात कही थी।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का असर कम करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करे। साथ ही उन्होंने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अनिश्चितकाल तक लॉकडाउन लागू नहीं किया जा सकता। सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के दौरान सुझाव दिया कि देश की अर्थव्यवस्था और राज्य सरकारों पर कोरोना वायरस के प्रभाव से निपटने के लिए केंद्र और राज्यों की समन्वित कार्रवाई पर चर्चा करने एवं इस संबंध में योजना बनाने के लिए एक ऐसा समूह गठित किया जाए, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हों। प्रधानमंत्री इस संकट से निपटने के लिए प्रबंधन संबंधी रणनीतियों और हालात की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने और घर-घर निगरानी की रणनीति को लेकर पंजाब की प्रशंसा की।
घरेलू यात्रा से जुड़े अपने आदेश में दिल्ली सरकार ने संशोधन किया है।अब संवैधानिक और सरकारी काम से जुड़े अधिकारी और उनके स्टाफ मेम्बर्स जो आधिकारिक काम से दूसरे राज्य में यात्रा कर रहे हैं और उनको कोई लक्षण नहीं है, तो उन्हें 7 दिन के लिए होम क्वारन्टीन नहीं रहना होगा।
लखनऊ में व्यवसायियों के साथ संवाद में यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन के के बाद अनलॉक 1 में सभी आर्थिक गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं,व्यापक परिवर्तन भी देखने को मिले,कामगार और श्रमिक का एक बड़ा वर्ग लगभग 1करोड़ की जनसंख्या इधर से उधर हुई है।उसके कारण भी बहुत से समीकरण बदलने वाले हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि राज्य के चार जिलों में 19 जून से 30 जून तक फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा, और सिर्फ आवश्यक सेवाओं की ही इजाजत होगी। ये चार जिले चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपेट्टू और तिरुवल्लूर होंगे। यहां कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक विशेषज्ञ पैनल के साथ बैठक के बाद सीएम पलानीस्वामी ने यह फैसला किया है। पलानीस्वामी ने कहा कि 12 दिन की अवधि के दौरान, केवल आवश्यक सेवाओं को कुछ तय प्रतिबंधों के साथ अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित लॉकडाउन 19 से 30 जून तक लागू रहेगा और दोनों रविवार (21 और 28 जून) को पूर्ण बंद लागू किया जाएगा, जिनमें कोई भी छूट नहीं दी जाएगी।
मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अनलॉक 1.0 को दो सप्ताह बीत चुके हैं, इस समय का सबक भविष्य के लिए मददगार साबित होगा। आज मैं आप सभी से (मुख्यमंत्रियों) जमीनी हकीकत के बारे में जानूंगा जिससे भविष्य के लिए रणनीति बनाने में आसानी होगी।
मेरठ में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही प्रशासन ने 48 घंटे का सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। बता दें कि मेरठ में बीते 4 दिनों में 99 केस सामने आए हैं। इसके बाद प्रशासन ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यह फैसला किया है। इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी कर दिया जाएगा।
लद्दाख में सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद अब खबर आयी है कि पीएम मोदी की सीएम के साथ होने वाली बैठक में अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।
लॉकडाउन के दौरान देश में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। एक सर्वे के अनुसार, एक यूजर हर महीने 11 जीबी से ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल लॉकडाउन के दौरान अधिकतर लोग घर से काम कर रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के दौरान लोगों ने मनोरंजन के लिए कंटेट स्ट्रीमिंग, ई-लर्निंग, सोशल मीडिया आदि का भी जमकर इस्तेमाल किया है। जिसके चलते इंटरनेट की खपत बढ़ी है।
दिल्ली के साथ ही एनसीआर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि यूपी सरकार दिल्ली से सटे अपने इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर आदि में सख्ती बढ़ा सकती है। बता दें कि नोएडा में भी कोरोना के मामले 1000 के करीब हो चुके हैं।
ऐसी खबरें हैं कि पीएम मोदी सीएम के साथ बैठक में कंटेनमेंट जोन्स में घर-घर जाकर टेस्टिंग के निर्देश दे सकते हैं। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क और दूसरे जरुरी एहितातत को लेकर सख्ती बरती जा सकती है।
तमिलनाडु में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच वहां की सरकार ने सोमवार को चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में 19 जून से लेकर 30 जून तक पूर्ण लॉकडाउन करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं की ही मंजूरी होगी। एक विशेषज्ञ पैनल के सुझाव के बाद यह फैसला लिया गया है। सरकार की कोशिश है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जाए।
देशभर में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने या बढ़ते मामलों के बीच फिर से लॉकडाउन लागू करने के मुद्दे पर आज पीएम मोदी और विभिन्न सीएम के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत होगी। पीएम मोदी मंगलवार और बुधवार दो दिन विभिन्न सीएम और केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासकों के साथ बातचीत करेंगे।
तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक विशेषज्ञ पैनल के साथ बैठक के बाद तय हुआ कि चेन्नई और ग्रेटर चेन्नई पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कई क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू होंगे। ये क्षेत्र तिरुवल्लूर, चेंगलपेट और कांचीपुरम जिलों में पड़ते हैं।
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 44 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1715 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि कोरोना वायरस के 44 नए मामलों में 16 कोरबा जिले से हैं जबकि बिलासपुर और रायपुर से सात-सात, मुंगेली से चार, बलौदाबाजार से तीन, बलरामपुर, दुर्ग और कोण्डागांव से दो-दो तथा कोरिया जिले से एक मरीज शामिल हैं।
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के 26 और मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,845 हो गयी। अब तक, राज्य में कोरोना वायरस के कारण 24 लोगों की मौत हुई है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राज्य के 50 हजार सखी मंडलों को 75 करोड़ रुपए की राशि आॅनलाइन अंतरित की जिससे हर सखी मंडल को 15-15 हजार रुपए अनुदान के रूप में प्राप्त हुए। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस राशि से सखी मंडलों से जुड़े लगभग छह लाख ग्रामीण परिवारों को लाभ होगा। इससे उन्हें आजीविका को सशक्त करने का मौका मिलेगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को अधिकारियों को कोरोना वायरस से राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित गुड़गांव जिले में खाली पड़ी इमारतों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया ताकि जरूरत पड़ने पर कोविड-19 के मरीजों को पृथक रखने के लिए उनका इस्तेमाल हो सके।
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सभी दलों से मतभेद भुलाकर कोविड-19 से मिलकर निपटने को कहा, एलएनजेपी के स्वास्थ्यर्किमयों की सराहना की नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में सभी राजनीतिक दलों को अपने मतभेद भूलकर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हाथ मिलाना चाहिए। भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की।
तमिलनाडु में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक राज्य में कुल संख्या 42000 के पार पहुंच गई है। जिसमे 30000 से ज्यादा चेन्नई के है। हर दिन आंकड़ा 1500 से 2000 के पार पहुंच रहा है।
जम्मू और कश्मीर सरकार का कहना है कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के 57 नए मामले जम्मू से 28 और कश्मीर से 29 मिलाकर पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5098 हो गई। इसके अलावा आज कश्मीर डिवीजन से 3 मौतें रिपोर्ट होने के बाद मरने वालों की संख्या 62 हो गई है।
भारत सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाकर 653 और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या को बढ़ाकर 248 कर दिया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 7419 COVID19 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,69,797 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर बढ़कर 51.08% हो गई है।
भारत सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाकर 653 और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या को बढ़ाकर 248 कर दिया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 7419 COVID19 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,69,797 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर बढ़कर 51.08% हो गई है।
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अस्पताल में COVID19 के लिए तैयारियों की समीक्षा के बाद दिल्ली के LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि हमने अस्पताल में सुविधाओं के बारे में गृह मंत्री को विस्तार से बताया। वे हमारे काम से बहुत खुश थे और उन्होंने हमारे स्टाफ की सराहना की।
दिल्ली कांग्रेस चीफ अनिल चौधरी ने कहा “गृह मंत्री ने स्वीकार किया है कि टेस्टिंग का अधिकार सभी को होना चाहिए और सभी देशों में टेस्टिंग और ट्रेसिंग पॉलिसी के माध्यम से ही उपचार संभव है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि एक नई ट्रेसिंग पॉलिसी के तहत सभी को टेस्टिंग का अधिकार होगा।” उन्होने कहा “केजरीवाल ने कोरोना वरियर्स के परिजनों के लिए 1 करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान करने की घोषणा की थी। लेकिन वह मुआवजा अभी तक प्रदान नहीं किया गया है। हमने अनुरोध किया है कि मुआवजा तुरंत प्रदान किया जाए ताकि वे अपना मनोबल न खोएं।”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि के बावजूद दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है। केजरीवाल ने ट्वीट किया,”कई लोग अटकल लगा रहे हैं कि क्या दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की योजना बनाई जा रही है। ऐसी कोई योजना नहीं है।”
रुपाणी ने एक वक्तव्य में कहा, “एक जून से अनलॉक का पालन करते हुए सामान्य जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है। राज्य में व्यवसाय और व्यापार संबंधी गतिविधियां भी सामान्य होने लगी हैं। ऐसी स्थिति में पुनः लॉकडाउन लागू करने की राज्य सरकार की कोई योजना नहीं है।”